Current Affairs Quiz in Hindi: 06 दिसंबर 2024 – 68वाँ महापरिनिर्वाण दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 06 December 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 06 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024, ‘पुस्‍तकायन’ पुस्तक मेला, कृष्णवेणी संगीत नीरजनम, एशियाई विकास बैंक, ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड, अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 और ICSSR शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 06 दिसंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?

(A) भारत 
(B) जापान
(C) बहरीन
(D) अफगानिस्तान 

2. साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तकायन’ पुस्‍तक मेले का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

(A) वाराणसी
(B) उज्जैन 
(C) गांधीनगर 
(D) नई दिल्ली 

3. कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(A) विजयवाड़ा
(B) हैदराबाद 
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) अमरावती 

4. भारत सरकार और ADB ने किस राज्य में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) नागालैंड 
(B) मिजोरम 
(C) मेघालय 
(D) अरुणाचल प्रदेश 

5. एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से किस देश को सम्मानित किया गया है?

(A) जर्मनी  
(B) भारत  
(C) चीन  
(D) साउथ कोरिया 

6. अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) कोलकाता 
(B) गुवाहाटी 
(C) चेन्नई   
(D) नई दिल्ली 

7. सामाजिक एवं मानव विज्ञान में ICSSR शोध इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है?

(A) मनसुख मंडाविया
(B) धर्मेंद्र प्रधान 
(C) डॉ, जितेंद्र सिंह 
(D) नरेंद्र सिंह तोमर 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) बहरीन

विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 आज, 06 दिसंबर से बहरीन के मनामा में शुरू हो रही है। इस चैंपियनशिप में तीन भारतीय महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। बता दें कि पुरुष वर्ग में भारत का कोई खिलाड़ी भाग नहीं ले रहा है।

2. (D) नई दिल्ली 

साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्‍तकायन’ नामक पुस्‍तक मेले का तीसरा संस्करण राजधानी दिल्ली के रवींद्र भवन परिसर में शुरू हो रहा है। इस मेले के दौरान साहित्यिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस पुस्‍तक मेले का उद्घाटन प्रख्‍यात अंग्रेजी लेखक और पूर्व राजनयिक ‘नवतेज सरना’ (Navtej Sarna) द्वारा किया जाएगा। 

3. (A) विजयवाड़ा

कर्नाटक संगीत, पारंपरिक शिल्प और पाककला विरासत का एक भव्य उत्सव, कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक विजयवाड़ा के तुम्मलपल्ली क्षेत्रय्या कलाक्षेत्र सभागार में आयोजित किया जाएगा। 

4. (C) मेघालय 

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मेघालय में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना मेघालय के 12 जिलों में 532 छोटे जल-भंडारण स्थलों के निर्माण में सहायता करेगी और साथ ही किसानों को भरोसेमंद सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 3,000 हेक्टेयर कमान क्षेत्र का विकास भी करेगी। वहीं इस परियोजना के तहत गारो, जैंतिया तथा खासी क्षेत्रों में जलवायु संबंधी आंकड़ों के एकत्रीकरण एवं निगरानी के लिए 50 मौसम केंद्र और सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियां भी स्थापित की जाएंगी। 

5. (B) भारत  

हाल ही में भारत को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को सऊदी अरब के रियाद में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम में आईएसएसए के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अज़मान द्वारा प्रदान किया गया।

6. (D) नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06 दिसंबर को भारत मंडपम नई दिल्ली में ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ (Ashtalakshmi Mahotsav 2024) का उद्घाटन करेंगे। तीन दिन के महोत्सव में पूर्वोत्तर का सांस्‍कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ताना-बाना प्रदर्शित 

किया जाएगा।

7. (B) धर्मेंद्र प्रधान 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 05 दिसंबर को नई दिल्ली में सामाजिक एवं मानव विज्ञान में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के शोध इंटर्न कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। 

यह भी पढ़ें – 06 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 06 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*