Today’s Current Affairs in Hindi | 14 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 14 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 14 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व मानक दिवस (World Standards Day) मनाया जाता है। 
  2. अमरीका-भारत रणनीतिक भागीदारी फोरम की मेजबानी में ‘वार्षिक इंडिया लीडरशिप शिखर सम्‍मेलन’ 14 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में आयोजित होगा।
  3. हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप की चौथी प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से दिल्‍ली के ‘मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम’ में शुरू होगी। 
  4. बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की ‘तान्या हेमंथ’ ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता है। 
  5. एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारत की शीर्ष महिला जोड़ी ‘अयहिका मुखर्जी’ और ‘सुतीर्था मुखर्जी’ ने कांस्य पदक जीता है। 
  6. ‘एल. सत्य श्रीनिवास’ को सरकारी ई मार्केटप्लेस (GeM) का सीईओ नियुक्त किया गया है।
  7. भारत का संसदीय प्रतिनिधिमंडल ‘अंतर-संसदीय संघ’ (IPU) की 149वीं बैठक में भाग लेने के लिए 13 अक्टूबर को जिनेवा पंहुचा है। 
  8. गृह मंत्रालय ने 24 अक्टूबर कोसंयुक्‍त राष्‍ट्र दिवस’ (United Nations Day 2024) के अवसर पर सभी महत्‍वपूर्ण भवनों के ऊपर राष्‍ट्रीय-ध्‍वज के साथ संयुक्‍त-राष्‍ट्र का ध्‍वज लगाने का आग्रह किया है।
  9. केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (HAL) को 14वें महारत्न के रूप में मंजूरी दी है। 
  10. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव’ 13 अक्टूबर से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शुरू हुआ है। 
  11. ‘हरियाणा’ में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होगा। 
  12. आकाशवाणी दरभंगा के प्रसिद्ध पूर्व रेडियो प्रस्‍तुतकर्ता और संगीतकार ‘इंद्रानंद सिंह झा’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  13. महिला T-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप-ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ‘भारत’ को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की की है।
  14. भारत ने तीसरे T-20 मैच में ‘बांग्‍लादेश’ को 133 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती ली है। 
  15. ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ (BCCI) ने 16 अक्तूबर से शुरू होने वाली भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। 

यह भी पढ़ें – 1965 में आज ही के दिन हुई थी धर्म परिवर्तन की सबसे बड़ी घटना

14 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय नौसेना के सेमिनार ‘स्वावलंबन 2024’ के तीसरे संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) बेंगलुरु 
(B) नासिक 
(C) गांधीनगर
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- नई दिल्ली 

2. सरस आजीविका मेला कहाँ शुरू हुआ है?

(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम 
(C) नोएडा  
(D) गाजियाबाद
उत्तर- गुरुग्राम 

3. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘पशु-संगरोध और प्रमाणन-सेवाओं’ का उद्घाटन किसने किया है?

(A) अमित शाह 
(B) नरेंद्र सिंह तोमर
(C) अनुराग ठाकुर  
(D) जॉर्ज कुरियन
उत्तर- जॉर्ज कुरियन

4. संयुक्त राष्ट्र महासभा की 47 सदस्यीय मानवाधिकार-परिषद के लिए कितने सदस्यों का चयन किया गया है?

(A) 15
(B) 16 
(C) 17 
(D) 18 
उत्तर- 18 

 5. किस टेनिस खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) रोजर फ़ेडरर
(D) पीट सम्प्रास
उत्तर- राफेल नडाल

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*