SSC Exam Calendar 2023-2024: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन और कब होगी परीक्षा, SSC के कैलेंडर से जानें यहां पूरा शेड्यूल

2 minute read
SSC Exam calendar 2023-2024
SSC Exam calendar 2023-2024

SSC Exam Calendar 2023-2024: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न विभागों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के ssc exam calendar जारी किए हैं। जिसमें आगामी परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी है। 

जिसमें आयोग द्वारा एग्जाम की तारीखों के साथ ही आवेदन प्रक्रिया के शुरू होने और अंतिम तिथियों की भी जानकारी दी है। Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’,  Junior Hindi Translator, Delhi Police  Constable, Multi-Tasking Staff (Civilian) और Central Secretariat Assistants’ Grade अन्य परीक्षाओं की तारीखों को जारी किया है।

SSC Calendar 2023 -2024 के तहत एक वर्ष में होगी कितनी परीक्षाएं?

आपको बता दें की SSC Calendar 2023 -2024 के तहत एक वर्ष आयोग द्वारा 21 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कुछ परीक्षाएं आयोग द्वारा आयोजित हो चुके हैं, तो कुछ आयोजित होनी है. जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और SSC की परीक्षाओं के लिए इच्छुक हैं, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in या इस ब्लॉग के जरिए SSC Calendar 2023 -2024 को चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अगर आप कर रहे हैं SSC Exam 2023 की तैयारी, तो जरूर पढ़ें ये Topper Interview

क्र.सं. परीक्षा का नामटियर/फेज (Tier/Phase)विज्ञापन की तारीख (Date of Advt)अंतिम तिथि (Closing date)परीक्षा का महीना(Month of Exam)
1.संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा,2023 (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination,2023)टियर -1 (सीबीई) (Tier-I (CBE)*09 मई, 2023 (मंगलवार)08 जून 2023 (गुरुवार)अगस्त, 2023 
2.मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी)एवं सीबीएन) परीक्षा-2023 (Multi Tasking (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination-2023)टियर -1 (सीबीई) (Tier-I (CBE)*14 जून, 2023 (बुधवार)14 जुलाई, 2023 (शुक्रवार)सितम्बर, 2023 
3. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस में उप-निरीक्षकबल परीक्षा, 2023 (Sub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2023)टियर -1 (सीबीई) (Tier-I (CBE)*20 जुलाई, 2023 (गुरुवार)13 अगस्त, 2023 (रविवार )ओक्टुबर, 2023 
4. कनिष्ठ अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा 2023 (Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2023)पेपर- I (सीबीई)*26-जुलाई-2023 (बुधवार)
16-अगस्त-2023 (बुधवार)अक्टूबर-2023
5. स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2023 (Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2023)सीबीई* (CBE)*02-अगस्त-2023 (बुधवार)23-अगस्त-2023 (बुधवार)अक्टूबर-नवंबर, 2023
6. जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठहिंदी अनुवादक परीक्षा, 2023 (Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2023)पेपर- I (सीबीई) (Paper-I (CBE)*)22-अगस्त-2023 (मंगलवार)12-सितंबर-2023 (मंगलवार)अक्टूबर-नवंबर, 2023
7. दिल्ली पुलिस परीक्षा में 13 कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष/महिला (Constable (Executive) Male/Female in Delhi Police Examination)पेपर- I (सीबीई) (Paper-I (CBE)*01-सितंबर-2023 (शुक्रवार)30-सितंबर-2023 (शनिवार)नवंबर-दिसंबर, 2023
8. दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2023 में 14 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (सिविलियन) (Multi-Tasking Staff (Civilian) in Delhi Police Examination, 2023)पेपर- I (सीबीई)* (Paper-I (CBE)*10-अक्टूबर-2023 (मंगलवार)31-अक्टूबर-2023 (मंगलवार)दिसंबर, 2023-जनवरी, 2024
9. ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019 (Grade ‘C’ Stenographer Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2019)पेपर- I (सीबीई)* (Paper-I (CBE)*01-सितंबर-2023 (शुक्रवार)22-सितंबर-2023 (शुक्रवार)फरवरी-मार्च, 2024
10. एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2019 (SSA/ UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2019)पेपर- I (सीबीई)* Paper-I (CBE)*08-सितंबर-2023 (शुक्रवार)29-सितंबर-2023 (शुक्रवार)फरवरी-मार्च, 2024
11. ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा-2020-2022 (Grade ‘C’ Stenographer Limited Departmental Competitive Examination-2020-2022)पेपर- I (सीबीई)* (Paper-I (CBE)*15-सितंबर-2023 (शुक्रवार)09-अक्टूबर-2023 (सोमवार)फरवरी-मार्च, 2024
12. जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा-2019-2020 (JSA/LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination-2019-2020)पेपर- I (सीबीई)22-सितंबर-2023 (शुक्रवार)13-अक्टूबर-2023 (शुक्रवार)फरवरी-मार्च, 2024
13. केंद्रीय सचिवालय सहायक ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2018-2022 (Central Secretariat Assistants’ Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2018-2022)पेपर- I (सीबीई)* 29-सितंबर-2023 (शुक्रवार)20-अक्टूबर-2023 (शुक्रवार)फरवरी-मार्च, 2024
14. जेएसए/एलडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2021-2022 (JSA/LDC Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2021-2022)पेपर- I (सीबीई)*06-अक्टूबर-2023 (शुक्रवार)27-अक्टूबर-2023 (शुक्रवार)फरवरी-मार्च, 2024
15. एसएसए/यूडीसी ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020-2022 (SSA/UDC Grade Limited Departmental Competitive Examination, 2020-2022)पेपर- I (सीबीई)*13-अक्टूबर-2023 (शुक्रवार)02-नवंबर-2023 (गुरुवार)फरवरी-मार्च, 2024

SSC Exam Calendar 2023-2024 Notification PDF Link Download

SSC ने हाल ही में जारी की Sarkari Job Notification 2023

SSC Stenographer: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 1,000 से ज्यादा पद खाली

SSC Steno Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर SSC Stenographer Exam के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस SSC Stenographer Exam 2023 के तहत Grade C & D के 1,200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

SSC CPO SI Online Form 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली CPO SI पदों पर भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

SSC CPO SI Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सीपीओ एसआई के पद पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वे इस ब्लॉग में नीचे दिए गई वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 15, अगस्त 2023 है। आवेदन की प्रक्रिया और पदों की जानकारी इस ब्लॉग को आगे पढ़ें।

Sarkari Naukari: SSC MTS, Havaldar के 1558 पदों पर हो रही हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

SSC MTS, Havaldar Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN ) एग्जाम, 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें की,  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आज से ही आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 1558 पदों को भरा जायेगा, जिसमें से 1198 MTS के लिए और 360 पद CBIC और CBN  में हवलदार के लिए हैं।

आशा है आपको ssc exam calendar 2023-2024 भर्ती के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए Leverage Edu साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*