कस्टम्स ऑफिसर कैसे बनें: योग्यता, प्रोसेस, स्किल्स और सिलेबस

1 minute read
कस्टम्स ऑफिसर कैसे बनें

कस्टम्स ऑफिसर के प्रमुख कार्यों में देश की सीमाओं पर व्यापार कानूनों को लागू करना और राजस्व संग्रह सुनिश्चित करना शामिल है। भारत सरकार के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) में कस्टम्स ऑफिसर के रूप में अपना करियर शुरू करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा या स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन (SSC CGL) परीक्षा को पास करना होता है, जिसके बाद ट्रेनिंग और नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करके आप इस पद पर नौकरी पा सकते हैं। यदि आपके मन में यह सवाल है कि कस्टम्स ऑफिसर कैसे बनें, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में आपके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड के साथ कस्टम्स ऑफिसर बनने की जानकारी दी गई है।

कस्टम्स ऑफिसर कौन होता है?

कस्टम्स ऑफिसर एक सरकारी अधिकारी होता है, जो भारत की सीमा पर होने वाले आयात और निर्यात की निगरानी करता है। यह अधिकारी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अंतर्गत काम करते हैं और इनकी नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा या अन्य सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं के माध्यम से होती है।

कस्टम्स ऑफिसर का काम देश की सीमाओं पर होने वाले आयात और निर्यात की जांच करना होता है। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी अवैध सामान जैसे ड्रग्स, हथियार या नकली मुद्रा देश में न आ सके और सरकार को टैक्स और शुल्क से सही राजस्व मिल सके। कस्टम्स ऑफिसर अंतरराष्ट्रीय व्यापार को नियंत्रित करते हैं और यात्रियों के सामान की भी जांच करते हैं। यह एक जिम्मेदारी भरा और चुनौतीपूर्ण पद है, जहाँ ईमानदारी, सतर्कता और कानून की जानकारी बेहद ज़रूरी होती है।

कस्टम्स ऑफिसर के विभिन्न प्रकार के पद

कस्टम्स अधिकारी के विभिन्न पदों की जानकारी नीचे दी गई है:-

  • चैयरमेन ऑफ सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – Central Board of Indirect Taxes and Customs)
  • बोर्ड मेम्बर ऑफ सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – Central Board of Indirect Taxes and Customs)
  • कमिश्नर 
  • एग्जामिनर ऑफ इंडियन कस्टम्स
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर 
  • प्रोबेशनर्स 

यह भी पढ़ें – असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर कैसे बनें?

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम्स

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं –

  • एसएससी-सीजीएल
  • सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई)
  • कस्टम ऑफिसर एग्जाम
  • यूपीएससी

कस्टम्स ऑफिसर के लिए भर्ती प्रक्रिया

कस्टम्स ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आपको मुख्य रूप से संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • UPSC परीक्षा पास करने पर आप भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के माध्यम से ग्रुप ए अधिकारी, जबकि SSC CGL परीक्षा से आप ग्रुप बी के अधिकारी, बनते हैं।
  • इसके लिए आपको तीन चरणों जैसे- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और फिर प्रशिक्षण में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है।
  • UPSC सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन ग्रुप ए ऑफिसर के लिए किया जाता है, जिसे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें मुख्य रूप से तीन चरण: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार शामिल होते हैं।
  • SSC CGL परीक्षा का आयोजन ग्रुप बी ऑफिसर के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।
  • आप इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप कस्टम्स इंस्पेक्टर या प्रिवेंटिव ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती पा सकते हैं, जो UPSC की तुलना में आसान मानी जाती है।
  • दोनों ही तरह की परीक्षा के हर चरण को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है।

आवश्यक योग्यता

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक योग्यता होनी चाहिए –

  • कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास भारतीय नागरिकता का होना अनिवार्य होता है।
  • इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु लगभग 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालाँकि सरकारी नियमों के अनुसार इसमें कुछ वर्ग के लिए छूट भी दी जाती है।
  • कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए और उसमें कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है।
  • इसके लिए किसी विषय की कोई विशेष बाध्यता नहीं होती, लेकिन इसमें अर्थशास्त्र, कॉमर्स, लॉ या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पढ़ने वाले छात्रों को अतिरिक्त लाभ मिलता है।
  • इसके लिए उम्मीदवार का स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए और उसे किसी गंभीर बीमारी या विकलांगता से मुक्त होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई लगभग 157.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई लगभग 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम या SSC CGL एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है।

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आप में निम्नलिखित आवश्यक स्किल्स होना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है:

  • विश्लेषणात्मक क्षमता
  • ईमानदारी और जिम्मेदारी
  • शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस
  • कानून और करंट अफेयर्स का ज्ञान
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • लीडरशिप स्किल्स
  • कंप्यूटर स्किल्स

कस्टम्स ऑफिसर का करियर स्कोप

कस्टम्स ऑफिसर के रूप में आपको राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था में योगदान देने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही आप कस्टम्स डिपार्टमेंट की नीचे दी गई जॉब्स में अपना करियर बना सकते हैं।

  • टैक्स असिस्टेंट
  • इंस्पेक्टर
  • प्रिवेंटिव ऑफिसर 
  • असिस्टेंट कमिश्नर
  • चैयरमेन ऑफ सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – Central Board of Indirect Taxes and Customs)
  • बोर्ड मेम्बर ऑफ सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – Central Board of Indirect Taxes and Customs)
  • एग्जामिनर ऑफ इंडियन कस्टम्स
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर 
  • प्रोबेशनर्स 

कस्टम्स ऑफिसर को मिलने वाला वेतन

7वें वेतन आयोग (पे-लेवल 7) के अनुसार, कस्टम ऑफिसर को शुरुआत में मिलने वाला अनुमानित मासिक वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रति माह के बीच हो सकता है। इसके अलावा एक कस्टम्स ऑफिसर को मूल वेतन के साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं। इसके अलावा Ambitionbox.com पर उपस्थित डेटा के अनुसार कस्टम्स डिपार्टमेंट की अन्य पोस्ट के लिए यहाँ निम्नलिखित तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिसमें दर्शाई गई औसत सालाना सैलरी अनुमानित है –

जॉब रॉलऔसतन सालाना सैलरी (INR)
प्रिवेंटिव ऑफिसर7 लाख – 11.5 लाख
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर8 लाख – 10 लाख
एग्जामिनर ऑफ इंडियन कस्टम्स5 लाख – 12 लाख
असिस्टेंट कमिश्नर3.5 लाख – 24 लाख

FAQs

कस्टम्स ऑफिसर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम स्नातक यानी ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूरा करना जरूरी है। साथ ही इसके लिए UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा या SSC CGL परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

कस्टम्स अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

7वें वेतन आयोग के अनुसार, कस्टम ऑफिसर को मिलने वाला वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 के बीच हो सकती है, जिसमें सरकारी भत्ते बढ़ने के बाद बढ़ोत्तरी हो जाती है।

कस्टम्स इंस्पेक्टर का क्या काम होता है?

कस्टम्स इंस्पेक्टर का मुख्य काम देश की सीमाओं पर होने वाले आयात और निर्यात की जांच करना होता है।

कस्टम्स ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या होती है?

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी, एससी और एसटी को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है।

हमें आशा है कि आप इस लेख में जान पाए होंगे कस्टम्स ऑफिसर कैसे बने, साथ ही ये जानकारी आपके लिए सहायक साबित होगी। ऐसे ही करियर से संबंधित अन्य लेख पढ़ने के Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*