PSEB Date Sheet 2024 Class 12 : 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, 13 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं 

1 minute read
PSEB Date Sheet 2024 Class 12

PSEB Date Sheet 2024 Class 12 : पंजाब बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। वो कैंडिडेट जो इस एग्जाम में भाग लने वाले हैं वे अपने एग्जाम की डेट्स को इस ब्लॉग के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही इस ब्लॉग में छात्रों की सहूलियत के लिए एग्जाम सिलेबस भी दिया गया है।

PSEB 12th बोर्ड एग्जाम की तिथियां

परीक्षा का नामपरीक्षा की तिथि 
पीएसईबी 12th बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024

PSEB Board Time Table Class 12 यहां देखें

पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल की पूरी जानकारी नीचे दिए गए लेबल से ले सकते हैं-

परीक्षा की तिथिपरीक्षा का विषय
13 फ़रवरी 2024गृह विज्ञान (Home Science )
14 फ़रवरी 2024समाज शास्त्र (Sociology )
फरवरी 15,2024सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास और संस्कृति (General Punjabi and Punjab History &Culture )
16 फ़रवरी 2024धर्म (Religion)
17 फ़रवरी 2024लोक प्रशासन (Public Administration)
19 फ़रवरी 2024कला का इतिहास और प्रशंसा (History and appreciation of arts)
20 फ़रवरी 2024गुरमत संगीत (Gurmat Sangeet)
21 फ़रवरी 2024कृषि (Agriculture )
22 फ़रवरी 2024राजनीति विज्ञान, भौतिकी (Political science, Physics)
23 फ़रवरी 2024भूगोल (Geography )
26 फ़रवरी 2024कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Application)
27 फ़रवरी 2024सामान्य अंग्रेजी (General English)
28 फ़रवरी 2024मनोविज्ञान (Psychology )
29 फरवरी 2024अकाउंटेंसी -II (Accountancy -II)
1 मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
2 मार्च 2024संगीत (तबला), ई-बिजनेस के मूल सिद्धांत (Music (Tabla ), Fundamentals of E -Business)
4 मार्च 2024शारीरिक शिक्षा एवं खेल (Physical Education &Sports)
5 मार्च 2024मीडिया अध्ययन, जीव विज्ञान (Media studies, Biology)
6 मार्च 2024इतिहास (History)
7 मार्च 2024नृत्य (Dance)
11 मार्च 2024संगीत वाद्य (Music Instrumental)
12 मार्च 2024संगीत (स्वर) (Music (Vocal)
मार्च 13,2024पंजाबी इलेक्टिव, हिंदी इलेक्टिव, अंग्रेजी इलेक्टिव, उर्दू (Punjabi Elective, Hindi Elective, English Elective, Urdu)
14 मार्च 2024अर्थशास्त्र (Economics)
15 मार्च 2024अंक शास्त्र (Mathematics)
16 मार्च 2024रक्षा अध्ययन (Defence Studies)
18 मार्च 2024संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन (Sanskrit, French, German)
19 मार्च 2024दर्शनशास्त्र, रसायन शास्त्र (Philosophy, Chemistry)
20 मार्च 2024राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps)
21 मार्च 2024बिजनेस स्टडीज- II (Business Studies- II)
27 मार्च 2024एनएसक्यूएफ विषय – प्राचून / ऑटोमोबाइल / हेल्थकेयर / सूचना प्रौद्योगिकी / व्यक्तिगत सुरक्षा / स्वास्थ्य कल्याण / यात्रा और पर्यटन / शारीरिक शिक्षा और खेल / कृषि / परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग / निर्माण / नलसाजी / बिजली (NSQF Subjects -Prachoon /Automobiles /Healthcare /Information Technology /Personal Security /Health Wellness /Travel &Tourism /Physical Education and Sports /Agriculture /Apparel ,made -ups and Home Furnishing /Construction /Plumbing /Power)
28 मार्च 2024पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
30 मार्च 2024वेलकम लाइफ (Welcome Life)

PSEB Board 12th Exam Syllabus 2024

हम आपको पीएसईबी एग्जाम में सफलता पाने के लिए आपको सबसे पहले परीक्षा में आने वाले सिलेबस को जरूर देख लेना चाहिए। जिससे आप साथ अपने एग्जाम की तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं।

परीक्षा का नामसिलेबस डॉयरेक्ट लिंक 
पीएसईबी 12th बोर्ड परीक्षायहां क्लिक करें।

उम्मीद है आपको PSEB Date Sheet 2024 Class 12 से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट बोर्ड एग्जाम अपडेट की जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*