‘जी पर आ बनना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
Ji Par Aa Banna Muhavare Ka Arth

जी पर आ बनना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ji Par Aa Banna Muhavare Ka Arth) ‘मुसीबत में आ फँसना’ होता है। जब कोई व्यक्ति स्वयं ही किसी बुरे संकट में फंस जाता है तब जी पर आ बनना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘जी पर आ बनना मुहावरे का अर्थ’ (Ji Par Aa Banna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।  

मुहावरे किसे कहते हैं? 

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

जी पर आ बनना मुहावरे का अर्थ क्या है?

जी पर आ बनना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ji Par Aa Banna Muhavare Ka Arth) मुसीबत में आ फँसना होता है। 

जी पर आ बनना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

जी पर आ बनना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-

  • मित्र को उधार देकर सोहन के जी पर आ बनी। 
  • पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी बुरी संगति में नहीं रहना चाहिए वरना जी पर मुसीबत आ जाती है। 
  • उच्च अधिकारी का आदेश ना मानने से राजेश के जी पर संकट आ गया। 
  • जब वह तय समय पर लोन नहीं चुका पाया तो उसके जी पर आ बनी। 
  • झूठा रिश्वत का आरोप लगने से सोहन के जी पर आ बनी। 

संबंधित आर्टिकल

टुकड़ा फोड़ देना मुहावरे का अर्थछाती फटना मुहावरे का अर्थजान से हाथ धोना मुहावरे का अर्थ
टुक्का लगाना मुहावरे का अर्थछाती फूलना मुहावरे का अर्थजान हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ
टुटी बोलना मुहावरे का अर्थछाती से लगाना मुहावरे का अर्थजितने मुंह उतनी बातें मुहावरे का अर्थ
टुनक्कड़ बोलना मुहावरे का अर्थछाते छमासे आना मुहावरे का अर्थज़िल्लत उठाना मुहावरे का अर्थ
टूट जाना मुहावरे का अर्थछापा छोड़ना मुहावरे का अर्थजिसकी लाठी उसकी भैंस मुहावरे का अर्थ
टूट पड़ना मुहावरे का अर्थछिंटा छोड़ना मुहावरे का अर्थजी का झंझाल मुहावरे का अर्थ
टूटे उड़ना मुहावरे का अर्थछुट्टी करना मुहावरे का अर्थजी को रोग लगाना मुहावरे का अर्थ
टेढ़ी अंगुली से घी निकालना मुहावरे का अर्थछुपा रुस्तम मुहावरे का अर्थजी खट्टा होना मुहावरे का अर्थ
टोपी उछालना मुहावरे का अर्थछोटा मुँह बड़ी बात मुहावरे का अर्थजी चुराना मुहावरे का अर्थ
टोपी पहनाना मुहावरे का अर्थजंगल की आग मुहावरे का अर्थजी छोटा करना मुहावरे का अर्थ
ठग लेना मुहावरे का अर्थजंगल में मंगल मुहावरे का अर्थजी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ
ठगा सा रह जाना मुहावरे का अर्थजड़ खोदना मुहावरे का अर्थजी पर आ बनना मुहावरे का अर्थ
ठंडा पड़ना मुहावरे का अर्थजबान देना मुहावरे का अर्थजी लालचाना मुहावरे का अर्थ
ठंडा होना मुहावरे का अर्थज़बान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थजी-जान लगाना मुहावरे का अर्थ
ठाकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का अर्थज़मीन आसमान का अंतर मुहावरे का अर्थजी-जान से काम करना मुहावरे का अर्थ
ठाह लेना मुहावरे का अर्थज़मीन पर पैर न पड़ना मुहावरे का अर्थजी-जान से जुटना मुहावरे का अर्थ
ठोकर खाना मुहावरे का अर्थजमीन-आसमान एक करना मुहावरे का अर्थजीती मक्खी निगलना मुहावरे का अर्थ
ठोकर मारना मुहावरे का अर्थजल उठना मुहावरे का अर्थजीभ काटना मुहावरे का अर्थ
डंका पीटना मुहावरे का अर्थजल थल एक होना मुहावरे का अर्थजुट जाना मुहावरे का अर्थ
डकार जाना मुहावरे का अर्थजल भुन जाना मुहावरे का अर्थजूते घिसना सोना मुहावरे का अर्थ
डर से अधमरा होना मुहावरे का अर्थजल में रहकर मगर से बैर मुहावरे का अर्थजूते चाटना मुहावरे का अर्थ
डाँटकर मुकाबला करना मुहावरे का अर्थजलती आग में कूदना मुहावरे का अर्थजूते चाटना मुहावरे का अर्थ
डिंग हाकना मुहावरे का अर्थजलती आग में तेल डालना मुहावरे का अर्थजैसा देश वैसे बेश मुहावरे का अर्थ
डेढ़ चावल की खिचड़ी पकाना मुहावरे का अर्थजलमगन हो जाना मुहावरे का अर्थजैसी करनी वैसी भरनी मुहावरे का अर्थ
डे़रा डालना मुहावरे का अर्थजली कटी सुनाना मुहावरे का अर्थजैसे को तैसा मुहावरे का अर्थ
डोरी ढीली छोड़ना मुहावरे का अर्थजले पर नमक छिड़कना मुहावरे का अर्थजो गरजते हैं वो बरसते हैं मुहावरे का अर्थ
ढाक जमाना मुहावरे का अर्थजवाब तलब करना मुहावरे का अर्थजोखिम उठाना मुहावरे का अर्थ
ढांचा डगमगाना उठना मुहावरे का अर्थजवाब देना मुहावरे का अर्थजोहर दिखाना मुहावरे का अर्थ
ढिंढोरा पीटना मुहावरे का अर्थजहर का घूंट पीना मुहावरे का अर्थझक मरना मुहावरे का अर्थ
ढोल के अंदर पोल मुहावरे का अर्थजहर लगाना मुहावरे का अर्थझंडे गाड़ना मुहावरे का अर्थ
तक सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थजहाँ चाह वहाँ राह मुहावरे का अर्थझमट गले लगना मुहावरे का अर्थ
तंटा लगना मुहावरे का अर्थजान की बाजी लगाना मुहावरे का अर्थझाड़ू फेरना मुहावरे का अर्थ
तत उलटना मुहावरे का अर्थजान के लाले पड़ जाना मुहावरे का अर्थझांसा देना मुहावरे का अर्थ
तंत बाँधना मुहावरे का अर्थजान के लाले पड़ना मुहावरे का अर्थझूठम पाज़ार मुहावरे का अर्थ
तत्ती की आद में शिकार खेलना मुहावरे का अर्थजान चिड़कना मुहावरे का अर्थझेंप जाना मुहावरे का अर्थ
तंद्रा भंग होना मुहावरे का अर्थजान छुड़ाना मुहावरे का अर्थटक्कर लेना मुहावरे का अर्थ
तब्तोड़ मुहावरे का अर्थजान देना मुहावरे का अर्थटाँग अड़ाना मुहावरे का अर्थ
तरस खाना मुहावरे का अर्थजान बख्शना मुहावरे का अर्थटांग करना मुहावरे का अर्थ
तराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थजान बचाकर भाग जाना मुहावरे का अर्थटिकड़ा फोड़ना मुहावरे का अर्थ
तलवार की धार पर चलना मुहावरे का अर्थजान में जान आना मुहावरे का अर्थटिका टिपणी करना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको जी पर आ बनना मुहावरे का अर्थ (Ji Par Aa Banna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*