Current Affairs Quiz in Hindi: 24 अगस्त 2024 – शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 24 August 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 24 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में डूरंड कप 2024, प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स, केंद्रीय गृह सचिव, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल और जीएसटी भवन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 24 अगस्त 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. डूरंड कप फुटबॉल-2024 में बेंगलुरू एफसी ने चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किस टीम को 1-0 से हराया है?

(A) केरला ब्लास्टर्स
(B) शिलांग लाजोंग एफसी
(C) मोहन बागान सुपर जाइंट
(D) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

2. नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) लंदन 
(B) मुंबई 
(C) मनीला
(D) टोक्यो 

3. नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार किसने संभाला है?

(A) अनिरुद्ध झा  
(B) अजय कुमार भल्ला
(C) शांतनु मुखर्जी 
(D) गोविंद मोहन 

4. भारत के प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर किसने एक ई-पत्रिका, सपनों की उड़ान जारी की है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) धर्मेंद्र प्रधान 
(D) अनुराग ठाकुर 

5. MBBS डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल का लोकार्पण किसने किया है?

(A) जेपी नड्डा  
(B) किरेन रिजिजू
(C) अनुप्रिया पटेल
(D) प्रतापराव जाधव 

6. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाँ नए जीएसटी भवन का उद्घाटन किया है?

(A) उदयपुर
(B) आसनसोल
(C) कोच्चि 
(D) अगरतला 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (A) केरला ब्लास्टर्स

डूरंड कप फुटबॉल-2024 में बेंगलुरू एफसी ने चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया है। अब दूसरे सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जाइंट का मुकाबला 27 अगस्त को बेंगलुरु एफसी से होगा। 

2. (C) मनीला

वैश्विक स्तर पर फिलीपींस की राजधानी मनीला 26% की वृद्धि के साथ नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में शीर्ष स्थान पर है, वहीं मुंबई को दूसरा स्थान मिला है।  

3. (D) गोविंद मोहन 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने 23 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने अजय कुमार भल्ला का स्‍थान लिया है, जिनका कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हुआ है।

4. (C) धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 अगस्त को भारत के पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर एक ई-पत्रिका, ‘सपनों की उड़ान’ जारी की है। इस ई-पत्रिका में देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा योगदान की गई कविता, निबंध, कहानियां, उपाख्यान और पहेलियों का मिश्रण है। 

5. (A) जेपी नड्डा  

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने MBBS डॉक्टरों के पंजीकरण के लिए 23 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर पोर्टल’ का लोकार्पण किया है। 

6. (A) उदयपुर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त को उदयपुर में नए जीएसटी भवन का उद्घाटन किया है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 24 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*