CISF Constable Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम की तैयारी के लिए सम्पूर्ण सिलेबस 

2 minute read
CISF Constable Syllabus in Hindi

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराता है। इनमें से ही एक पद कॉन्स्टेबल का भी होता है। CISF समय समय पर कॉन्स्टेबल पोस्ट पर रिक्तियां निकालता रहता है। CISF कॉन्स्टेबल पद के लिए एक लिखित परीक्षा और एक फिज़िकल फिटनेस टेस्ट का आयोजन कराता है। CISF कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा देने से पहले उसके सिलेबस के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी है। यहाँ CISF constable syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।  

भर्ती बोर्ड CISF 
पोस्ट CISF constable 
एग्जाम मोड ऑफलाइन 
एप्लिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन 
जॉब टाइप सेन्ट्रल गवर्नमेंट जॉब 
CISF ऑफिशियल वेबसाइट www.cisfrectt.in

CISF कांस्टेबल एग्जाम क्या है? 

CISF में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं। इन्हीं पदों में से एक पद CISF constable syllabus in Hindi का भी होता है। यह परीक्षा CISF द्वारा कांस्टेबल पद पर भर्ती करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में मुख्यत: तीन चरण होते हैं : लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और फिज़िकल फिटनेस टेस्ट। लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीज़निंग और मैथ्स आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। CISF की फुल फॉर्म होती है Central Industrial Security Force यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल। CISF constable syllabus in Hindi एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति भारत की विभिन्न केंद्रीय औद्योगिक इकाइयों और एयरपोर्ट आदि पर कॉन्स्टेबल के रूप में की जाती है। यह केंद्र सरकार की नौकरी है। इसमें अच्छी सैलरी के साथ साथ अन्य सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं।  

CISF constable syllabus in Hindi का सपूर्ण सिलेबस 

यहाँ CISF syllabus in Hindi विषय के अनुसार विस्तार से दिया जा रहा है : 

General Awareness (सामान्य जागरूकता) 

  • विज्ञान: आविष्कार और खोजें
  • अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और साथ ही वित्त
  • सामान्य राजनीति विषय
  • इतिहास की घटनाएं
  • वैज्ञानिक रिसर्च 
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • खेल और एथलीट से संबंधित आवश्यक विषय
  • अर्थव्यवस्था से संबंधित विषय
  • देश और राजधानियाँ
  • महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार
  • संस्कृति से जुड़ी खबरें
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विषय
  • साइंटिफिक प्रोग्रेस डेवलपमेंट टॉपिक
  • भारत की राजधानियाँ संबंधित विषय
  • अन्य समसामयिक घटनाओं का ज्ञान
  • भूगोल से संबंधित विषय
  • भारतीय संविधान से संबंधित विषय
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय। स्क्रिप्ट से संबंधित
  • पुस्तकों से संबंधित विषय
  • भारतीय भाषा विषय
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विषय
  • मुद्रा संबंधित विषय

Mathematics (गणित) 

  • बुनियादी अंकगणितीय संचालन
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • अनुपात और समानुपात 
  • प्रतिशत विषय
  • रुचि विषय
  • औसत विषय
  • छूट विषय
  • लाभ और हानि विषय
  • क्षेत्रमिति विषय
  • तालिकाओं के साथ-साथ रेखांकन का उपयोग
  • समय और दूरी
  • उपमा
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित
  • आंकड़े
  • अंकगणित
  • ज्यामिति से संबंधित राशियाँ
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेने का विषय
  • मौखिक और चित्रा वर्गीकरण
  • रिश्ते की अवधारणा
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • संख्या प्रणाली के बारे में
  • दशमलव और भिन्न
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • कार्य समय
  • समानताएं और अंतर भी
  • समस्या समाधान विषय
  • अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन विषय
  • निर्णय विषय

Analytical Aptitude ( विश्लेषणात्मक योग्यता ) 

  • औसत विषय
  • इंडेक्स और सर्ड्स
  • चक्रवृद्धि ब्याज विषय
  • संस्करणों
  • ऑड मैन आउट टॉपिक
  • द्विघात समीकरण विषय
  • संभावना
  • लाभ हानि
  • सरलीकरण और सन्निकटन
  • समय और कार्य साझेदारी
  • अनुपात और अनुपात
  • नावें और धाराएँ विषय
  • साधारण ब्याज
  • समय और दूरी विषय
  • ट्रेनों में समस्या
  • क्षेत्रों
  • दौड़ और खेल
  • संख्याएं और उम्र
  • मिश्रण और आरोप
  • क्षेत्रमिति विषय
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • L.C.M और H.C.F . पर समस्याएं
  • पाइप और सिस्टर्न
  • प्रतिशत
  • सरल समीकरण विषय
  • विभिन्न नंबरों पर समस्या

Reasoning Ability (सोचने की क्षमता) 

  • निर्णय विषय बनाना
  • उपमा
  • मौखिक तर्क
  • मौखिक वर्गीकरण
  • स्टेटमेंट एंड कन्क्लूज़न
  • तार्किक समस्याएं
  • संख्या श्रृंखला
  • लेटर अन्य सिंबल सीरीज
  • कॉज एंड इफ़ेक्ट टॉपिक
  • कथन और तर्क
  • थीम डिटेक्शन विषय

General English ( सामान्य अंग्रेजी ) 

  • Basics of the English Language
  • Strong English Vocabulary
  • English Grammar (Parts of Speech, Tenses, Voice Change, Narration, Subject-Verb Agreement, Articles, Singular-Plural as well as Degree of Comparison)
  • Sentence Structure Making 
  • Synonyms, Antonyms & their Correct Usage
  • Comprehension Reading Topic

CISF constable syllabus in Hindi एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

यहाँ CISF syllabus in Hindi के अंतर्गत इस एग्जाम का पैटर्न दिया जा रहा है: 

  • CISF कांस्टेबल परीक्षा में कुल 100 अंक होते हैं।  
  • प्रश्नपत्र कुल चार सेक्शन में विभाजित होता है। 
  • प्रत्येक खंड 25 मार्क्स का होता है।  
  • CISF कांस्टेबल परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन 25 अंक का होता है।  

इस पैटर्न को नीचे दी गई टेबल के द्वारा अच्छे से समझा जा सकता है: 

विषयअंकप्रश्न अवधि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
सामान्य ज्ञान और जागरूकता2525
प्राथमिक गणित2525
अंग्रेजी/हिंदी2525
कुल100100120 मिनट

CISF constable syllabus in Hindi के लिए योग्यता क्या है?

यहाँ CISF syllabus in Hindi के लिए योग्यता दी जा रही है : 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा 

  • सीआईएसएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 
  • सीआईएसएफ में  कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

शारीरिक योग्यता 

  • कांस्टेबल और पद के लिए जनरल, एससी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई  165 सेमी होनी चाहिए 
  • सीने का साइज 77 (बिना फुलाए) होना चाहिए. सीना कम से कम 5 सेमी फूलना जरूरी है।  

CISF constable syllabus in Hindi भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 

CISF syllabus in Hindi के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है : 

  • लिखित परीक्षा 
  • फिज़िकल फिटनेस टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल जांच 

CISF constable syllabus in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स 

यहाँ CISF syllabus in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स की सूची दी जा रही है : 

किताब लेखक/प्रकाशक 
Chakshu CISF Head Constable Fire (Male) Bharti Pariksha Chakshu Panel Of Experts
CISF Central Industrial Security Force Constable/Fire (Male) Complete Study Guide Book Exam एग्जाम एक्सपर्ट 
BSF Constable Tradesman /CISF Fireman Exam Preparation Books with Bestseller book NCERT Sar Sankalan (Kaksha VI-XII Sahit) One Liner for all Competitive Examinationsटीम प्रभात 
Kiran CISF Constable Fire (Male) Practice Work Book (English Medium)Think Tank of Kiran Institute of Career Excellence Pvt Ltd
CISF Central Industrial Security Force Constable/Fire (Male) Exam 2022 Hindiअरिहंत एक्सपर्ट्स 
CISF Arakshak/Fireman Bharti Pariksha 20 Practiceटीम प्रभात 
CISF: Constable (fire) Recruitment Exam GuideRPH Editorial Board 
CISF: Constable (Fire) Recruitment Exam Guide: Constable (Fire) Exam GuideRPH Editorial Board

CISF constable syllabus in Hindi एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यहाँ CISF syllabus in Hindi की तैयारी के लिए बेस्ट टिप्स दिए जा रहे हैं : 

  • परीक्षा के सिलेबस को जानें।  
  • परीक्षा पैटर्न को समझें।  
  • सभी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें।  
  • एक अध्ययन योजना बनाएं।  
  • अधिक से अधिक मॉक टेस्ट का प्रयास करें।  
  • मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन पर अधिक ध्यान दें।  

FAQs 

CISF में रनिंग टाइम कितना होता है?

CISF कांस्टेबल के लिए शारीरिक परीक्षा में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) शामिल हैं। अभ्यर्थियों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसमें उन्हें 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

क्या CISF में नेगेटिव मार्किंग है?

CISF हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है । प्रत्येक प्रश्न में एक अंक शामिल है। कुल 100 प्रश्न हैं जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक है और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

CISF कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी कितनी होती है?

CISF कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी 21,700- 69,100 रुपये के बीच होती है।

 आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में CISF constable syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*