Current Affairs Quiz in Hindi: 26 नवंबर 2024 – संविधान दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 26 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 26 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में द टीचर ऐप, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स, IPL-2025, उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक, जेंडर रिसोर्स सेंटर्स, 13वें जीजीआईएम एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन और ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 26 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. द टीचर ऐप का अनावरण किसने किया है?

(A) पीयूष गोयल  
(B) धर्मेंद्र प्रधान 
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) अनुराग ठाकुर 

2. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के GDP के पूर्वानुमान को कितने फीसदी पर बरकरार रखा है?

(A) 6.1 %
(B) 6.5 % 
(C) 6.8 %
(D) 7.2 % 

3. IPL 2025 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में किसे शामिल किया गया है?

(A) वैभव सूर्यवंशी 
(B) अनुज भार्गव  
(C) मयंक बिश्नोई 
(D) सुमित यादव 

4. उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सोहनलाल श्रीवास्तव  
(B) रश्मि शुक्ला
(C) अभिनव कुमार
(D) दीपम सेठ

5. नई चेतना के तीसरे चरण के अंतर्गत 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किसने किया है?

(A) शिवराज सिंह चौहान 
(B) अन्नपूर्णा देवी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) जीतनराम मांझी

6. 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन- जीजीआईएम एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी कौनसा देश करेगा?

(A) चीन 
(B) कुवैत
(C) श्रीलंका 
(D) भारत 

7. ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2024 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) दोदोमा 
(B) मनीला 
(C) दुबई 
(D) मैड्रिड 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 25 नवंबर को नई दिल्ली में ‘द टीचर ऐप’ (Teacher App) का अनावरण किया है। इस ऐप का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाना है। इस प्लेटफॉर्म को भारती एंटरप्राइजेज की परोपकारी शाखा, भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा विकसित किया गया है। 

2. (C) 6.8 %

क्रेडिट रेटिंग करने वाली एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पूर्वानुमान को 6.8 फीसदी पर बरकरार रखा है जबकि अगले दो वित्त वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए आर्थिक विकास दर के पूर्वानुमानों में कटौती की है।

3. (A) वैभव सूर्यवंशी 

13 वर्षीय ‘वैभव सूर्यवंशी’ (Vaibhav Suryavanshi) इंडियन प्रीमियर लीग-IPL के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। IPL-2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1 करोड़ दस लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। 

4. (D) दीपम सेठ

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘दीपम सेठ’ को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। बता दें कि दीपम सेठ, उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्होंने उत्तराखंड के कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार की जगह ली है।

5. (A) शिवराज सिंह चौहान 

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई चेतना के तीसरे चरण में, 25 नवंबर को 13 राज्यों में 227 जेंडर रिसोर्स सेंटर्स का उद्घाटन किया है। यह अभियान 23 दिसंबर तक सभी राज्यों में चलाया जाएगा। इस वर्ष के अभियान का शीर्षक है “एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ।“ इसका आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है।

6. (D) भारत 

भारत 26 नवंबर से 13वें संयुक्त राष्ट्र वैश्विक भू-स्थानिक सूचना प्रबंधन- GGIM एशिया-प्रशांत पूर्णाधिवेशन और क्षेत्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बता दें कि भारत के 120 प्रतिनिधियों के साथ 30 देशों के 90 अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिनिधि इस सम्‍मेलन में भागीदारी करेंगे। चार दिन के इस सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है।

7. (C) दुबई 

भारत ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2024 कल 25 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। फोरम का विषय ‘असीमित क्षितिज’ है। इसमें 200 से अधिक वक्ता और 1,000 प्रतिभागी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – 26 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 26 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*