भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 02 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, अभ्यास ‘सिनबैक्स’, सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट, खेल महाकुंभ 2024, अमरीका और पर्यावरणीय सम्मेलन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 02 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पदभार किसने संभाला है?
(A) ग्रेग बार्कले
(B) जय शाह
(C) इमरान ख्वाजा
(D) रिकी पोंटिंग
2. भारत और किस देश के बीच पुणे में पहला संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबैक्स’ शुरू हुआ है?
(A) कुवैत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) मलेशिया
(D) कंबोडिया
3. सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब किसने जीता है?
(A) जिया हेंग जेसन तेह
(B) लक्ष्य सेन
(C) बेन शेल्टन
(D) ह्यूबर्ट हर्काज़
4. भारत के किस राज्य में खेल महाकुंभ 2024 शुरू हुआ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
5. अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्य पूर्व मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है?
(A) मसाद बुलोस
(B) कीथ केलॉग
(C) काश पटेल
(D) डीन फॉक्सक्रॉफ्ट
6. मरूस्थलीकरण की रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि में शामिल देशों का 16वां सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है?
(A) नई दिल्ली
(B) दोदोमा
(C) कुवैत सिटी
(D) रियाद
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (B) जय शाह
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव ‘जय शाह’ (Jay Shah) ने 01 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पदभार संभाला है। उन्होंने मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है। बता दें कि क्रिकेट की इस शीर्ष संस्था के सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले जय शाह पांचवें भारतीय हैं।
2. (D) कंबोडिया
भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबैक्स’ (Exercise CINBAX) का पहला संस्करण 01 दिसंबर से विदेशी प्रशिक्षण नोड, पुणे में शुरू हुआ है। यह अभ्यास 1 से 8 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। कंबोडियाई सेना की टुकड़ी में 20 सैनिक शामिल होंगे और भारतीय सेना की टुकड़ी में भी एक इन्फैंट्री ब्रिगेड के 20 सैनिक शामिल होंगे।
3. (B) लक्ष्य सेन
लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के ‘लक्ष्य सेन’ (Lakshya Sen) ने पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है। फाइनल मैच में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को आसानी से 21-6, 21-7 से मात दी हैं।
4. (C) उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 01 दिसंबर को देहरादून में राज्य स्तर के ‘खेल महाकुंभ 2024’ (Khel Mahakumbh 2024) का उद्घाटन किया हैं। उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2024 की शुरुआत अल्मोड़ा जिले से हो रही है। ग्राम पंचायत से शुरू होकर राज्य स्तर तक होने वाले इस खेल में खिलाड़ियों को चिह्नित कर स्पोर्ट्स कालेज एवं खेल विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा। खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टेबिल-टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हाकी जैसे खेलों के आयोजन होंगे।
5. (A) मसाद बुलोस
अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबनान मूल के अमरीकी व्यापारी ‘मसाद बुलोस’ (Massad Boulos) को अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्य पूर्व मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।
6. (D) रियाद
मरूस्थलीकरण की रोकथाम के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र संधि’ में शामिल देशों का 16वां सम्मेलन आज, 02 दिसंबर से सऊदी अरब के रियाद में शुरू हो रहा है। बता दें कि पहली बार पश्चिम एशिया इस महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह सम्मेलन 13 दिसंबर तक चलेगा।
यह भी पढ़ें – 02 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 02 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।