यूके में फाइनेंस और अकाउंटिंग की पढ़ाई एक स्पष्ट अकादमिक स्ट्रक्चर के साथ होती है, जहाँ अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ अपने विषयगत फोकस के अनुसार प्रोग्राम्स ऑफर करती हैं। यूके में फाइनेंस और अकाउंटिंग प्रोग्राम्स को अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल फ्रेमवर्क्स और अकादमिक स्टैंडर्ड्स के संदर्भ में डिजाइन किया जाता है। वहीं कई यूनिवर्सिटीज अपने प्रोग्राम्स को IFRS, UK GAAP, फाइनेंशियल रेगुलेशन, रिस्क मैनेजमेंट और ऑडिट प्रैक्टिस के अनुसार डिजाइन करती हैं। यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज़ अपने अकाउंटिंग प्रोग्राम्स को ACCA, CIMA या ICAEW जैसे प्रोफेशनल फ्रेमवर्क्स के अनुरूप डिजाइन करती हैं, हालांकि यह अलाइनमेंट प्रोग्राम-विशिष्ट होता है।
यह पेज यूके की फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज को उनके अकादमिक फोकस और टीचिंग अप्रोच के कॉन्टेक्स्ट में समझाने के लिए तैयार किया गया है, ताकि स्टूडेंट अपनी पढ़ाई और आगे की योजना के अनुसार विकल्पों को बेहतर ढंग से समझ सकें।
This Blog Includes:
यूके में फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज का लैंडस्केप
यूके में फाइनेंस और अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज़ अलग-अलग अकादमिक अप्रोच के साथ काम करती हैं। रिसर्च-इंटेंसिव यूनिवर्सिटीज; जो फाइनेंशियल थ्योरी, क्वांटिटेटिव फाइनेंस, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (IFRS, UK GAAP) और डाटा एनालिसिस और क्वांटिटेटिव मेथड्स पर ज़्यादा फोकस करती हैं। जबकि एप्लाइड और पॉलिसी-फोकस्ड संस्थान; कॉर्पोरेट फाइनेंस, पब्लिक सेक्टर अकाउंटिंग, इंडस्ट्री केस स्टडीज और फाइनेंशियल मार्केट्स पर केंद्रित होते हैं।
कुछ यूनिवर्सिटीज एप्लाइड और प्रैक्टिस-अवेयर अकादमिक मॉडल के साथ काम करती हैं, जहाँ पढ़ाई का फोकस अकाउंटिंग और फाइनेंस के व्यावहारिक संदर्भों को समझने पर होता है। इन कैटेगरीज के बीच अंतर मुख्य रूप से रिसर्च फोकस, क्वांटिटेटिव डेप्थ और पढ़ाने की अकादमिक अप्रोच के स्तर पर देखा जाता है। इसी वजह से अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ अलग तरह की अकादमिक प्रोफाइल और करियर दिशा के साथ बेहतर मेल खा सकती हैं।
यूके में प्रमुख फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज
नीचे दी गई सूची का उद्देश्य आपको यूके की फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज और उनकी विशेषज्ञताओं से परिचित कराना है; यह किसी रैंकिंग पर आधारित नहीं है। इससे आपको अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी को शॉर्टलिस्ट करने में मदद मिलेगी:-
| यूनिवर्सिटी का नाम | फाइनेंस और अकाउंटिंग प्रोग्राम का प्रमुख फोकस |
| मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में संतुलित अकादमिक फोकस, एप्लाइड तथा कॉन्टेक्स्ट-आधारित अकादमिक अप्रोच |
| लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स (LSE) | फाइनेंस, पॉलिसी और क्वांटिटेटिव एनालिसिस पर आधारित थ्योरी-ओरिएंटेड अकादमिक अप्रोच |
| नॉटिंघम यूनिवर्सिटी | कॉर्पोरेट फाइनेंस और अकाउंटिंग में रिसर्च-सपोर्टेड के साथ-साथ स्ट्रक्चर्ड लर्निंग एनवायरनमेंट |
| लीड्स यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में एप्लाइड लर्निंग और डाटा-इन्फॉर्म्ड अकादमिक मॉडल |
| कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी | फाइनेंशियल इकॉनॉमिक्स और रिसर्च-इंटेंसिव अकादमिक एनवायरनमेंट |
| शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी | अकाउंटिंग और फाइनेंस में प्रैक्टिकल-ओरिएंटेड टीचिंग के साथ सुस्पष्ट अकादमिक संरचना |
| लॉफबोरो यूनिवर्सिटी | मैनेजमेंट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल एनालिसिस में एप्लाइड और प्लानिंग-फोकस्ड अप्रोच |
| बर्मिंघम यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में डाटा-ड्रिवन तथा एप्लाइड एवं कॉन्टेक्स्ट-आधारित अकादमिक मॉडल |
| लंदन बिज़नेस स्कूल (LBS) | अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल स्टडीज़ पर केंद्रित प्रैक्टिस-ओरिएंटेड बिजनेस एजुकेशन |
| ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में रिसर्च-लेड और थ्योरी-फोकस्ड अकादमिक स्ट्रक्चर |
| कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी | फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और अकाउंटिंग में प्रोफेशनल-ओरिएंटेड टीचिंग अप्रोच |
| वारविक यूनिवर्सिटी | कॉर्पोरेट फाइनेंस और अकाउंटिंग में अकादमिक गहराई तथा प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बीच बैलेंस्ड फोकस |
| एक्सेटर यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में मॉडर्न, एप्लाइड और टेक-अवेयर अकादमिक अप्रोच |
| एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी | इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल मार्केट्स में रिसर्च-बैक्ड टीचिंग एनवायरनमेंट |
| ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी | फाइनेंशियल एनालिसिस और अकाउंटिंग में अकादमिक-इंडस्ट्री बैलेंस पर आधारित लर्निंग |
| यॉर्क यूनिवर्सिटी | मैनेजमेंट अकाउंटिंग और फाइनेंस में थ्योरी और एप्लिकेशन का संतुलित अकादमिक मॉडल |
| लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी | फाइनेंस और अकाउंटिंग में अकादमिक रूप से संरचित और प्रैक्टिकल-अवेयर टीचिंग अप्रोच |
यूके में फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटी चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
यूके में फाइनेंस और अकाउंटिंग यूनिवर्सिटी चुनते समय सबसे जरूरी यह समझना होता है कि हर यूनिवर्सिटी का अकादमिक फोकस और टीचिंग स्टाइल अलग हो सकता है। सही चयन वही होता है जो आपके बैकग्राउंड और लर्निंग प्रेफरेंस से मैच करे। इसलिए चयन के दौरान आमतौर पर इन अकादमिक पहलुओं को देखा जाता है जैसे:-
- यूके में फाइनेंस और अकाउंटिंग के लिए यूनिवर्सिटी चुनते समय स्टूडेंट्स को कोर्स के थ्योरी, क्वांटिटेटिव स्किल्स और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बैलेंस पर ध्यान देना चाहिए।
- इसके साथ ही यह देखना जरूरी है कि प्रोग्राम को ACCA, CIMA या ICAEW जैसी प्रोफेशनल बॉडीज से मान्यता और इग्ज़ेम्प्शन मिलती हैं या नहीं।
- यह समझना जरूरी है कि यूनिवर्सिटी की अकादमिक एप्रोच, केस बेस्ड लर्निंग और करिकुलम स्ट्रक्चर यह तय करते हैं कि स्टूडेंट्स को किस प्रकार का लर्निंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
इन पहलुओं को देखकर ही पता चलता है कि कोई यूनिवर्सिटी फाइनेंस और अकाउंटिंग के लिए आपकी प्रोफाइल और अपेक्षाओं से कितनी मेल खाती है।
यूके की फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज में फीस और कॉस्ट एक्सपेक्टेशन
UK की अधिकांश यूनिवर्सिटीज फाइनेंस एंड अकाउंटिंग में डिप्लोमा एवं बैचलर्स डिग्री ऑफर करती हैं। सामान्य रूप से देखा जाए तो यूके की फाइनेंस एंड अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस एक व्यापक रेंज में आती है, जो संस्थान और प्रोग्राम के अकादमिक स्ट्रक्चर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। यह रेंज आमतौर पर लगभग GBP 20,000 से GBP 50,000 के बीच देखी जाती है। कुछ यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के दौरान केस-स्टडी मैटीरियल, स्टडी ट्रिप्स या प्रोजेक्ट-आधारित गतिविधियों से जुड़े अतिरिक्त खर्च भी हो सकते हैं। हालांकि कई यूनिवर्सिटीज स्कॉलरशिप या पर्सनल लोन के ऑप्शन भी देती हैं।
इन रेंज को ध्यान में रखकर स्टूडेंट यह आकलन कर सकते हैं कि कौनसी यूनिवर्सिटी उनकी अकादमिक प्लानिंग और फाइनेंशियल तैयारी के साथ बेहतर मेल खाती है।
नोट: ये सभी आंकड़े अनुमानित रेंज हैं और यूनिवर्सिटी, कोर्स टाइप और व्यक्तिगत खर्चों के आधार पर बदल सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ संस्थानों की फीस अपेक्षाकृत कम होती है, जबकि अन्य में यह अधिक हो सकती है। इसलिए एडमिशन से पहले संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेटेड फीस और खर्च की जानकारी जरूर देखें।
FAQs
यूके में सभी यूनिवर्सिटीज का अकादमिक फोकस और प्रोफेशनल अलाइनमेंट एक-जैसा नहीं होता, क्योंकि उनकी एक्रीडिटेशन, अकादमिक फोकस और प्रोफेशनल बॉडी अलाइनमेंट के आधार पर यूनिवर्सिटीज में अंतर हो सकता है।
यूके की हर यूनिवर्सिटी में प्रोफेशनल अकाउंटिंग अलाइनमेंट नहीं मिलता, क्योंकि ACCA, CIMA या ICAEW जैसी बॉडीज से अलाइनमेंट केवल कुछ चुनिंदा प्रोग्राम्स को ही प्राप्त होता है।
यूके की फाइनेंस और अकाउंटिंग यूनिवर्सिटीज अलग-अलग अकादमिक एप्रोच के साथ काम करती हैं। ऐसे में सही विकल्प वही माना जाता है जो आपके अकादमिक बैकग्राउंड, लर्निंग परेफरेंस और फ्यूचर प्लानिंग से मैच करे। यह पेज उसी कॉन्टेक्स्ट को समझने के लिए एक रेफेरेंस के रूप में तैयार किया गया है।
One app for all your study abroad needs






60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!
