हाथ मलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ ही जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ (Hath Malna Muhavare ka Arth) होता है, “जो व्यक्ति समय रहते किसी काम को पूरा नहीं करते, तो समय निकल जाने पर हाथ मलते रह जाते है।”  तो उस समय हम कई बार मुहावरों का प्रयोग करके कहते हैं कि तुम तो हाथ मलते रह गए। कई बार हिंदी की परीक्षाओं में मुहावरों के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लॉग में हाथ मलना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ क्या है?

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ (Hath Malna Muhavare ka Arth) होता है- पछताना, मलाल होना, अफसोस करना।

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ अंग्रेजी में 

Rub One’s Hands – If you work hard on time, you will be successful, otherwise you will be left wringing your hands.

हाथ मलना पर व्याख्या

जब किसी व्यक्ति को किसी चीज में बड़ा फायदा होना होता है, लेकिन किसी वजह से यह फायदा किसी और को हो जाता है। तो हम हाथ मलते रह जाना यानी मलाल रह जाना मुहावरे का प्रयोग करते हैं।  

हाथ मलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • गलत काम करने के बाद हाथ मलने से कुछ नहीं होगा।
  • परीक्षा से पहले अगर नहीं पढ़ा तो परीक्षा के समय पढ़ने से कुछ नहीं होगा, बस हाथ मलोगे।
  • बीमारी का इलाज समय पर नहीं किया, तो अब हाथ मलने से क्या होगा।
  • जिंदगी में अभी निर्णय तुरंत लेने चाहिए, बाद में सोचने से क्या फायदा, सिर्फ हाथ मलते रह जाओगे।

उम्मीद है, हाथ मलना मुहावरे का अर्थ (Hath Malna Muhavare ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*