Hanuman Ka Paryayvachi Shabd : अंजनिपुत्र, पवनसुत, आंजनेय, कपीश, महावीर

1 minute read
Hanuman Ka Paryayvachi Shabd

सनातन वैदिक हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं, जिन्हें त्रेता युग में भगवान श्री राम की भक्ति करके खुद को परम राम भक्त बनाया। हिन्दू धर्म के अनुसार हनुमान जी का अवतार पृथ्वी से दुष्टों और अधर्म का नाश करने के लिए ही हुआ है। इस पोस्ट में आपको हनुमान जी के बारे में पता चलेगा, इसके साथ आपको हनुमान का पर्यायवाची शब्द के बारे में भी जानने को मिलेगा। हनुमान के पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित हैं-

  • अंजनिपुत्र
  • पवनसुत
  • वज्रांग
  • आंजनेय
  • कपीश
  • महावीर
  • मारुति 
  • वज्रांग
  • बजरंगबली
  • वायुपुत्र
  • केसरीनंदन
  • पवनपुत्र

संबंधित आर्टिकल

हनुमान का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • अंजनिपुत्र ही प्रभु श्री राम परम भक्त माने जाते हैं।
  • हनुमान जी का पहला नाम मारुति है।
  • “महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी” हनुमान चालीसा की प्रमुख पंक्तियों में से एक है।
  • गोस्वामी तुलसीदास जी ने बजरंगबली की उपासना कर परम सत्य का ज्ञान पाया।

ह वर्ण से पर्यायवाची शब्द

हंस- चक्रांग, मानसौक, कलहंस, मराल, कारंडव, सरस्वती वाहन।

हाथी- गज, हस्ती, मतंग, गयंद, सिंधुर, दंती, कुंभी, वितुण्ड।

हिमालय- हिमप्रस्थ, हिमांचल, हिमाद्रि, नगाधिराज।

हीरा- मणिवर, वज्रमणि, हीरक, कुलिश।

हृदय- मन, अंतस, दिल, उर, वक्ष। 

हिरण- कुरंग, सारंग, मृग, चमरी, कृष्णसार।

यह भी पढ़ें :

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*