Today’s Current Affairs in Hindi | 19 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 19 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 19 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 19 मार्च को ‘इंटरनेशनल क्लाइंट डे मनाया जाता है।
  2. डीएचएल कनेक्टेडनेस इंडेक्स में भारत को ‘62वीं रैंक’ मिली है।
  3. ‘व्लादिमीर पुतिन’ 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं।
  4. प्रसिद्ध कन्नड़ संगीतकार ‘टी एम कृष्णा’ को प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  5. ‘तमिलिसाई सुंदरराजन’ ने तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है।
  6. ‘जयदीप हंसराज’ को ‘वन कोटक’ के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  7. प्रतिष्ठित आदिवासी नेता और बौद्ध भिक्षु ‘लामा लोबजैंग’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  8. पहली बार श्रीनगर में ‘फॉर्मूला-4′ कार रेस इवेंट शुरू हुआ है।
  9. अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है।
  10. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘लाडा मार्टिन मारबानियांग’ को कर्नाटक के बेलगावी जिले का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  11. हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘अनुराग सिंह ठाकुर’ ने पीबी-एसएचएबीडी और एक अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप लॉन्च की है।
  12. हाल ही में अमेरिका के विख्यात पियानोवादक ‘बायरन जेनिस’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  13. हाल ही में तमिलनाडु राज्य सरकार ‘पीएम श्री योजना’ लागू करने पर सहमत हुई है।
  14. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने हिमाचल प्रदेश में मिशन 414 अभियान’ शुरू किया है।
  15. हाल ही में भारतीय सेना की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अभ्यास लमितिये-2024‘ में भाग लेने के लिए सेशेल्स रवाना हुई है।

यह भी पढ़ें – 1998 में आज ही के दिन दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे अटल बिहारी वाजपेयी

19 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का खिताब किसने जीता है?

(A) गुजरात टाइटन्स
(B) यूपी वॉरियर्स
(C) दिल्ली कैपिटल्स
(D) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
उत्तर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2. भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे कहाँ खुला है?

(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) वाराणसी
उत्तर- नई दिल्ली

3. हाल ही में E-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) मोबाइल ऐप किसने लॉन्च की है?

(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) किरेन रिजिजू
(D) अर्जुन मुंडा 
उत्तर- अर्जुन मुंडा 

4. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह कौन बने हैं?

(A) दत्तात्रेय होसबाले
(B) मोहन भागवत
(C) डॉ. कृष्ण गोपाल
(D) सुरेश भैयाजी जोशी 
उत्तर- दत्तात्रेय होसबाले

5. भारत निर्वाचन आयोग की राष्ट्रीय दिव्यागंजन आइकन कौन बनी है?

(A) मनप्रीत सिंह
(B) शीतल देवी
(C) मोनिका शर्मा
(D) किरण कुमार
उत्तर- शीतल देवी

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 19 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*