भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 05 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में ई-गवर्नेंस 2024, पेरिस पैरालंपिक 2024, इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट 2024, भारतीय नौसेना, इराक, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 और ‘जेंडर डायवर्सिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 05 सितंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. पोषण ट्रैकर पहल के लिए ई-गवर्नेंस 2024 का राष्ट्रीय पुरस्कार किस मंत्रालय को मिला है?
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) पंचायती राज मंत्रालय
2. पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में किसने गोल्ड मेडल जीता है?
(A) धरमबीर
(B) हरविंदर सिंह
(C) प्रणव सूरमा
(D) अमित मोहन
3. इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?
(A) योगी आदित्यनाथ
(B) रेवंत रेड्डी
(C) हिमंत बिस्वा सरमा
(D) भगवंत मान
4. भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना ने एक कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(A) दक्षिण अफ़्रीका
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) हंगरी
5. इराक की राजधानी बगदाद में किस देश ने अपने दूतावास को फिर से खोला है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) स्विटजरलैंड
(D) साउथ कोरिया
6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 5 सितंबर, 2024 को कितने चयनित शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024’ प्रदान करेंगी?
(A) 80
(B) 82
(C) 84
(D) 91
7. इस्पात सम्मेलन 2024 में प्रतिष्ठित ‘जेंडर डायवर्सिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) नागेन्द्र नाथ सिन्हा
(B) अतुल भट्ट
(C) अनिरुद्ध झा
(D) डॉ. दसारी राधिका
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पोषण ट्रैकर पहल के लिए ई-गवर्नेंस 2024 का ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ मिला है। यह पुरस्कार सरकारी प्रक्रिया और डिजिटल परिवर्तन के लिए पोषण ट्रैकर पहल को दिया गया है।
2. (A) धरमबीर
पेरिस पैरालंपिक 2024 में धरमबीर ने एक नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
3. (B) रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 04 सितंबर को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत, मॉरीशस और सीरिया की टीमें भाग लेंगी।
4. (A) दक्षिण अफ़्रीका
भारतीय नौसेना और दक्षिण अफ़्रीका की नौसेना ने 04 सितंबर को अपने पनडुब्बी बचाव सहायता सहयोग को बढ़ाने के लिए एक कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
5. (C) स्विटजरलैंड
हाल ही में स्विट्जरलैंड ने इराक की राजधानी बगदाद में अपने दूतावास को फिर से खोल दिया है। बता दें कि खाड़ी युद्ध के बाद यह दूतावास 33 वर्षों तक बंद रहा था।
6. (B) 82
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 05 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में 82 शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024’ से सम्मानित करेंगी।
7. (D) डॉ. दसारी राधिका
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) की डीजीएम (एचआर) डॉ. दसारी राधिका को भारतीय इस्पात संघ (आईएसए) के इस्पात सम्मेलन- 2024 में प्रतिष्ठित ‘जेंडर डायवर्सिटी’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 05 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।