La Se Shabd : ल से शुरू होने वाले शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी  

1 minute read
La Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- ल से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। ल अक्षर (La Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को ल अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे ल अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (La Se Shabd) देख सकते हैं।

ल से दो अक्षर वाले शब्द

ल से दो अक्षर वाले शब्द (La Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

लयलटलद
लठलकलत 
लोटालोगलब
लौहलक्षलकी
लथलौंगलोच
लाशलाल लावा
लीचीलोदीलोरी
लोभीलाठीलावा 
लाखलाभलात
लोहा लघुलामा
लिपिलालीलिंग 

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ल से तीन अक्षर वाले शब्द

ल से तीन अक्षर वाले शब्द (La Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

लोचनलीटरलोहित
लड़ाईलौटनालौटाना
लोकेशलोलुपलोबिया
लिबासलोमड़ीलोबान
लेखक लिपिकलड़की
लंगड़ालंबाई लवण
लिखाईलिखनालकड़ा
लाभार्थीलहरों लगाओ
लिपाक्षीलगाव लेखिका
लड़केलुटेरेलिवर
लगाना लाभांशलिफाफे
लगतीलीजिएलगेंगे
लालचीलांछितलिहाज़
लकवालचकलगाम
लक्ष्मीलतिकालजीला
लतीफ़लगानलागत
लाज़िमलचारीलक्षणा

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ल से चार अक्षर वाले शब्द

ल से चार अक्षर वाले शब्द (La Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

लोकतंत्रलोकगीत लेखांकन
लोकप्रियलहसुनलोकसभा
लोकपाललंबवत्लोकायुक्त
लीलवानीलखपतिलगभग
लोकमतलोकार्पण लोकमाता
लोककलालड़कियां लिखवाया
लांगुरियालहरियालटकन
ललचानालबालबलोकगाथा
लटपटालैपटॉपलाजवाब
लियाकतलक्ष्मीपुत्रलाठीचार्ज
लांघकरलीपापोतीलखनऊ
लिखवानालिखावटलिपिबद्ध
लोलुपतालोभग्रस्तलोकोक्ति
लखपतिलोकसेवालोकहित

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ल से पांच अक्षर वाले शब्द

ल से पांच अक्षर वाले शब्द (La Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

लोकनाट्यलोकनायकलाभदायक
लेखानुदानलोचशीलतालड़कपन
लापरवाहीलाभदायकलोकप्रियता
लापरवाहलचकदारललकारना
लौहपुरुषलड़ाकूपनलिपिस्टिक
लपलपानालड़खड़ानालुढ़ककर

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

ल से छ अक्षर वाले शब्द

ल से छ अक्षर वाले शब्द (La Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

लिंगानुपात लकड़हारालम्बरदार
लोकहितवादीलाउडस्पीकरलिवरस्टोन 
लकवाग्रस्त लकड़बग्घालैक्टोबैसिलस
लक्षणविज्ञानलक्षणसूचकलक्षणात्मक

अन्य 50+ La Se Shabd

यहां ल से शब्द (La Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

लयलटलत 
लोहालोभलावा
लालालाड़लता
लट्टूलकवालकड़ी
लंगूरलिपिक लिपि
लवकलोमड़ीलसण
लंबाईलौकीलोभी
लोकसभालिंगलड़की
लड़ाईलहसुनलाभार्थी
लोकप्रिय लेकिन लोबिया
लेखकलोकायुक्तलोकनायक
लगावलहरियालुप्त 
लूटलेखांकनलोकपाल
लंगड़ा लखपति लाभदायक
लोकगीतलोकनाट्यलिवर
लोकार्पण लैट्रिनलोकहितवादी
लिखवायालोककलालाभांश
लोचशीलतालड़कियांलड़का 
लीटरलालित्यलोचन
लोकेशलोहारलीपना

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ल से बनने वाले वाक्य

ल से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • लोकेश पहाड़ पर चढ़ रहा है। 
  • लाल रंग से मैंने एक तस्वीर बनाई। 
  • लोहा एक मजबूत घातु है। 
  • लिपाक्षी स्कूल जा रही है। 
  • लालाजी दुकान पर बैठे हैं। 
  • लड्डू बहुत स्वादिष्ट हैं। 
  • लोमड़ी शहर की ओर जा रही है। 
  • लकड़बग्घा गांव की तरफ आ रहा है। 
  • लाठी से जानवर को भगाओ। 
  • लकड़ियों से आग जलाओ। 
  • लक्ष्मी माता की पूजा करनी चाहिए। 
  • लोहा बहुत गर्म हो गया है। 
  • लहसुन से सब्जी बहुत स्वादिष्ट बनती है।
  • लोहे से बहुत सारी चीजें बनाई जा सकती हैं।

ल अक्षर से कहानी

लोकेश सुबह जब स्कूल के लिए निकला तब मौसम बहुत सुहाना हो रहा था। सड़क पर हर तरह लोगों की आवाजाही थी। कुछ देर चलने के बाद जब लोकेश बस स्टैंड पहुंचा तब वहाँ भी लोगों का जमघट लगा हुआ था। बस मे चढ़ने के बाद लोकेश को एक सीट मिल गई जैसे ही वह सीट पर बैठने लगा। उसे एक पर्स नीचे गिरा हुआ दिखाई दिया। तब लोकेश ने पर्स उठाकर बस कंडक्टर को दे दिया। अगले दिन जब लोकेश बस में चढ़ा तब एक व्यक्ति ने उसे एक उपहार दिया। कंडकटर ने बताया कि इन्हीं का वह पर्स था जो तुमने कल मुझे दिया था। लोकेश को ये जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि किसी का खोया हुआ सामान उसे वापिस मिल गया। इसके साथ ही वह उपहार पाकर बहुत खुश हुआ।  

ल अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

La Se Shabd चित्र सहित

ल से शब्द चित्र (La Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप ल से शब्द (La Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*