ऋतु का बहुवचन | Ritu Ka Bahuvachan क्या है? इसके साथ जानिए अन्य महत्वपूर्ण बहुवचन

1 minute read
ऋतु का बहुवचन

ऋतु का बहुवचन ऋतुएँ होता है। Ritu Ka Bahuvachan छोटी कक्षा से लेकर प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछा जाता है। संज्ञा के जिस रुप से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी, पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध होता है या पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं इसलिए जब एक ऋतु की बात होगी उसे ऋतु कहेंगे और जब एक से अधिक ऋतु की बात होगी अर्थात Ritu Ka Bahuvachan तो वह ऋतुएँ होगा। इस ब्लॉग में आप Ritu Ka Bahuvachan, प्रैक्टिस के लिए क्विज और अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन की लिस्ट पायेंगें। 

ऋतु का बहुवचन क्या होता है?

ऋतु का बहुवचनऋतुएँ

वचन किसे कहते हैं?

संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे वचन कहते हैं। वचन दो प्रकार के होते हैं : 

  1. एकवचन 
  2. बहुवचन 

ऋतु के बहुवचन पर क्विज

1. निम्नलिखित में से ऋतु का बहुवचन क्या है?

a) ऋतुएँ
b) ऋतु
c) ऋतुओ

उत्तर- a) ऋतुएँ

2. ऋतु कौनसा वचन है?

a) एकवचन
b) बहुवचन
c) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- a) एकवचन

3. ऋतुएँ कौनसा वचन है?

a) एकवचन
b) बहुवचन
c) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-b) बहुवचन

अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन 

अक्सर पूछे जानें वाले वचन की लिस्ट नीचे दी गई है : 

एकवचनबहुवचन
नीतिनीतियाँ
नारीनारियाँ
नदीनदियाँ
टोपीटोपियाँ
सखीसखियाँ
कविताकविताएँ
लतालताएँ
आशाआशाएँ
पत्रिकापत्रिकाएँ
मातामाताएँ
कामनाकामनाएँ
कथाकथाएँ
बातबातें
रातरातें
आँखआँखें
सड़कसड़कें
गायगायें
पुस्तकपुस्तकें
चप्पलचप्पलें
झीलझीलें
किताबकिताबें
रिश्तारिश्ते
कलीकलियाँ
कलमकलमें
लड़कीलड़कियाँ
लड़कालड़के
कहानीकहानियाँ
कथाकथाएँ
कविताकविताएँ
मैदानमैदान
गुड़ियागुड़ियाँ
गतिगतियाँ
शाखाशाखाएँ
विद्याविद्याएँ
गऊगउएँ
खिड़कीखिड़कियाँ
पत्रिकापत्रिकाएँ
घोड़ाघोड़े
गधागधे
साइकिलसाइकिलें
पपीतापपीते
लठियालुठियाँ
घड़ीघड़ियाँ
दीवारदीवारें
विद्यार्थीविद्यार्थीगण
महलमहल
लुटियालुटियाँ
नालीनालियाँ
सपेरासपेरे

संबंधित आर्टिकल

चिड़िया का बहुवचनघोड़ा का बहुवचन
समिति का बहुवचनराजा का बहुवचन
साधू का बहुवचननीति का बहुवचन
मछली का बहुवचनगुड़िया का बहुवचन

उम्मीद है, Ritu Ka Bahuvachan के बारे में आप जान गए होंगे। अन्य शब्दों के बहुवचन जानने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*