PSEB 10th Toppers List 2024 : अदिति ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, अलीशा और करमनप्रीत कौर भी रहीं 10वीं बोर्ड की टॉपर

1 minute read
PSEB 10th Toppers List 2024

PSEB 10th Toppers List 2024 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने रिजल्ट के साथ मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट को जारी कर दिया गया है। लुधियाना की अदिति ने PSEB मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में 650/650 सबसे ज्यादा अंक हासिल करके उनका 97.2 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत रहा।

जो छात्र वार्षिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पंजाब बोर्ड टॉपर्स 2024 के साथ ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। PSEB 10th Toppers List 2024 में उन स्टूडेंट्स के नाम, अंक और रैंक शामिल हैं जिन्होंने पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 में उच्च अंक प्राप्त किए हैं।

PSEB Punjab Board 10th Toppers List 2024

PSEB 10वीं टॉपर्स सूची 2024 जिसमें स्टूडेंट्स के नाम, रैंक और प्राप्त अंकों भी शामिल है चलिए डालते है इस पर एक नज़र। 

पदपीएसईबी 10वीं टॉपर्स के नामकुल अंक/प्रतिशत
1अदिति650/650
2अलीशा645/650
3करमनप्रीत कौर645/650

शहरी और ग्रामीण पास प्रतिशत क्या रहा

स्थानकुल स्टूडेंट्सकितने स्टूडेंट्स हुए पासपास रेट (%)
शहरी97,58694,27096.6
ग्रामीण183,512179,07897.58

PSEB 10th Toppers List 2024: पंजाब बोर्ड क्लास 10वीं एग्जाम में लड़कियों ने टॉप तीन में रहे हैं-

पंजाब बोर्ड 10वीं एग्जाम में लुधियाना की अदिति और अलीशा शर्मा ने टॉप किया। अमृतसर की करमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं। लड़कियों का पास रेट 98.11%, लड़कों का 96.47% रहा। शहरी उत्तीर्ण दर 96.60%, ग्रामीण 97.58%। अमृतसर का पास रेट सबसे अधिक रहा।

रैंक 1 – अदिति (650 अंक 100 प्रतिशत) तेजा सिंह इंडिपेंडेंट मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला पुरी, (लुधियाना)

रैंक 2 – अलीशा शर्मा (645 अंक, 99.23 प्रतिशत) तेजा सिंह इंडिपेंडेंट मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला पुरी, (लुधियाना)

रैंक 3 – करमनप्रीत कौर (645 अंक, 99.23 प्रतिशत) अंबर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवां तनेल, तेह बाबा बकाला (अमृतसर)

उम्मीद है आप सभी को PSEB 10th Toppers List 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*