IGNOU ODL Admission 2024: इग्नू ने ओडीएल कार्यक्रमों के लिए रेजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें आवेदन

1 minute read

IGNOU ODL Admission 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब, इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण घोषणा IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर आज यानी 1 जुलाई 2024 को की गई है। बता दें कि इससे पहले इग्नू ओडीएल प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी।

इस तारीख तक करें आवेदन

IGNOU द्वारा किये गए महत्वपूर्ण घोषणा के अनुसार, अब उम्मीदवार 15 जुलाई 2024 तक ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पहले अंतिम तिथि तक आवेदन करने में असमर्थ थे।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 01 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

IGNOU ODL Admission 2024: ऐसे करें आवेदन

इग्नू ओडीएल जुलाई सत्र 2024 के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाएं।
  • होम पेज पर, “जुलाई प्रवेश 2024” लिंक देखें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रम लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (2 July) : स्कूल असेंबली के लिए 2 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

ये हैं आवश्यक दस्तावेज

इग्नू ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए आवेदन करते समय इन आवश्यक दस्तावेजों को जरूर पास रखें :

  • स्कैन की गई फोटो (100 केबी से कम)
  • स्कैन किए गए सिग्नेचर (100 KB से कम)
  • शैक्षणिक योग्यता की स्कैन कॉपी (200 केबी से कम)
  • एक्सपीरियंस लेटर (यदि कोई हो) (200 केबी से कम)
  • यदि एससी, एसटी, ओबीसी है तो केटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*