भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 16 अक्टूबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में हरियाणा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट, बालूता पुरस्कार, 75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस, भारतीय तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और जम्मू-कश्मीर से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 16 अक्टूबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. हरियाणा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) हिसार
(B) पंचकुला
(C) गुरुग्राम
(D) फरीदाबाद
2. वर्ष 2024 में प्रतिष्ठित बालूता पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(A) शाहू पटोले
(B) सुकन्या शांता
(C) आशालता काम्बले
(D) अरुणा सबाने
3. 75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) कुवैत
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
4. भारतीय तटरक्षक बल के 26वें महानिदेशक का कार्यभार किसने संभाला है?
(A) परमेश शिवमणि
(B) नवल चौधरी
(C) अनिरुद्ध मोहन
(D) विनय ओझा
5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में भारतीय नौसेना के वीएलएफ राडार स्टेशन की नींव रखी है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना
(D) राजस्थान
6. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ किसने ली है?
(A) फारूक अब्दुल्ला
(B) उमर अब्दुल्ला
(C) महबूबा मुफ़्ती
(D) मनोज सिन्हा
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) पंचकुला
हरियाणा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट 17 से 20 अक्तूबर तक हरियाणा के ‘पंचकुला गोल्फ क्लब’ में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कुछ प्रमुख पेशेवर गोल्फर भाग लेंगे।
2. (D) अरुणा सबाने
प्रसिद्ध लेखिका अरुणा सबाने को इस वर्ष उनकी आत्मकथा ‘सूर्य गिळणारी मी’ के लिए प्रतिष्ठित ‘बालूता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
3. (B) इटली
75वीं इंटरनेशनल एस्ट्रोनोटिकल कांग्रेस ‘इटली’ के मिलान में माइको सम्मेलन केंद्र में शुरू हुई है। इस वर्ष की कांग्रेस का विषय है ‘सततता के लिए जवाबदेह अंतरिक्ष’। बता दें कि इस कांग्रेस में दुनियाभर के दस हजार अंतरिक्ष विशेषज्ञ, विद्वान, उद्यमी और पेशेवर हिस्सा ले रहे हैं।
4. (A) परमेश शिवमणि
‘परमेश शिवमणि’ ने 26वें भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। परमेश शिवमणि को वर्ष 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति, वर्ष 2014 में तटरक्षक पदक और वर्ष 2019 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
5. (C) तेलंगाना
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 अक्टूबर को तेलंगाना के विकाराबाद में नौसेना के ‘वीएलएफ राडार स्टेशन’ की नींव रखी है।
6. (B) उमर अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस नेता ‘उमर अब्दुल्ला’ (Omar Abdullah) 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में उमर अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 16 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।