Mata Ka Paryayvachi Shabd : मैया, अम्मा, जननी, जन्मदात्री, मातृ।

1 minute read
Mata Ka Paryayvachi Shabd

माँ वह शब्द है जो ऐसी पवित्र भावना को व्यक्त करती है, जिससे जग की उत्पत्ति हुई है। माँ के ममतामई आँगन में ही पनपकर मानव महामानव बनता है। इस पोस्ट में आपको माँ के पर्यायवाची शब्द के बारे में जानने को मिलेगा, जिससे आपके ज्ञान का भंडार बढ़ता है, इस पोस्ट में माता का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित है-

  • मैया
  • माई
  • अम्मा
  • जननी
  • मातु
  • जन्मदात्री
  • मातृ
  • मातरि
  • महतारी
  • जनयित्री
  • जननी
  • धात्री
  • अम्ब
  • अम्बिका आदि।

संबंधित आर्टिकल

माता का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • गोपियों के शिकायत यशोदा मैया ने नन्हें कान्हा को पेड़ से बांधकर रखा।
  • पुत्र के लिए माँ की ममता एक वरदान साबित होती है।
  • जगत जननी जगदंबा की कृपा सदैव मानव जाति पर बनी रहें।
  • मातृ-भूमि की रक्षा में वीर सैनिकों ने सदैव बलिदान दिया है।
  • लल्ला की रोने की आवाज़ सुनकर अम्मा दौड़ी चली आई।

म वर्ण से पर्यायवाची शब्द

मोक्ष- कैवल्य, मुक्ति, सद्गति, निर्वाण, परम पद।

मुलाकात– मिलन, भेंट, मेल, मिलाप, दर्शन।

मधुप- भ्रमर, अलि, भौंरा, भृंग, षट्पद, मधुकर, द्विरेफ, चंचरीक, मिलिंद ।

मुर्गा- कुक्कुट, ताम्रचूड़, तमचुर, अरुणशिक, अरुणचूड़।

मेंढक- दादुर, दर्दुर, वर्षाभू, मंडूक, भेक, शालूर।

मैना- चित्रलोचना, सारिका, मधुरालया। 

मोर-शिखी, शिव-सुत-वाहन, कलाजी, सारंग, नीलकंठ, केकी, मयूर ।

मूँगा- रक्तमणि, रक्तांग, प्रवाल, विद्रुम ।

मोती- मोक्तिक, मुक्ता, शशिप्रभ, सीपिज।

यह भी पढ़ें :

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*