Today’s Current Affairs in Hindi | 14 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 14 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 14 जुलाई को बैस्टिल दिवस (Bastille Day) मनाया जाता है। 
  2. भारत इस वर्ष 20 से 24 नवंबर तक गोवा में पहले ‘विश्व ऑडियो विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा।
  3. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ‘डोनाल्ड ट्रम्प’ (Donald Trump) पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है। 
  4. लिथुआनिया के राष्ट्रपति ‘गितानस नौसेदा’ ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की है। 
  5. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘जेम्स एंडरसन’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के ‘मुंबई’ में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। 
  7. नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी वृद्धि ‘07%’ रहने का अनुमान लगाया है।
  8. भारतीय विक्टिमोलॉजी विशेषज्ञ ‘प्रोफेसर के. चोकलिंगम’ को वर्ल्ड सोसायटी ऑफ विक्टिमोलॉजी ने प्रतिष्ठित ‘हंस वॉन हेंटिंग पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
  9. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय 16 जुलाई 2024 को ‘राष्‍ट्रीय समुद्री और जलमार्ग परिवहन समिति’ की बैठक की मेजबानी करेगा।
  10. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ‘चिराग पासवान’ ने मुंबई में खाद्य एवं संबद्ध क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों के साथ गोलमेज वार्ता की अध्यक्षता की है। 

यह भी पढ़ें –  1927 में आज ही के दिन हवाई द्वीप में शुरू हुई थी विमान की पहली व्यावसायिक उड़ान

14 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे रोड का किस केंद्रीय मंत्री ने लोकार्पण किया है?

(A) अमित शाह 
(B) नितिन गडकरी
(C) अनुराग ठाकुर 
(D) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
उत्तर- नितिन गडकरी

2. जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में किसने कांस्य पदक जीता है?

(A) कैरी गैरिसन
(B) भव्‍या त्रिपाठी
(C) सबीरा हैरिस 
(D) सोफिया गोरी
उत्तर- सबीरा हैरिस

3. केंद्र सरकार ने किस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है?

(A) 15 जून 
(B) 25 जून 
(C) 03 जुलाई
(D) 17 जुलाई 
उत्तर- 25 जून  

4. किसानों को बागवानी में उन्नत प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने चार नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है?

(A) गुजरात 
(B) सिक्किम 
(C) झारखंड 
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- गुजरात 

5. यूपी आम महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) लखनऊ 
(B) वाराणसी 
(C) मेरठ   
(D) प्रयागराज
उत्तर- लखनऊ 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*