डेली करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz In Hindi 08 जून 2024 – ‘विश्व महासागर दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 08 June 2024

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 08 जून 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के इस क्विज में अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, आईएसएसएफ विश्व कप, मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024, कर्मचारी राज्य बीमा निगम और रामोजी राव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

1. ISSF विश्व कप 2024 में किस भारतीय निशानेबाज ने कांस्य पदक जीता है?

(A) सिमरन सिंह 
(B) सिफ्त कौर समारा 
(C) निधि चौहान 
(D) दीपिका दहिया 

2. दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे कहाँ शुरू किया जाएगा?

(A) वाराणसी  
(B) बेंगलुरु 
(C) चेन्नई 
(D) अहमदाबाद 

3. 18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा। 

(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) गांधीनगर 
(D) मुंबई 

4. कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024 में किस भारतीय रेसलर ने रजत पदक अपने नाम किया है?

(A) रवि दहिया
(B) अमन सहरावत
(C) बजरंग पूनिया
(D) मनोज टंडन 

5. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है?

(A) धीरज सिंह मोइरांगथेम
(B) विमल जैन 
(C) राजेश झा 
(D) कमल किशोर सोन

6. हाल ही में रामोजी राव का निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) मीडिया पर्सनैलिटी
(B) अर्थशास्त्री 
(C) गीतकार 
(D) शिक्षाविद 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर:- 

1. (B) सिफ्त कौर समारा 

भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समारा ने आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। 

2. (A) वाराणसी  

अमेरिकी देश बोलीविया और मेक्सिको के बाद दुनिया का तीसरा और देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे देव दीपावली से वाराणसी में शुरू किया जाएगा। 

3. (D) मुंबई 

18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15 से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में भी किया जाएगा। 

4. (B) अमन सहरावत 

भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने हंगरी के बुडापेस्ट में कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024 में रजत पदक जीता है। 

5. (D) कमल किशोर सोन

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कमल किशोर सोन ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। ईएसआईसी, श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्यरत विभाग है।

6. (A) मीडिया पर्सनैलिटी 

मीडिया पर्सनैलिटी और रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वर्ष 2016 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्‍मानित किया गया था। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*