प्राण फूंकना मुहावरे का अर्थ (Pran Phoonkna Muhavare Ka Arth) ‘जीवन प्रदान करना’ होता है। जब किसी व्यक्ति या वस्तु को पुनर्जीवित करने या उसमें नई ऊर्जा भरने की बात की जाती है, तो उस स्थिति को हम कहते हैं प्राण फूंकना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
प्राण फूंकना मुहावरे का अर्थ क्या है?
प्राण फूंकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Pran Phoonkna Muhavare Ka Arth) जीवन प्रदान करना होता है।
प्राण फूंकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
प्राण फूंकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Pran Phoonkna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- डॉक्टर ने मुकेश की बीमारी का समय पर उपचार करके उसमें प्राण फूंकने का काम किया।
- सौरभ की बातों ने टीम के हर सदस्य के हौसलों में प्राण फूंक दिए और सभी को प्रेरित करने का काम किया।
- शिक्षक ने कक्षा के सभी छात्रों की निराशा को दूर कर उनमें प्राण फूंकने के अपने संकल्प को सिद्ध किया।
- पंकज एक ऐसा कलाकार है जिसने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों में प्राण फूंक दिए।
- माधव के नए कोच ने टीम के खिलाड़ियों में प्राण फूंक कर उन्हें जीत के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको प्राण फूंकना मुहावरे का अर्थ (Pran Phoonkna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।