Purushvachak Sarvanam: पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

1 minute read
Purushvachak Sarvanam

Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain: प्रिय विद्यार्थियों हिंदी व्याकरण में सर्वनाम के छह भेद होते हैं, जिनमें से एक भेद पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam) भी है। बताना चाहेंगे स्कूली परीक्षाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वनाम से संबंधित प्रश्न अकसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस लेख में पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं और पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण को बहुत सरल और क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है। 

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण – Purushvachak Sarvanam Ki Paribhasha

जो सर्वनाम किसी पुरुष के लिए प्रयोग में आता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- मैं, तुम, वह। ध्यान दें कि इन सर्वनामों का उपयोग उस व्यक्ति या समूह के बारे में बात करने के लिए किया जाता है, जिनका लिंग पुरुष होता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण;-

  • वह स्कूल जा रहा है। (यहाँ “वह” पुरुषवाचक सर्वनाम है)
  • तुम मुझे कल मिलो। (यहाँ “तुम” भी पुरुषवाचक सर्वनाम है, अगर संदर्भ में पुरुष है)
  • तुम बहुत अच्छे हो। (यहाँ “तुम” पुरुषवाचक सर्वनाम है)
  • वह बहुत दूर रहता है। (यहाँ “वह” पुरुषवाचक सर्वनाम है)
  • तुम मुझे कल फोन करोगे। (यहाँ “तुम” पुरुषवाचक सर्वनाम है)

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं;-

  1. उत्तर पुरुष – बात कहने वाले को उत्तम पुरुष कहते हैं; जैसे मैं, हम। 
  2. मध्यम पुरुष – जिससे बात कही जाए, वह मध्यम पुरुष है; जैसे – तू, तुम, आप। 
  3. अन्य पुरुष – जिसके संबंध में बात कही गई हो, वह अन्य पुरुष है; जैसे – वह यह, वे, ये। 

बताना चाहेंगे बहुवचन के लिए ‘तुम’, ‘आप’, ‘वे’, ‘ये’ का प्रयोग आदरसूचक एकवचन के रूप में होता है, इसलिए ‘आप’, ‘वे’, ‘ये’ के साथ ‘लोग’ शब्द लगा दिया जाता है। कुछ लोग ‘हम’ के साथ ‘लोग’ लगा देते हैं, जो कि सही नहीं है; जैसे-        

  • आप लोग भोजन कीजिए। 
  • वे लोग चले गए। 
  • तुम लोग कहाँ थे। 
  • आपने आज क्या किया?
  • हम लोग अभी स्कूल आए हैं। 

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण

पुरुषवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण इस प्रकार हैं;-

  1. वह आदमी बहुत मेहनती है।
  2. तुम मेरे अच्छे दोस्त हो।
  3. मैं कल तुम्हारे पास आऊँगा।
  4. वह लड़का किताबों से बहुत प्यार करता है।
  5. वे मेरे सहकर्मी हैं।
  6. मैं फिल्म देखना चाहता हूँ।
  7. यह लड़का बहुत समझदार है।
  8. मैं खाना खाना चाहता हूँ।
  9. मैं कार्यालय में बहुत व्यस्त हूँ। 
  10. मैं तुम्हें जाने से रोक नहीं सकता।

FAQs

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?

किसी वाक्य में जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले (उत्तम पुरुष), सुनने वाले (मध्यम पुरुष) अथवा अन्य किसी व्यक्ति (अन्य पुरुष) के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम का उपयोग कैसे किया जाता है?

पुरुषवाचक सर्वनाम का उपयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के लिए किया जाता है, जो पुरुषलिंग में होते हैं। जैसे “वह घर जा रहा है।”

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण क्या हैं?

पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत मैं, तुम, वह आदि सर्वनाम शब्द आते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम की क्या भूमिका होती है?

पुरुषवाचक सर्वनाम का मुख्य उद्देश्य वाक्य में व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानकारी देना होता है, बिना बार-बार किसी के नाम का उपयोग किए।

पुरुषवाचक सर्वनाम का बहुवचन रूप क्या होता है?

बहुवचन में पुरुषवाचक सर्वनाम के रूप में ‘वे’ या ‘वे लोग’ का प्रयोग किया जाता है, जैसे “वे स्कूल जा रहे हैं।”

आशा है कि आपको इस लेख में पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं और पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Purushvachak Sarvanam Kise Kahate Hain) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही हिंदी व्याकरण, इंग्लिश व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*