ओ , औ से पर्यायवाची शब्द क्या हैं जिनके बारे में पूछा जाता है हिंदी की परीक्षाओं में

1 minute read
ओ , औ से पर्यायवाची शब्द

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है, या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके, वह शब्द पर्यायवाची कहलाते हैं। हिंदी की परीक्षाओं के अलावा कई प्रतियोगी परक्षीओं में भी पर्यायवाची शब्दों के बारे में पूछा जाता है। इसलिए हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दों के बारे में समझना जरूरी है। आज के इस ब्लाॅग में स्टूडेंट्स के लिए ओ , औ से पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें : ए , ऐ से पर्यायवाची शब्द

ओ’ से पर्यायवाची शब्द

‘ओ’ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित है :

  • ओज – तेज, शक्ति, बल, चमक, कान्ति, दीप्ति, वीर्य।
  • ओंठ – ओष्ठ, अधर, लब, होठ।
  • ओढ़ना – लपेटना, ढकना, पहनना, धारण करना।
  • ओला – हिमगुलिका, उपल, करके, हिमोपल।
  • ओझल – तिरोहित, लुप्त, छिपा हुआ, गायब, विलुप्त, अदृश्य, अंतर्धान।
  • ओजस्वी – बलिष्ठ, बलशाली, बलवान, ओजशाली, शक्तिमान, तेजस्वी।

‘ से पर्यायवाची शब्द

’ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित है :

  • औषधि – भैषज्य, गदाराति, भेषज, मेडीसिन, जड़ी-बूटी, औषध, दवा-दारु।
  • औचक – अचानक, सहसा, यकेयक।
  • औरत – स्त्री, जोरू, धरनी, महिला, मानवी, नारी।
  • औलाद – संतान, संतति, बाल-बच्चे।
  • औषधालय – अस्पताल, चिकित्सालय, दवाखाना।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको ओ , औ से पर्यायवाची शब्द से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य पर्यायावाची शब्दों को जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*