भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 28 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024, ICC टेस्ट रैंकिंग, विश्व शतरंज चैंपियनशिप, अमरीका और भारतीय तटरक्षक की 11वीं समुद्री खोज और बचाव अभ्यास कार्यशाला से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 28 नवंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत छतों पर सौर प्रणाली लगाने के मामले में कौनसा राज्य अग्रणी है?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
2. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) 39वां
(B) 40वां
(C) 43वां
(D) 49वां
3. आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में किसे एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(A) जॉश हेजलवुड
(B) कैगिसो रबाडा
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) शाहीन अफरीदी
4. अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे रूस और यूक्रेन का विशेष दूत नामित किया है?
(A) जय भट्टाचार्य
(B) कीथ केलॉग
(C) ब्रूक रोलिंस
(D) पीट हेगसेथ
5. राष्ट्रीय डाक प्रदर्शनी का आयोजन किस राज्य में किया गया है?
(A) मेघालय
(B) असम
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
6. भारतीय तटरक्षक की 11वीं समुद्री खोज और बचाव अभ्यास कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) शिलांग
(C) कोच्चि
(D) गुवाहाटी
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (A) गुजरात
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Yojna) के अंतर्गत छतों पर सौर प्रणाली लगाने के मामले में गुजरात सबसे अग्रणी राज्य है। बता दें कि गुजरात में इनकी संख्या सर्वाधिक 2 लाख 81 हजार है। महाराष्ट्र में एक लाख बीस हजार से अधिक सौर प्रणालियां लगाई गई है। जबकि केरल और उत्तर प्रदेश में 51-51 हजार सौर प्रणालियां स्थापित की गई हैं।
2. (D) 49वां
हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 (Networked Readiness Index) की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने अपनी स्थिति में 11 पायदान का सुधार किया है और अब 49 वें स्थान पर है, जबकि NRI 2023 रिपोर्ट में 60 वें स्थान पर था। 2024 के अपने नवीनतम संस्करण में, रिपोर्ट ने चार अलग-अलग स्तंभों: प्रौद्योगिकी, लोग, शासन और प्रभाव में उनके प्रदर्शन के आधार पर 133 अर्थव्यवस्थाओं के नेटवर्क-आधारित तत्परता परिदृश्य को दर्शाया है, जिसमें कुल 54 मापदंड शामिल हैं। रिपोर्ट वाशिंगटन DC स्थित एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थान पोर्टुलन्स इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित की गई है।
3. (C) जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ (Jasprit Bumrah) आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking 2024) में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष 10 में बुमराह के अलावा भारत के दो और गेंदबाज आर अश्विन (चौथा स्थान) और रवींद्र जडेजा (सातवां स्थान) शामिल हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं। जबकि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दूसरे स्थान पर हैं।
4. (B) कीथ केलॉग
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवकाश-प्राप्त ‘जनरल कीथ केलॉग’ (General Keith Kellogg) को रूस और यूक्रेन का विशेष दूत नामित किया है। जनरल कीथ, ट्रंप के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील पदों पर रहे थे।
5. (C) बिहार
बिहार की राजधानी पटना में ज्ञान भवन सभागार में, 28 नवंबर को ‘राष्ट्रीय डाक प्रदर्शनी’ का आयोजन हो रहा है। इसमें 153 डाक टिकट संग्रहकर्ता करीब 20 हजार डाक टिकटों का प्रदर्शन करेंगे।
6. (C) कोच्चि
भारतीय तटरक्षक की ‘11वीं समुद्री खोज और बचाव अभ्यास कार्यशाला’ 27 नवंबर से केरल के कोच्चि में शुरू हुई है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने दो दिन की कार्यशाला का उद्घाटन किया है।
यह भी पढ़ें – 28 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 28 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।