यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 03 जून को दुनियाभर में ‘विश्व साइकिल दिवस‘ (World Bicycle Day) मनाया जाता है।
- UPI ने मई में 20.45 ट्रिलियन रुपये के ‘14.04 बिलियन’ लेनदेन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
- भारत के दिग्गज मुक्केबाज ‘अमित पंघाल’ ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
- मैक्सिकन CF पचुका ने मेजर लीग सॉकर के कोलंबस क्रू को 3-0 से हराकर छठी बार ‘CONCACAF चैंपियस कप’ अपने नाम किया है।
- ‘ताइवान एथलेटिक्स ओपन’ में भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता है।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा विश्व रैंकिंग में दस शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
- चीन के स्पेस मिशन चांग’ई-6 ने चंद्रमा के सबसे अंधेरे हिस्से में सफल लैंडिंग की है।
- ‘चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर’ ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।
- विदेश मंत्रालय ने ‘हर्ष कुमार जैन’ को फिलीपिंस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
- IRDAI ने ICICI प्रूडेंशियल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में ‘संदीप बत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें – 1947 में आज का दिन…जब ‘माउंटबेटन योजना’ के आधार पर हुआ भारत का बंटवारा
03 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. किस राज्य ने स्कूली पाठ्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) को शामिल किया है?
(A) सिक्किम
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा
उत्तर- केरल
2. हाल ही में मगुनी चरण कुंअर का निधन हो गया है, वे कौन थे?
(A) कठपुतली कलाकार
(B) साहित्यकार
(C) शिक्षाविद
(D) अर्थशास्त्री
उत्तर- कठपुतली कलाकार
3. स्टील इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कहाँ 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) अहमदाबाद
(D) रांची
उत्तर- रांची
4. कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद के कमांडेंट का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(A) हर्ष छिब्बर
(B) दलजीत चौधरी
(C) अमित गुप्ता
(D) सोहन आनंद
उत्तर- हर्ष छिब्बर
5. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसे लोकपाल का सचिव नियुक्त किया है?
(A) राकेश रंजन
(B) प्रदीप कुमार त्रिपाठी
(C) मनोज शर्मा
(D) विमल जैन
उत्तर- प्रदीप कुमार त्रिपाठी
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।