यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं ।
- हाल ही में सकाईट्रैक्स द्वारा जारी दुनिया के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में ‘सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट’ टॉप पर रहा है।
- हाल ही में ‘मेघलाय’ राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेगी।
- हाल ही में दो दिवसीय SCO पर्यटन मंत्रियों की बैठक ‘लखनऊ’ में होने जा रही है।
- हाल ही में इंडियन रेलवे ने वर्ष 2030 तक ‘युद्ध– शून्य कार्बन’ उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा है।
- हाल ही में सेंट्रल बैंक के द्वारा गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 ‘शक्तिकांत दास’ को चुना गया है।
- हाल ही में ‘वर्ल्ड स्लीप डे’ 17 मार्च को मनाया गया है।
- हाल ही में ‘दलजीत सिंह’ ने भारत के सबसे वरिष्ठ सैन्य चिकित्सक व सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है।
- हाल ही में वर्ष 2027 तक फिर से ‘जियानी इनफेंटिनो’ को FIFA प्रसीडेंट के रूप में चुना गया है।
- हाल ही में Viacom18 ने ‘महेंद्र सिंह धोनी’ को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।
- हाल ही में ‘रवि चौधरी’ संयुक्त राज्य अमेरिका की वायु सेना के सहायक सचिव बने है।
- हाल ही में ‘दीपक मोहंती’ को PFRDA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में भारत और श्रीलंका ने नई दिल्ली में ‘जेफ्री बावा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में TCS के नए सीईओ के रूप में ‘के.कृतिवासन’ को नियुक्त किया है।
- हाल ही में हनीवेल ने ‘विमल कपूर’ को नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
- हाल ही में यूक्रेन को मिग-29 विमान देने वाला पहला NATO सदस्य ‘पोलैंड’ देश बना है।
- हाल ही में NASA ने ‘स्पेससूट’ की नई पीढ़ी का अनावरण किया है।
- हाल ही में ‘भूटान’ सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर हुआ है।
- हाल ही में स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक ‘सिक्किम’ राज्य में आयोजित की जाएंगी।
- हाल ही में भारत और लक्जर्म देश ने संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
- हाल ही में अमेरिका की सीनेट ने ‘मैकमोहन रेखा’ को अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता दी है।
- हाल ही में पहला मेघलाय ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ शिलांग में शुरू हुआ है।
- हाल ही में सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक असम के ‘गुवाहाटी’ क्षेत्र में प्रारंभ हुई है।
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘राजस्थान’ राज्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद की घोषणा की है।
- हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खाद्य और अतिथ्य मेला ‘AAHAR 2023’ दिल्ली में शुरू हुआ है।
- हाल ही में जियो सिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर ‘सूर्यकुमार यादव’ बने है।
18 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में तीन साल की पाबंदियों के बाद किस देश ने पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोली हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) थाईलैंड
(D) म्यांमार
उत्तर – (B) चीन
2. हाल ही में संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र’ कहां पर संपन्न हुई है?
(A) रांची
(B) नई दिल्ली
(C) जोधपुर
(D) मुंबई
उत्तर – (C) जोधपुर
3. हाल ही में शंघाई कोऑपरेशन (SCO) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की बैठक कहां आयोजित हुई है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
उत्तर – (A) नई दिल्ली
4. हाल ही में आयुष मंत्रालय कहां ‘योग महोत्सव 2023’ का आयोजन करेगा?
(A) पटना
(B) मैसूर
(C) कोकलता
(D) नई दिल्ली
उत्तर – (D) नई दिल्ली
5. स्विस फर्म IQAir की हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) चाड
(D) साउथ कोरिया
उत्तर – (C) चाड
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।