जानिए ITI Mechanical Course Details in Hindi क्या है?

1 minute read
ITI mechanical course details in Hindi

वर्तमान समय में भारत की लगातार बढ़ती जनसँख्या के कारण यातायात के साधनों में भी तेजी से वृद्धि हुई है। मोटर व्हीकल भी उन्हीं संसाधनों में से एक है जिसकी मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। आज भारत में मोटर व्हीकल प्रमुख इंडस्ट्री में से एक मानी जाती है। जिसमें युवाओं के लिए अपना सुनहरा करियर बनाने के बहुत से विकल्प मिल जाते है। ITI मैकेनिकल कोर्स इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए सबसे अच्छे कोर्सेज में से एक माना जाता है। इस ब्लॉग में हम ITI mechanical course details in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

कोर्स का नाम  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI)
कोर्स का लेवल डिप्लोमा कोर्स 
कोर्स ड्यूरेशन 2 वर्ष 
कोर्स एलिजिबिलिटी 10th / 12th 
एडमिशन मेरिट/ एंट्रेंस एग्जाम 
टॉप इंस्टिट्यूट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पुणे एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, हैदराबाद इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गुलबर्गा गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, मंडी
शीर्ष नौकरी की संभावनाएंमोटर मैकेनिकरखरखाव तकनीकी अधिकारीऑटो सेवा तकनीशियनमैकेनिक मोटर वाहन मैकेनिक 

ITI मैकेनिकल कोर्स क्या है?

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) दो वर्ष का वोकेशनल प्रोग्राम है। जहां स्टूडेंट्स को सभी तरह के मोटर व्हीकल्स जैसे बस, ट्रक, कार, मोटरसाइकिल और स्कूटर आदि की ओवरहालिंग, रिपेरिंग और सर्विसिंग स्किल्स के बारे में सिखाया जाता है। ITI कोर्स ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स को यह भी सिखाया जाता है कि कैसे मोटर व्हीकल के स्टीयरिंग/हैंडल, ब्रेक, फॉल्ट डायग्नोसिस, ट्रांसमिशन, सस्पेंशन को सही और लंबे समय तक कार्य करने के लिए उपयोगी बनाया जा सके। 

ITI मैकेनिकल कोर्स क्यों करें?

यहां स्टूडेंट्स के लिए ITI mechanical course details in Hindi करने के लिए कुछ प्रमुख कारणों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं- 

  • वर्तमान समय में मोटर व्हीकल इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिसमें युवाओं को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बहुत से विकल्प मिलते है। 
  • मोटर व्हीकल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स को ITI मैकेनिकल कोर्स जरूर करना चाहिए। 
  • ITI मैकेनिकल एक ऐसा कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बहुत सी बुक्स पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से मोटर व्हीकल के बारे में ट्रेनिंग दी जाती हैं। ITI मैकेनिकल कोर्स करने के बाद आसानी से मोटर व्हीकल इंडस्ट्री में जॉब मिल सकती है। 
  • अगर आप खुद भी मोटर व्हीकल्स चलाते है और इस इंडस्ट्री को और बेहतर तरीके से जानना चाहते है तो ITI Mechanical कोर्स करना एक बेहतर विकल्प होगा। 

यह भी पढ़ें : ITI Steno Course in Hindi

ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

यहां ITI mechanical course details in Hindi कोर्स से संबंधित आवश्यक स्किल्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

1. मोटर व्हीकल्स क्षेत्र में रूचि – स्टूडेंट्स को मोटर व्हीकल्स के क्षेत्र में रूचि होना बहुत आवश्यक है तभी इस कोर्स में आप बहुत कुछ नया सीख सकते है। 

2. कठिन परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता – मोटर व्हीकल्स एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें कभी भी कोई तकनीकी परेशानी आ सकती है। इसलिए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको हर परिस्थिति में कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए। 

3. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स – इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत जरुरी है तभी आप मोटर व्हीकल्स इंडस्ट्री और अपने ग्राहकों को अच्छी तरह समझ पाएंगे। 

4. टीम वर्क में कार्य करने की क्षमता – इस क्षेत्र बहुत बार टीम वर्क में भी कार्य करना पड़ता है इसलिए आपके पास टीम वर्क में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।  

ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए भारत की प्रमुख संस्थान

ITI mechanical course details in Hindi के लिए कुछ प्रमुख संस्थान की सूची दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं- 

  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पुणे 
  • एडवांस्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, हैदराबाद 
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गुलबर्गा, कर्नाटका  
  • गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, मंडी
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जुब्बल, हिमाचल प्रदेश 
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, बिलासपुर 
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नाहन, हिमाचल प्रदेश 
  • इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, शम्शी, हिमाचल प्रदेश  
  • ज्योत्स्ना इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, हमीरपुर 

ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए योग्यता

यहां ITI mechanical course details in Hindi के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं-

  • ITI मैकेनिकल कोर्स करने के लिए स्टूडेंट की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या फिर 12th पास करना अनिवार्य होता है। 
  • स्टूडेंट को ITI कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10th क्लास में न्यूनतम 40% अंक जरूर होने चाहिए। 
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए। 

ITI  मैकेनिकल कोर्स के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस

भारत के विश्वविद्यालयों में ITI mechanical course details in Hindi में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • ITI मैकेनिकल कोर्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अप्लाई किया जा सकता हैं। 
  • ITI मैकेनिकल कोर्स में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत में ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत के अधिकतर इंस्टिट्यूट में ITI मैकेनिकल कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाता है। तो वहीं कुछ सरकारी इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी कंडक्ट कराया जाता है। ITI कोर्स के लिए प्रमुख इंस्टिट्यूट स्टूडेंट्स के लिए स्वयं के द्वारा एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। इस कोर्स के लिए नेशनल लेवल का कोई एग्जाम नहीं होता। 

ITI मैकेनिकल कोर्स के लिए बेस्ट बुक्स

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप ITI mechanical course details in Hindi कोर्स की तैयारी आसानी से कर सकते है-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
Mechanic Motor Vehicle HandbookNeelkanth Publicationयहां से खरीदें
ITI Mechanical Trade Swaranjali Publication Pvt Ltdयहां से खरीदें
Complete Book For Engineering DrawingRoyal Publicationयहां से खरीदें
Mechanic Motor Vehicle Neelkhantयहां से खरीदें

ITI मैकेनिकल कोर्स के बाद करियर स्कोप

ITI mechanical course details in Hindi के बाद आप इन प्रमुख क्षेत्रों में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं-

  • मोटर मैकेनिक
  • रखरखाव तकनीकी अधिकारी
  • ऑटो सेवा तकनीशियन
  • मोटर व्हीकल मैकेनिक
  • डीजल मैकेनिक 
  • मोटर सस्पेंशन मैकेनिक  
  • गियर बॉक्स मैकेनिक 

ITI मैकेनिकल कोर्स के बाद बाद नौकरी के क्षेत्र 

यहां ITI mechanical course details in Hindi के बाद कुछ प्रमुख टॉप रिक्रूटर्स के बारे में बताया जा रहा हैं, जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • टाटा मोटर्स 
  • महिंद्रा मोटर्स 
  • बजाज मोटर्स 
  • हीरो मोटर्स 
  • TVS मोटर्स 
  • अशोक लेलैंड मोटर्स 
  • टोयोटा मोटर्स 
  • हुंडई मोटर्स 
  • फोर्ड मोटर्स 
  • सरकारी सेक्टर 

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

यहां कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया जा रहा हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
मोटर मैकेनिक2 लाख से 5 लाख
ऑटो सेवा तकनीशियन2 लाख से 4.5 लाख
डीजल मैकेनिक3 लाख से 4 लाख
मोटर सस्पेंशन मैकेनिक3 लाख से 4.2 लाख
गियर बॉक्स मैकेनिक3 लाख से 4.5 लाख

नोट: यहां दी गई अनुमानित सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं, कार्य अनुभव होने के साथ कैंडिडेट की सैलरी में इजाफा भी हो सकता हैं।

FAQs

ITI की फुल फॉर्म क्या है?

ITI की फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) होती है। 

ITI मैकेनिकल में क्या होता है?

ITI  मैकेनिकल का दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने के दौरान इंजन की देखभाल, गड़बड़ी से बचाव, खराबी में सुधार, मशीन एडजस्टमेंट, एलाइनमेंट समेत डीजल इंजन से जुड़े तमाम कार्यों की तकनीकी बारीकियां सिखाई जाती हैं। 

मैकेनिक ITI कितने साल की होती है?

ITI कोर्स की अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल या 2 साल तक होती है।

ITI मैकेनिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबिटी क्राइटेरिया क्या है?

ITI मैकेनिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही स्टूडेंट को 10th या फिर 12th क्लास में पास होना अनिवार्य होता है। 

आशा है आपको ITI mechanical course details in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*