Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2024 – ‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 08 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 08 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में माइन ओपनिंग परमिशन मॉड्यूल, दर्रांगा इमिग्रेशन चेक पोस्ट, फिडे विश्व शतरंज रैंकिंग, व्‍हाइट हाउस का चीफ़-ऑफ़-स्टाफ़, भारतीय सड़क कांग्रेस और सोशल मीडिया से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 08 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल पर किस मंत्रालय ने माइन ओपनिंग परमिशन मॉड्यूल लॉन्च किया है?

(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय 
(C) पर्यटन मंत्रालय
(D) कोयला मंत्रालय 

2. भारत और किस देश की सीमा पर दर्रांगा इमिग्रेशन चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया है?

(A) चीन 
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका 

3. फिडे विश्व शतरंज रैंकिंग में किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने दूसरा स्थान हासिल किया है?

(A) गुकेश डी
(B) रौनक साधवानी
(C) अर्जुन एरीगैसी
(D) निहाल सरीन

4. व्‍हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ किसे नियुक्त किया गया है?

(A) जेफ ज़िएंट्स
(B) रॉन क्लेन 
(C) मार्क मीडोज़
(D) सूसी विल्स 

5. भारतीय सड़क कांग्रेस का 83वांँ वार्षिक सम्‍मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) रायपुर 
(B) जयपुर 
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद 

6. किस देश ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने का कानून बनाने की घोषणा की है?

(A) हंगरी  
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी 
(D) यूनाइटेड किंगडम 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1.  (D) कोयला मंत्रालय 

कोयला मंत्रालय ने 07 नवंबर को सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल पर ‘माइन ओपनिंग परमिशन मॉड्यूल’ लॉन्च किया है। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य कोयला खदानों को खोलने के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया को सरल और तेज करना है। 

2. (B) भूटान  

भारत और भूटान के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देते हुए असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने 07 नवंबर को तामुलपुर जिले के दरंगा में आयोजित एक समारोह में भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे की मौजूदगी में ‘दर्रांगा इमिग्रेशन चेक पोस्ट’ का उद्घाटन किया है। 

3. (C) अर्जुन एरीगैसी

भारतीय शतरंज खिलाड़ी ‘अर्जुन एरिगैसी’ (Arjun Erigaisi) ने 07 नवंबर को चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में एलेक्सी सराना के खिलाफ तीसरे दौर की शानदार जीत के बाद ‘फिडे विश्व शतरंज रैंकिंग’ में दूसरे स्‍थान हासिल किया है।  

4. (D) सूसी विल्स 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ‘सूसी विल्स’ (Susie Wiles) को व्‍हाइट हाउस का ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया है। बता दें कि वह व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ बनने वाली पहली महिला होंगी।

5. (A) रायपुर 

भारतीय सड़क कांग्रेस का ‘83वांँ वार्षिक सम्‍मेलन’ 08 नवंबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे।

6. (B) ऑस्ट्रेलिया  

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने का कानून बनाने की घोषणा की है। 

यह भी पढ़ें – 08 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 08 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz in Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*