Current Affairs Quiz in Hindi: 22 अगस्त 2024 – ‘मद्रास दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 22 August 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 22 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, EV परीक्षण सुविधा केंद्र और भारतीय नौसेना से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 22 अगस्त 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. भारत के किस राज्य में खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग शुरू हुई है?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) बिहार  
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़ 

2. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के नए अध्यक्ष कौन बने है?

(A) नजमुल हसन पापोन
(B) जलाल युनूस 
(C) अहमद सज्जादुल आलम
(D)  फारुख अहमद

3. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार किसने संभाला है?

(A) अमरदीप सिंह भाटिया
(B) ओमकार नाथ 
(C) विनय अग्रवाल
(D) अजीत श्रीवास्तव 

4. केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी 22 अगस्त को कहाँ  EV परीक्षण सुविधा केंद्र की आधारशिला रखेंगे?

(A) नई दिल्ली 
(B) अहमदाबाद
(C) बेंगलुरु   
(D) चेन्नई 

5. डिजिटल समन और वारंट नियमों को औपचारिक रूप देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब   
(C) मेघालय
(D) मध्य प्रदेश 

6. भारतीय नौसेना ने समुद्री उपकरणों और प्रणालियों के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(A) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
(B) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(D) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) बिहार  

खेलो इंडिया अस्‍मिता योगासन लीग (पूर्वी क्षेत्र) 22 अगस्त से बिहार के पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू होगी। बता दें कि तीन दिन तक चलने वाली पूर्वी क्षेत्र लीग 24 अगस्‍त को समाप्‍त होगी। ‘बिहार योगासन खेल परिसंघ’ पहली बार इस लीग की मेजबानी कर रहा है। 

2. (D)  फारुख अहमद

बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारुख अहमद को नया बीसीबी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

3. (A) अमरदीप सिंह भाटिया

भारतीय प्रशासनिक सेवा के ‘अमरदीप सिंह भाटिया’ ने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव का कार्यभार संभाला है। इससे पूर्व, वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में सेवारत थे।

4. (C) बेंगलुरु   

केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी 22 अगस्त को बेंगलुरु में EV परीक्षण सुविधा केंद्र की आधारशिला रखेंगे। 

5. (D) मध्य प्रदेश 

मध्‍य प्रदेश डिजिटल समन और वारंट नियमों को औपचारिक रूप देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस कदम से न्यायिक प्रक्रियाओं में ईमेल, व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग ऐप और टेक्स्ट मैसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक तरीकों के इस्तेमाल की अनुमति मिल गयी है।

6. (A) भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड

भारतीय नौसेना और ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (Bharat Earth Movers Limited) ने समुद्री उपकरणों और प्रणालियों के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 22 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*