निजात पाना मुहावरे का अर्थ (Nijaat Paana Muhavare Ka Arth) होता है, मुक्ति पाना। जब कोई व्यक्ति किसी काम अथवा चिंता से मुक्त हो जाता है, तो उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप निजात पाना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
निजात पाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
निजात पाना मुहावरे का अर्थ (Nijaat Paana Muhavare Ka Arth) होता है- मुक्ति पाना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग छुटकारा पाने अथवा किसी परिस्थिति से बच निकलने के संदर्भ में भी किया जाता है।
निजात पाना पर व्याख्या
“निजात पाना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- मुक्ति पाना। इस मुहावरे का उद्देश्य स्वतंत्रता के उस भाव को दर्शाना है, जहाँ कोई व्यक्ति अपनी किसी परिस्थिति से मुक्ति पा लेता है अथवा बच निकलता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
निजात पाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
निजात पाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- राहुल ने अपनी काम अन्य व्यक्तियों पर थोपकर काम से निजात पाया।
- देवांग ने काम से निजात पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
- नुपुर ने निज अंतर्मन की नकारात्मकता से आखिरकार निजात पा ही लिया।
- मोहित ने अपना सारा काम ईमानदारी से किया और काम के झंझट से निजात पाया।
- अभिनव ने कर्ज से निजात पाने के लिए कड़ी मेहनत की।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको निजात पाना मुहावरे का अर्थ (Nijaat Paana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।