GK Current Affairs in Hindi : सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जरूरी करेंट अफेयर्स के सवाल

1 minute read
GK Current Affairs in Hindi

GK Current Affairs in Hindi 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के मन में हमेशा करेंट अफेयर्स को लेकर चिंता बनी रहती है क्योंकि उनको ये ज्ञात नहीं होता है कि उन्हें कितना समय पुराना करंट अफेयर्स पढ़ना चहिए या इस सब्जेक्ट से कितने पुराने एग्जाम पेपर को हम अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं। अगर बात हम करेंट अफेयर्स विषय की करें तो इस सब्जेक्ट के लिए छात्रों को समाचार पत्र और वार्षिक गाइड जैसी बेसिक चीज से इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है। एग्जाम किसी भी परीक्षा का क्यों न हो हर सरकारी नौकर की तैयारी में एक पार्ट होता है , जिसमें करेंट अफेयर्स जाते ही हैं। तो ऐसे में आज हम आपके लिए ले कर आए हैं कुछ GK Current Affairs in Hindi 2024 के महत्वपूर्ण सवाल जिसे आप अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं। 

प्रश्न 1: GeM “समय पर भुगतान (CPSEs)” पुरस्कार किस कंपनी ने वर्ष 2023 जीता है?

उत्तर : एनएलसी लिमिटेड


प्रश्न 2: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? 

उत्तर : 26 जून


प्रश्न 3: ‘ऑपरेशन ‘ओपी क्लीन’ किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने लॉन्च किया?

उत्तर : पंजाब ने 


प्रश्न 4: कौन से मौसम में चावल, मक्का और कपास की फसलें आमतौर पर बोई जाती हैं?

उत्तर : अक्तूबर से दिसंबर के खरीफ 


प्रश्न 5: ‘नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व’ किस राज्य में फैले क्षेत्र में स्थित है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में 


प्रश्न 6: उच्च शिक्षा फाइनेंसिंग एजेंसी (HEFA) शिक्षा मंत्रालय और किस बैंक का संयुक्त उद्यम है?

उत्तर : केनरा बैंक


प्रश्न 7: परियोजनाओं के लिए वन भूमि के परिवर्तन की जांच और अधिकार कौन सी संस्था देती है?

उत्तर : वन सलाहकार समिति


प्रश्न 8: भारत का पहला रिंग मेट्रो कॉरिडोर 2024 में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में चालू होने की उम्मीद है?

उत्तर : नई दिल्ली


प्रश्न 9: नदी पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान रोकने के लिए ‘एम-रेत नीति 2023’ शुरू की है?

उत्तर : तमिलनाडु


प्रश्न 10: मानव-वन्यजीव संघर्ष (HWC) को संबोधित करने के लिए ’14 दिशानिर्देश’ किस देश ने जारी किए?

उत्तर : भारत


प्रश्न 11: राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सीबीआई जांच के लिए अपनी सामान्य सहमति किस वापस ले ली है?

उत्तर : तमिलनाडु 


प्रश्न 12: ‘जी-20 विकास मंत्रियों की बैठक’ की मेजबानी भारत में किस शहर ने की?

उत्तर : वाराणसी


प्रश्न 13: ”सेफ हार्बर सिद्धांत’ किस अधिनियम से संबंधित है?

उत्तर : सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000


प्रश्न 14:  सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार कितने प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है?

उत्तर : 21%


प्रश्न 15: कौन सी कंपनी ने लगभग 2.5 मिलियन सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग किया है?

उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट


प्रश्न 16: हरियाणा राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए कौनसा प्रोग्राम शुरू किया है?

उत्तर: हरियाणा राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ प्रोग्राम शुरू किया है।


प्रश्न 17: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी है।


प्रश्न 18: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में कहां पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में रंगपो’ के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है।


प्रश्न 19: बिहार राज्य सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया है?

उत्तर: बिहार राज्य सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘सिडबी’के साथ समझौता किया है।


प्रश्न 20: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने मुंबई में किस इंस्टीट्यूट के एक अत्‍याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया है?

उत्तर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने मुंबई में ‘बिट्स पिलानी’ के एक अत्‍याधुनिक परिसर का उद्घाटन किया है।


प्रश्न 21: बिहार की किस यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त हुआ है?

उत्तर: बिहार के ‘बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय’ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त हुआ है।


प्रश्न 22: किस राज्य में राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है?

उत्तर: ‘असम’ राज्य ने मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है।


प्रश्न 23: महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा किस माननीय को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है?

उत्तर: महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एमडी एवं सीईओ ‘ए.एस. राजीव’ को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।


प्रश्न 24: कौन भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर बनीं हैं?

उत्तर: ‘जैसिंथा कल्याण’ भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर बनीं हैं।


प्रश्न 25: उत्तर प्रदेश राज्य का पहला ‘कछुआ संरक्षण रिजर्व’ कौनसे जिले में स्थापित किया जाएगा?

उत्तर: उत्तर प्रदेश राज्य का पहला ‘कछुआ संरक्षण रिजर्व’ गोंडा जिले में स्थापित किया जाएगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज

FAQs

कौन सी सरकार प्रत्येक कानून पर मतदान के माध्यम से निर्णय लेने में नागरिकों को सीधे तौर पर शामिल करती है?

प्रत्यक्ष लोकतंत्र

 पृथ्वी पर सबसे बड़ा जीवित जीव कौन सा है?

ब्लू व्हेल

हमारे सौरमंडल में किस ग्रह का वायुमंडल सबसे घना है?

शुक्र

बिड़ला प्लेनेटेरियम किस शहर में स्थित है?

कलकत्ता

आशा है आपको ये gk current affairs in hindi का ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट ऐसे ही Current Affairs के अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*