यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 10 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 10 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ (World Suicide Prevention Day) मनाया जाता है।
- ‘नेपाल’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) का पूर्ण सदस्य बनने वाला 101वां देश बन गया है।
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 10 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में ‘I4C’ के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह साइबर अपराध से रोकथाम के लिए प्रमुख पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।
- वस्तु और सेवा कर (GST) परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर ‘5 प्रतिशत’ करने का निर्णय लिया है।
- भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली में ‘वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024’ का आयोजन करेगा।
- गुजरात के सूरत शहर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024’ का खिताब दिया गया है।
- ‘दिल्ली सरकार’ ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” विषय पर किया जा रहा है।
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 09 सितंबर को ‘लाडली बहना योजना’ (MP Ladli Bahna Yojana) के अंतर्गत एक करोड़ उनतीस लाख महिलाओं के खातों में एक हजार 574 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 18 सितंबर तक गुजरात के गांधीनगर में ‘ग्लोबल नवीकरणीय ऊर्जा निवेदश सम्मेलन 2024’ और प्रदर्शनी के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
- चीन में ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट’ में 09 सितंबर को भारत ने जापान को 5-1 से हराया है।
- नेपाल के प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री ‘बीपी कोइराला’ (BP Koirala) की 111वीं जयंती 09 सितंबर को पूरे नेपाल में मनाई गई है।
यह भी पढ़ें – 1966 में आज ही के दिन पंजाब और हरियाणा के गठन को मिली थी मंजूरी
10 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(A) 25
(B) 29
(C) 32
(D) 35
उत्तर- 29
2. अमरीकी ओपन टेनिस में किसने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
(A) टेलर फ्रिज
(B) जेनिक सिनर
(C) मैक्स पर्सेल
(D) जॉर्डन थॉम्पसन
उत्तर- जेनिक सिनर
3. टाइम मैगजीन ने किसे प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में सबसे अधिक महत्वपूर्ण लोगों की सूची में शामिल किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) डॉ.डी.वाय. चंद्रचूड
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
उत्तर- अश्विनी वैष्णव
4. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय 9 और 10 सितंबर, 2024 को कहाँ राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन “चिंतन शिविर” आयोजित करेगा?
(A) आगरा
(B) गाजियाबाद
(C) मेरठ
(D) उन्नाव
उत्तर- आगरा
5. मुंबई समाचार की डॉक्यूमेंट्री ‘200 नॉट आउट’ का विमोचन किस केंद्रीय मंत्री ने किया है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) अनुप्रिया पटेल
(C) जीतन राम मांझी
(D) अमित शाह
उत्तर- अमित शाह
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।