फिजिक्स की परीक्षा कठिन मानी जाती है और बहुत स्टूडेंट्स को इसकी तैयारी करने में मुश्किलें आती हैं। अगर आपको भी फिजिक्स की परीक्षा कठिन लगती है, तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें। फिजिक्स की पढ़ाई कठिन न लगे और दिलचस्प और आसान लगे, इसके लिए हमने नीचे कुछ टिप्स दी हैं। आइए जानते हैं कि physics ki taiyari kaise kare विस्तार से।
This Blog Includes:
फिजिक्स क्या है?
साइंस की वह शाखा जिसमें मैटर और एनर्जी का अध्ययन होता है, उसे फिजिक्स कहते हैं। इसके अंतर्गत हमारे दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं की भौतिक अवस्थाओं , यूनिवर्स में हो रही घटनाओं तथा ऊर्जा के अलग – अलग स्वरुपों के बारे में अध्ययन किया जाता हैं। इस आर्टिकल से हम जानेंगे की physics ki taiyari kaise kare
फिजिक्स क्यों लग सकती है कठिन?
फिजिक्स की परीक्षा स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स की जाँच करती है, इस कारण यह स्टूडेंट्स को कठिन लग सकती है। इसके अतिरिक्त फिजिक्स स्टूडेंट्स की थ्योरी की समझ, मैथमेटिकल कैलक्युलेशंस और लेबोरेटरी एक्सपेरिमेंट्स की समझ बूझ की परीक्षा है, जिससे अक्सर स्टूडेंट्स घबरा जाते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को पूरी तरह से यह जानकारी भी नहीं होती कि physics ki taiyari kaise kare। नीचे कुछ आम कारणों की सूची है , जिसके कारण स्टूडेंट्स को फिजिक्स कठिन लगती है और जिनके कारण स्टूडेंट्स असमंजस में पड़ जाते हैं की physics ki taiyari kaise kare
- बहुत सारे नए कॉन्सेप्ट्स
- लॉजिकल सोच और समझ की ज़्यादा मांग
- रिजल्ट्स में एरर्स की कैलक्युलेशंस
- न्यूमेरिकल के साथ साथ ग्राफिकल रिजल्ट्स भी निकालना
- ग्राफ्स को इन्टरप्रेट करना
- डेफिनिशंस और लॉज़ को याद रखना
- बहुत सारे फ़ॉर्मूलास को याद रखना
- बहुत सारी थ्योरी को याद रखना
- बेसिक्स की जानकारी न होना या अधूरी जानकारी होना
फिजिक्स की तैयारी के लिए टिप्स
फिजिक्स की तैयारी कठिन से आसान हो सके, इसलिए हमने तैयार की हैं कुछ ऐसी टिप्स जिससे फिजिक्स की तैयारी में मदद मिल सके। आइए जानते हैं की physics ki taiyari kaise kare
बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को समझना
- बेसिक कोन्सटांत्स को याद रखना – फिजिक्स की तैयारी के दौरान स्टूडेंट्स को काफ़ी कांस्टेंट वैल्यूज से जूझना पड़ता है। इसलिए अपनी तैयारी बेहतर करने के लिए , इन्हें परीक्षा से पहले याद कर लेना ही समझदारी है। इससे सवालों के जवाब निकालने में समय भी कम लगेगा।
- एक्वेशन्स याद रखना – फिजिक्स में फोर्सेज आदि के बीच का सम्बन्ध अलग अलग तरह की एक्वेशन्स का इस्तेमाल करके दर्शाया जाता है। कुछ एक्वेशन्स सरल होती हैं , वहीं कुछ बहुत मुश्किल और जटिल। इसलिए सभी को समझना और याद करना फिजिक्स की तैयारी को आसान बना देता है।
- एक्वेशन्स के डेरीवाशंस को समझना – अक्सर फ़ॉर्मूलास और एक्वेशन्स को बिना समझे सवाल हल करने के लिए सीधा इस्तेमाल करना स्टूडेंट्स के लिए और भी ज़्यादा मुश्किल साबित होता है। इसलिए यह जान लेना बहुत ज़रूरी है की फ़ॉर्मूलास और एक्वेशन्स कहाँ से आए और कैसे आए। इससे फिजिक्स की तैयारी में मदद मिलती है।
- मैथ्स की प्रैक्टिस करना – मैथ्स को “ फिजिक्स की भाषा ” भी कहा जाता है। फिजिक्स में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए मैथ्स पर ध्यान देना भी उतना ही ज़रूरी है। क्योंकि फिजिक्स की पढ़ाई में कैलक्युलेशन्स और न्यूमेरिकल्स का भी उतना ही रोल है जितना कि थ्योरी का।
स्कोर बढ़ाने की स्ट्रेटेजीज अपनाना
- सवाल को ध्यान से पढ़ना – अक्सर सवाल हल करने की जल्दी में और समय बचाने की जल्दी में स्टूडेंट्स सवाल को पूरी तरह से पढ़े बिना ही हल करने लग जाते हैं। इस तरह वो जवाब आते हुए भी गलती कर बैठते हैं।
- सवाल के अनुसार सही यूनिट्स का इस्तेमाल करना – फिजिक्स में अलग अलग क्वान्टिटीज़ की अलग अलग यूनिट्स होती हैं। इसलिए यह ध्यान रखना चाहिए की सही क्वांटिटी के साथ सही यूनिट का इस्तेमाल हो।
- छोटी डिटेल्स को नज़रअंदाज़ न करना – कभी कभी छोटी सी डिटेल पर ध्यान न देने से सवाल का पूरा जवाब गलत दिशा की ओर जा सकता है। इसलिए फिजिक्स की अच्छी तैयारी के लिए ज़रूरी है की इन सबका ध्यान रखा जाए।
- अपने जवाबों को दोबारा चेक करें – फिजिक्स के सवालों के जवाबों में कॅल्क्युलेशन्स और फ़ॉर्मूलास का इस्तेमाल होता है। ज़रूरी नहीं की पहली बार में 100 % एक्यूरेसी आए। इसलिए अपने जवाबों की दोहरी जाँच ज़रूर करें।
फिजिक्स की क्लास में पूरी मेहनत करना
- लेक्चर से पहले टॉपिक के बारे में थोड़ी जानकारी रखना – फिजिक्स के नए कॉन्सेप्ट्स को क्लासरूम में पहली पहली बार पढ़ना , स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ा टास्क हो सकता है। इसलिए बेहतर समझ के लिए , पहले से ही टॉपिक के बारे में एक जनरल आईडिया लेकर जाएँ।
- क्लास में ध्यान दें – बेहतर समझ और तैयारी के लिए क्लास में टीचर की बातों पर ध्यान दें।
- अपने बनाये हुए नोट्स से पढ़ें – स्कूल से घर वापस जाकर एक बार अपने नोट्स को देखें। इससे कॉन्सेप्ट्स और फ़ॉर्मूलास ज़्यादा समय तक याद रहेंगे।
- प्रैक्टिस सवाल सोल्व करें – तरह तरह के सवालों को पहले से सोल्व करने से प्रैक्टिस तो होगी ही , साथ हे साथ परीक्षा में जटिल सवाल देखकर घबराहट भी नहीं होगी। पहले से तैयार रहने के कारण स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास जागेगा।
फ्री रिसोर्सेज की मदद लें
आजकल पढ़ाई का स्टडी मटेरियल और वीडियो लेक्चर्स बहुत आसानी से उपलब्ध हैं। इंटरनेट की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। यूट्यूब और बाकी फ्री साइट्स और एप्प्स पर फ्री मटेरियल उपलब्ध है। इसके अलावा फ्री ब्लोग्स से भी स्टूडेंट्स अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।
रूटीन बना कर पढ़ाई करना
आपको अपना एक रूटीन सेट करना होगा और उसी के अनुसार पढ़ाई करनी होगी। आपकी पढ़ाई में निरंतरता होनी आवश्यक है। यदि आपका रूटीन नहीं बनायेंगे तो आपको चीजें लंबे समय तक याद रखने में परेशानी होगी।
फिजिक्स में करियर
फिजिक्स की फ़ील्ड में करियर के बहुत सारे दिलचस्प विकल्प हैं। ऐसे ही कुछ करियर विकल्पों की एक सूची नीचे दी गयी है।
- इंजीनियरिंग
- एविएशन
- मर्चेंट नेवी
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- आर्किटेक्चर
- हार्डवेयर
- डिफेंस सर्विसेज़
- एस्ट्रोनॉमी
- एनवायर्नमेंटल साइंसेज
FAQs
फिजिक्स विषय के अंतर्गत थ्योरी के साथ साथ मैथ्स , न्यूमेरिकल्स और कॅल्क्युलेशन्स और प्रैक्टिकल जानकारी का भी ध्यान रखना होता है। इस कारण स्टूडेंट्स को फिजिक्स कठिन लगती है।
फिजिक्स की तैयारी एक टाईमटेबल और टॉपिक वाइज स्टडी प्लान के साथ करें। सभी टॉपिक्स के बेसिक्स से शुरुआत करें और धीरे धीरे जटिल सवालों को हल करने की कोशिश करें।
फिजिक्स की तैयारी के लिए क्लासरूम पढ़ाई के साथ साथ सेल्फ़ स्टडी करें। नोट्स बनाएँ, सवाल प्रैक्टिस करें , फ़ॉर्मूलास और बेसिक्स याद करें , ऑनलाइन स्टडी मटेरियल और टीचर्स का सहारा लें।
आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक फिजिक्स के प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए। आप जितने ज्यादा प्रश्न हल करेंगे उतने ज्यादा आपकी सफलता के चांस बढ़ेंगे।
आशा करते हैं कि आपको physics ki taiyari kaise kare का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।