Present Perfect Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज

2 minute read
Present Perfect Tense in Hindi

टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सिखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tens, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम present perfect tense in Hindi नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Present Perfect Tense in Hindi क्या हैं?

यह टेंस एक प्रकार से भूतकाल और वर्तमान काल का मिश्रण है। यह इस बात को दर्शाता है कि कोई घटना हल ही में घटित हुई है। Present Perfect Tense in Hindi के वाक्यों का अंत चुका है, चुकी है, चूका हूँ, चुकी हूँ, या है, ई है, ये है, दा है, दी है, दे है इत्यादि शब्दों से होता हैं।

Present Perfect Tense in Hindi के उदाहरण

Present Perfect Tense के उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं:

  • राम स्कूल जा चूका है।
    Ram has gone to school.
  • रश्मि गाना गा चुकी है।
    Rashmi has sung the song.
  • वह आम खा चूका है।
    He has eaten mangoes.
  • रमेश बाजार जा चूका है।
    Ramesh has gone to the market.
  • रेशमा डांस कर चुकी है।
    Reshma has danced.

Present Perfect Tense in Hindi में क्रिया (Verb)

Present Perfect Tense in Hindi में वर्ब (Verb) की थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: gone, eaten, written, sung, taught, sold, washed आदि।

  • Ramesh has gone to school.
  • He has completed his work.
  • Ankita has already washed her clothes.
  • Devang has read the Geeta.
  • Swati has decorated her room.
  • Neeraj has sold his mobile.
  • I have bought a new mobile.
  • Shubham has bought a new dress.

Helping Werb

Present Perfect Tense in Hindi में has/have helping verb का प्रयोग किया जाता है।

  • Singular subject या Singular Nouns के साथ (He, She, It और Name) ‘Has’ का प्रयोग होता है।
  • Plural Subject और Plural Nouns के साथ (I, We, You, They) ‘Have’ का प्रयोग होता है।
  • निश्चित समय के लिए ‘since’ और अनिश्चित समय के लिए ‘for’ का प्रयोग किया जाता है।

Since

  • Since morning
  • Since evening
  • Since March
  • Since 1995
  • Since 1 January
  • Since Monday

For

  • For 2 hour
  • For a year
  • For a week
  • For many days
  • For a long time
  • For 10 months

यह भी पढ़ें: Present Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज

Present Perfect Tense in Hindi के वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Present Perfect Tense in Hindi की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

  • Subject+has/have+V3
  • Subject+has/have+V3+Object.
  • Subject+has/have+not+V3+Object.
  • Has/Have+Subject+(not)+V3+Object?
  • WH Word+has/have+Subject+(not)+V3+Object?

Note:
W.H.: What,Why,When,Where,Who,Whom,How.
V3: Verb की थर्ड फॉर्म

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Present Perfect Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

उम्मीद है आपको Present Perfect Tense in Hindi का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*