Current Affairs Quiz in Hindi: 04 सितंबर 2024 – ‘राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 04 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 04 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन, विश्व बैंक, मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन, संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की बैठक, विश्वशांति बुद्ध विहार और एग्रीश्योर फंड तथा कृषि निवेश पोर्टल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 04 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. तीनों सेनाओं का प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?

(A) अहमदाबाद 
(B) लखनऊ  
(C) जयपुर 
(D) आसनसोल

2. विश्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए भारत के विकास दर पूर्वानुमान को बढ़ाकर कितने प्रतिशत किया है?

(A) 6.6%  
(B) 6.8% 
(C) 7% 
(D) 8.2%

3. भारत और यूनेस्को कहाँ मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन (CSAR) के 2024 संस्करण का सह-आयोजन करेंगे?

(A) पेरिस   
(B) दोदोमा  
(C) मनीला 
(D) लंदन 

4. भारत और किस देश ने संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की तीसरी बैठक की है?

(A) फिलीपींस
(B) ब्रुनेई
(C) मलेशिया 
(D) कीनिया 

5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 04 सितंबर को कहाँ विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी?

(A) नागपुर 
(B) लातूर
(C) सांगली
(D) पुणे

6. एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किसने किया है?

(A) शिवराज सिंह चौहान
(B) अनुराग ठाकुर 
(C) राजनाथ सिंह 
(D) अनुप्रिया पटेल 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) लखनऊ  

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 4-5 सितंबर को लखनऊ स्थित मध्य कमान मुख्यालय में तीनों सेनाओं का पहला संयुक्त कमांडर सम्मेलन होगा। बता दें कि ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ थीम पर होने वाले इस सम्मेलन में सेनाओं के प्रक्रियागत सुधार, संयुक्तता और आत्मनिर्भरता के माध्यम से सशस्त्र बलों में बदलाव पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

2. (C) 7% 

विश्व बैंक ने 03 सितंबर को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-2025 में भारत का विकास दर पूर्वानुमान 6.6% से बढ़ाकर 7% कर दिया है।

3. (A) पेरिस   

भारत और यूनेस्को 6 सितंबर, 2024 को फ्रांस के पेरिस में मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन (Chief Science Advisers Roundtable) के 2024 संस्करण का सह-आयोजन करेंगे। 

4. (D) कीनिया 

भारत और कीनिया ने 03 सितंबर को नई दिल्‍ली में संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति की तीसरी बैठक में रक्षा सहयोग के व्‍यापक अवसरों के बारे में चर्चा की है।

5. (B) लातूर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 04 सितंबर को महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित रहेंगे।

6. (A) शिवराज सिंह चौहान 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 03 सितंबर को एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ किया है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 04 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*