यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 16 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ (National Press Day 2024) मनाया जाता है।
- दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्तर गंभीर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 16 नवंबर की सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-AQI 404 दर्ज किया है।
- बिहार में, ‘एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप’ में आज यानी 16 नवंबर को भारत का सामना चीन से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
- श्रीलंका की ‘सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर’ ने संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है। बता दें कि वामपंथी गठबंधन ने 225 सदस्यीय सदन में 159 सीटें जीती हैं।
- प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का 16 नवंबर से तीन देशों का विदेश दौरा शुरू हो रहा है। यह दौरा 21 नवंबर को पूरा होगा।
- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 15 नवंबर की शाम ‘देव दीपावली’ (Dev Deepawali 2024) के अवसर पर विभिन्न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गए।
- भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने नेपाल से बांग्लादेश के लिए ‘भारतीय ग्रिड’ (GRID-INDIA) के प्रयोग से 40 मेगावाट तक की पहली बिजली पारेषण लाइन शुरू करने में सफलता हासिल की है।
- भारत ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे और आखिरी T-20 मैच में ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 135 रनों से हराया है।
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ‘पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024’ को 22 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित किया है। प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा दो दिनों के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।
- जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’ कर दिया गया है। अब इस चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा।
- अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के संचार प्रमुख पद के लिए ‘स्टीवन चेउंग’ (Steven Cheung) को नियुक्त किया है।
- पाकिस्तान में, ‘पंजाब सरकार’ ने धुंध की बिगड़ती स्थिति के कारण अगले सप्ताह तीन दिन के लिए लाहौर और मुल्तान में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है।
- ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) ने वर्ष-2023 में दुनियाभर में ‘खसरा’ के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दुनियाभर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
- हाल ही में क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने स्वास्थ्य मंत्री ‘विली बेरोज’ (Vili Beros) को भ्रष्टाचार के आरोप के कारण बर्खास्त कर दिया है।
- आंध्रप्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तनकारी पहल शुरू करने के लिए ‘IIT मद्रास’ के साथ आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
- 43वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) नई दिल्ली के भारत मंडपम में जारी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 15 नवंबर को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया है। इस वर्ष की थीम है ‘2047 में विकसित भारत’।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर बिहार के जमुई जिले में 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
यह भी पढ़ें – 2013 में आज ही के दिन महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को ‘भारत रत्न’ देने की हुई थी घोषणा
16 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. दिल्ली नगर निगम का नया मेयर किसे चुना गया है?
(A) महेश कुमार खींची
(B) किशन लाल
(C) राजेश सहगल
(D) अमित खोसला
उत्तर- महेश कुमार खींची
2. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे स्वास्थ्य सचिव के रूप में नामित किया है?
(A) पीट हेगसेथ
(B) डेनिस मंटुरोव
(C) रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
(D) विवेक रामास्वामी
उत्तर- रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
3. हाल ही में भारत के किस राज्य का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया है?
(A) उत्तराखंड
(B) झारखंड
(C) नागालैंड
(D) गोवा
उत्तर- झारखंड
4. प्रथम बोडोलैंड महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) शिलांग
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) रायपुर
उत्तर- नई दिल्ली
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?
(A) डोमिनिका
(B) हंगरी
(C) अजरबैजान
(D) युगांडा
उत्तर- डोमिनिका
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।