JAC 10th Result 2024: ज्योत्सना ज्योति ने किया 10वीं में टॉप, लड़कियों ने मारी बाज़ी

1 minute read
JAC 10th Result 2024 Jyotsana Jyoti topped

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस वर्ष हज़ारीबाग की ज्योत्सना ज्योति ने 99.2% हासिल करके टॉप किया है। ज्योत्सना ने 500 में से 496 मार्क्स प्राप्त किए हैं।

आज यानि 19 अप्रैल को झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया गया है। छात्र और उनके अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com विजिट कर के रिजल्ट देख सकते हैं। इस वर्ष 90.39 % छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

छात्र अपना रिजल्ट चेक रोल नंबर और रोल कोड भरके चेक कर सकतें हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 54% छात्र फर्स्ट आए हैं। दूसरी ओर 1 लाख 53 हजार /33 छात्र सेकंड डिवीजन हासिल करने में सफल हुए हैं। वहीं 19,555 छात्र थर्ड डिवीजन से सफल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Today’s Sports News Headlines in Hindi For School Assembly (19 April) – स्कूल असेंबली के लिए 19 अप्रैल की मुख्य खेल समाचार सुर्खियां

JAC 10th Result 2024 के टॉपर्स

इस बारी झारखंड 10वीं बोर्ड में जिन छात्राओं ने टॉप किया है वे सभी एक ही स्कूल हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय से हैं। नीचे इनके नाम और इतने प्रतिशत दिए गए हैं-

नाममार्क्स
ज्योत्सना ज्योति99.2%
सना संजोरी98.96%
करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या98.4%

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 April) : स्कूल असेंबली के लिए 19 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

JAC 10th Result 2024 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले छात्र jacresults.com विजिट करें।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे JAC 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रोल नबंर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें।
  • अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड कर उसे सेव कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद उसी मार्कशीट का प्रिंटआउट भी भविष्य के उपयोग के लिए निकाल लें।

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*