CG PPHT Exam Date 2024: 13 जून को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
PPHT Exam Date 2024

CG PPHT Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 13 जून को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। CG PPHT के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चली थी। इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। CG PPHT की फुलफॉर्म छत्तीसगढ़ – प्रीलिम्स फार्मेसी टेस्ट होती है।

CG PPHT Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
CG PPHT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया4 मार्च 2024
CG PPHT के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट7 अप्रैल 2024
CG PPHT फॉर्म करेक्शन8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024
CG PPHT Exam Date 202413 जून 2024
CG PPHT रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (29 May) : स्कूल असेंबली के लिए 29 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CG PPHT एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CG PPHT एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘Admit card’ सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपनी रजिस्ट्रेशन ID, जन्मतिथि और CG PPHT एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए कोड को सावधानी से भरें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड पर लिखी डिटेल्स को अच्छे से जांचें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (28 May) : स्कूल असेंबली के लिए 28 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

CG PPHT के लिए एग्जाम पैटर्न

CG PPHT के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पर्टिक्युलर्सडिटेल्स
एग्जाम का नामछत्तीसगढ़ – प्रीलिम्स फार्मेसी टेस्ट (CG PPHT)
एग्जाम मोडऑफलाइन
एग्जाम ड्यूरेशन3 घंटे 15 मिनट (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
क्वेश्चन टाइपऑब्जेक्टिव टाइप
सब्जेक्ट्सफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथ्स/बायोटेक्नोलॉजी
Marking schemeहर सही उत्तर के लिए 1 मार्क

उम्मीद है कि PPHT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*