मध्यम पुरुष की परिभाषा, उदाहरण

1 minute read
मध्यम पुरुष

हिंदी व्याकरण में सर्वनाम से परीक्षाओं में अहम सवाल पूछे जाते हैं। सर्वनाम के 7 भेद होते हैं। इन 7 भेदों में पुरुषवाचक सर्वनाम भी होता है। पुरुषवाचक सर्वनाम 3 प्रकार के होते हैं और इसी में मध्यम पुरुष होता है। इस ब्लॉग में जानते हैं मध्यम पुरुष की परिभाषा, उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से।

मध्यम पुरुष की परिभाषा

मध्यम पुरुष वह होता है जिससे बोलने वाला व्यक्ति बात कर रहा होता है। मध्यम पुरुष को सुनने वाला भी कह सकते हैं। इसे द्वितीय व्यक्ति भी कहते हैं। बोलने वाला व्यक्ति इससे सीधे बात करता है। जैसे : उसने, वह, मैं, तुम, उस आदि।

मध्यम पुरुष के उदाहरण

  • मैं आपको कुछ सुनाना चाहता हूं।
  • तुम मुझे अच्छे लगते हो।
  • तुमको कहीं और जाना चाहिए।

मध्यम पुरुष के अन्य उदाहरण

  • जो मैंने तुझे कहा था वह तूने नहीं किया।
  • तू बोलता है तो कुछ सोच के ही बोलता है।
  • आप आज कुछ ठीक नहीं लग रहे।
  • आप कहाँ जाते हैं?
  • तुम क्या कह रहे हो?
  • तुम जब तक आओगे तो मुकुल चला जाएगा।
  • आप सुपरमार्केट से आटा लेकर आओ।

सर्वनाम करक के रूप में मध्यम पुरुष

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातुम, तूनेतुम लोगों ने
कर्मतुझे, तुझकोतुम लोगों को
करणतुमसेतुम लोगों से
संप्रदानतुम्हें, तुम्हारे लिएतुम लोगों के लिए
अपादानतुमसेतुम लोगों से
संबंधतुम्हारा, रे, रीतुम लोगों का, के, की
अधिकरणतुम पर, तुममेंतुम लोगों पर, तुम लोगों में

आशा है कि इस ब्लॉग से पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद की जानकारी मिली होगी। हिंदी व्याकरण के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*