Physics Project for Class 12 in H indi: जानिए फ़िज़िक्स प्रोजेक्ट की लिस्ट

4 minute read
physics project for class 12 in hindi

कक्षा 12 स्कूल लेवल की सबसे बड़ी क्लास होती है। इसमें अच्छे अंक लाना बहुत ही ज़रूरी होता है। इसी के आधार पर आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है। आप अगर बाहरवीं में अच्छा स्कोर करते हैं तो आपको एक नामी गिरामी कॉलेज में दाखिला लेने में कोई परेशानी नहीं होती है। आपका नाम आसानी से मेरिट लिस्ट में आ जाता है। कुछ संस्थानों ने तो अपने यहाँ एण्ट्रेंस एग्जाम के लिए भी अंकों की सीमा तय कर रखी है। उससे कम मार्क्स होने पर आप उस एंट्रेंस एग्जाम में बैठ भी नहीं सकते हैं। अगर आपको कक्षा 12 में अच्छे मार्क्स लाने हैं तो आपको थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल पर भी पूरा ध्यान देना होगा। सीबीएसई ने बोर्ड एग्ज़ाम में फ़िज़िक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए 30 मार्क्स प्रति विषय निर्धारित किए हैं। इसलिए इस बार बाहरवीं में आपको प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस ब्लॉग में physics project for class 12 in hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। 

फ़िज़िक्स क्या है? 

फिजिक्स साइंस की ही एक ब्रांच है। फ़िज़िक्स एक ऊर्जा से संबन्धित विषय है। इसमें ऊर्जा के रूपान्तरण और उसके द्रव्य सम्बन्धों की विवेचना शामिल होती है। इसके अंतर्गत प्राकृत जगत और उसकी आंतरिक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है। फ़िज़िक्स विज्ञान का प्रमुख विभाग है। इसके सिद्धान्त विज्ञान के प्रत्येक अंग में माने जाते हैं और लागू भी होते हैं। साइंस की दूसरी ब्रांच या तो सीधे सीधे फ़िज़िक्स पर आधारित होती हैं या इसके तथ्यों को उन ब्रांच के मूल सिद्धांतों से जोड़कर देखा जाता है। physics project for class 12 in hindi इस ब्लॉग में फ़िज़िक्स से जुड़ी बहुत सी जानकारियाँ दी गई हैं। 

कक्षा 12 के लिए फ़िज़िक्स प्रोजेक्ट डिटेल्स 

physics project for class 12 in hindi बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट के इस बार सीबीएसई में पूरे 30 अंक रखे गए हैं। इसलिए छात्रों को प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नीचे कक्षा physics project for class 12 in hindi  से संबन्धित बातें टेबल में दी जा रही हैं : 

समय 3 घंटे 
अंक 30 
प्रत्येक खंड से 2 प्रयोग 7+7 
प्रैक्टिकल रिकॉर्ड (एक्सपरिमेंट एंड एक्टिविटीज़) 5 अंक 
किसी भी सेक्शन से एक एक्टिविटी 3 अंक 
इंवेस्टिगेटरी प्रोजेक्ट 3 अंक 
वाइवा 5 अंक 
कुल 30 अंक 

कक्षा 12 के लिए फिजिक्स प्रोजेक्ट सैंपल 

क्लास 12 के लिए CBSE फिजिक्स प्रोजेक्ट सैंपल नीचे दिए गए हैं, जिनसे आपको मदद मिल सकती हैं:

Electric Car 

Making an electric car for your Physics project for class 12th will set you apart from your classmates. It is easy to make and fascinating to see it work which makes it a perfect option for a project. The electric car works on a simple principle where the transmission of force from the motor to a wheel is carried through two gears and the use of rubber bands is made which act as a belt. You will get to explore various concepts of physics like Aerodynamics, Conversion of Energy, and electric circuits besides design while working on the project. 

Materials Required: A Plastic Board for Car Chassis; 4 Wheels; 4 Tire Rings; Battery Holder; Battery; Motor Mount; Electric Motor; Rubber Bands; Transmission Pulley; Screws; Paper Clips; Straw.

Electric Motor

Electric Motor is one of the most common and basic projects that you can think of. Though the concepts involved in the motor are complex but making an electric motor is relatively easy. With just a requirement of a coil of wire, a magnet, and a power source, it is a preferred choice for your Physics Project for Class 12 if you have limited time. 

Materials Required: Insulated Wire; Battery; Small Circular Magnet; Electric Tape; Modelling Clay; 2 Metal Sewing Needles; Knife.

Visual Doppler

Aim: The following experiment is conducted to check what happens to sound waves by creating a visual model of what happens when a vehicle passes by. 

Theory: The explanation for the Doppler effect is that each successive wave crest is produced from a position closer to the observer than the crest of the previous wave, as the source of the waves is heading towards the observer. A visual simulation of what happens to the sound waves is created by this project to make them sound very different as the vehicle approaches than that when it exits.

Buoyancy 101

Aim: The following experiment is to check and determine whether a rise in water density would cause a boat hull to sink deeper in the water to an observable degree as its temperature is elevated from 5 degrees C to 95 degrees C.

Theory: This showed that increasing water temperature allows water molecules to move further out, decreasing upthrust in turn, and causing more water to be displaced by a floating mass as its buoyancy is decreased. If the water molecules spread outward due to high temperature, a large rise in water temperature can produce a noticeable difference in the water’s surface or even a small floating-point.

Insulation Value

Aim: The experiment is to equate straw insulation with traditional forms of insulation, which are fiberglass and rigid foam panels, which are widely used today.

Theory: The most critical element in building an energy-effective contribution is adequate insulation. Insulation will hold the heat inside during cold days. Isolation will trap the sun outdoors on hot days. Insulation materials are structures that avoid the transmission of heat from a house inside and outside. To insulate walls, floors, and pipes, various materials may be used.

Requirements: Speakers, Insulation , and Digital Thermometer

कक्षा 12 के लिए टॉप 20 फिजिक्स प्रोजेक्ट्स 

नीचे कक्षा 12 के लिए physics project for class 12 in hindi  से संबन्धित टॉप 20 फिजिक्स एक्सपेरीमेंट दिए जा रहे हैं : 

  • Electric Car
  • Electric Motor 
  • How to create a visual doppler
  • Heat Transfer Incandescent lamp 
  • Physics projects on Optics 
  • Insulation value 
  • Observations of Gas in the infrared spectrum 
  • Buoyancy 101 
  • Hydro Power 
  • Salt Water vs Tap Water 
  • Effect of Mass on terminal velocity 
  • Effect of pressure of terminal velocity 
  • Effect of Pressure on Ball Balance Height 
  • Rectifier 
  • How to accurate Parallax 
  •  How do gasses behave in the infrared spectrum 
  • Effect of sugar density on the reflective index of water 
  • Nonlinear oscillations in mechanical systems 
  • Kinetic Energy 
  • Long and short wavelength colour 
  • Magnetic force 

कक्षा 12 के लिए कुछ अन्य फिजिक्स प्रोजेक्ट्स 

नीचे कक्षा 12 के लिए physics project for class 12 in hindi से संबन्धित कुछ अन्य फिजिक्स एक्सपेरीमेंट दिए जा रहे हैं 

  • Hooke”s Love 
  • Brass instrument and artificial lips 
  • The comparison of different metals 
  • Newton”s third law of motion 
  • An analysis of black hole 
  • Measurement of true noon time 
  • Changing the speed of light 
  • Chemiluminescence 
  • Colour vs heat absorption 
  • AC Generator 
  • Automatic Electric Train Barrier 
  • Photoelectric Effects

कक्षा 12 फिजिक्स के लिए बेस्ट बुक्स

कक्षा 12 फिजिक्स के लिए बेस्ट बुक्स यहाँ दी गई है : 

बुक लेखक/प्रकशन यहाँ से खरीदें 
MTG CBSE 100 Percent Physics Book Class-12MTG Editorial Board  यहाँ से खरीदें 
Oswaal CBSE Chapterwise & Topicwise Question Bank Class 12 Physics BookOswaal Editorial Boardयहाँ से खरीदें 
Xam idea Physics Book Class 12 | CBSE Board | Chapterwise Question Bank Xamidea Editorial Boardयहाँ से खरीदें 
CBSE All In One Physics Class 12 2022-23 EditionKeshav Mohanयहाँ से खरीदें 
CBSE Class 12 Past 7 Years + 6 CBSE Sample Papers for PhysicsShivdas Editorialयहाँ से खरीदें 
CBSE Physics Chapterwise Solved Papers Class 12th SK Singhयहाँ से खरीदें 

FAQs 

सीबीएसई 12th बोर्ड में फिजिक्स में पास होने के लिए 100 में से कितने अंक लाने ज़रूरी हैं?

सीबीएसई में 12th बोर्ड में फिजिक्स में पास होने के लिए 100 में से कम से कम 33% अंक लाने ज़रूरी हैं। 

क्या बोर्ड की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी की बुक्स काफी हैं? 

हाँ, बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी की बुक्स काफी हैं। लेकिन आप चाहें तो दूसरी बुक्स भी पढ़ सकते हैं। 

क्या फिजिक्स एक कठिन विषय है?

हाँ, फिजिक्स एक जटिल विषय है। 

सीबीएसई 12th बोर्ड में प्रैक्टिकल के मार्क्स कितने हैं? 

सीबीएसई ने प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट दोनों के लिए कुल 30 मार्क्स रखे हैं। 

सीबीएसई 12th बोर्ड एग्जाम में फिजिक्स का थ्योरी का एग्जाम कितने मार्क्स का होगा?

सीबीएसई ने 12th बोर्ड के एग्जाम के लिए थ्योरी पेपर के लिए 70 मार्क्स निर्धारित किए हैं। 

उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पढ़ने के बाद physics project for class 12 in hindi इस बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त हुई होगी। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो आप  अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी यह ब्लॉग जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*