भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में अमरीका के नए स्वास्थ्य सचिव, प्रथम बोडोलैंड महोत्सव, जनजातीय गौरव दिवस और दिल्ली नगर निगम से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 15 नवंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. भारत के किस राज्य का आज 24वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है?
(A) उत्तराखंड
(B) झारखंड
(C) नागालैंड
(D) गोवा
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?
(A) डोमिनिका
(B) हंगरी
(C) अजरबैजान
(D) युगांडा
3. भारत ने किस देश में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री भेजी है?
(A) श्रीलंका
(B) कंबोडिया
(C) नेपाल
(D) नाइजीरिया
4. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे स्वास्थ्य सचिव के रूप में नामित किया है?
(A) पीट हेगसेथ
(B) डेनिस मंटुरोव
(C) रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
(D) विवेक रामास्वामी
5. प्रथम बोडोलैंड महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) शिलांग
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) रायपुर
6. भारत में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कब मनाया जाता है?
(A) 14 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 16 नवंबर
(D) 18 नवंबर
7. दिल्ली नगर निगम का नया मेयर किसे चुना गया है?
(A) महेश कुमार खींची
(B) किशन लाल
(C) राजेश सहगल
(D) अमित खोसला
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) झारखंड
आज यानी 15 नवंबर को ‘झारखंड स्थापना दिवस’ (Jharkhand Foundation Day 2024) के 24 वर्ष पूरे हो गए है। आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। तब से लेकर अब तक झारखंड अपनी अलग पहचान बनाने में अग्रसर है।
2. (A) डोमिनिका
डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ (The Dominica Award of Honour) से अलंकृत करने की घोषणा की है। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन, गयाना में इस महीने की 19 से 21 तारीख तक आयोजित होने वाले कैरिबियाई समुदाय और साझा बाज़ार शिखर सम्मेलन में यह सम्मान प्रदान करेंगी।
3. (D) नाइजीरिया
भारत ने 14 नवंबर को ‘नाइजीरिया’ में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 15 टन राहत सामग्री भेजी है।
4. (C) रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर
अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का नेतृत्व करने के लिए ‘रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर’ (Robert F. Kennedy Jr.) को नामित किया है। हालांकि उनकी नियुक्ति का अनुमोदन होना अभी बाकी है।
5. (C) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को नई दिल्ली में पहले बोडोलैंड महोत्सव (Bodoland Festival 2024) का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय महोत्सव भाषा, साहित्य और संस्कृति पर आधारित एक बड़ा आयोजन है। बोडोलैंड महोत्सव का विषय ‘समृद्ध भारत के लिए शांति और सद्भाव’ है।
6. (B) 15 नवंबर
भारत में हर वर्ष 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (Janjatiya Gaurav Divas 2024) मनाया जाता है। बता दें कि वर्ष 2021 में, केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया था। इसका उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा और अन्य जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सम्मान देना है।
7. (A) महेश कुमार खींची
दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट ‘महेश कुमार खींची’ की जीत हुई है। वह करोल बाग के देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं। उन्होंने मेयर चुनाव में बीजेपी के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को केवल तीन वोटों के मामूली अंतर से हराया है।
यह भी पढ़ें – 15 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 15 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।