Ch Se Shabd : च अक्षर वाले शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी 

1 minute read
Ch Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- च अक्षर वाले शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। च अक्षर (Ch Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को च अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में नीचे बहुत सारे च अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (Ch Se Shabd) देख सकते हैं।

2 अक्षर वाले च शब्द 

2 अक्षर वाले च शब्द (Ch Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

चक चक्कीचाकू
चाकचिकचीकू
चुपचलीचाली
चोटचोटीचैत
चखचटचौक
चीखचंदाचौंक
चापचौपचोर
चीताचीटचौल
चाचाचुनचैन
चौसाचेलाचेस
चेकचिंकीचान
चंदचालूचैत्र
चीरचाबीचिढ़
चिंटीचाचाचाची
चंपाचीताचूड़ी
चाराचांटाचूम
चीनचीयचाक
चुपचौकीचूंकि
चर्मचटचाल
चैनचूसचर

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

3 अक्षर वाले च शब्द 

3 अक्षर वाले च शब्द (Ch Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

चलनचरक
चरसचूरन
चेतनचावल
चेचकचाहत
चालाकचावला
चुहियाचतुर
चालकचूमना
चिलनचतुर
चुनीवचिकन
चटोरचीतट
चुमनचमीरा
चमनचोपड़ा
चौवनचिंगारी
चुटकीचौहर

यह भी पढ़ें – ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

4 अक्षर वाले च शब्द 

4 अक्षर वाले च शब्द (Ch Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

चकबंदीचौतरफा
चारापईचकाचक
चमकनाचटपटा
चपरासीचहकना 
चिपकनाचेकबूक
चकरानाचिलमन
चलचित्रचक्रवात
चर-चरचुकंदर
चक्रव्यूहचटाचट
चतुरताचड़मणि

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

5 अक्षर वाले च शब्द 

5 अक्षर वाले च शब्द (Ch Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

चंद्रमंडलचन्द्रकिरण
चकनाचूरचीरहरण
चेतावनीपूर्णचाकचौबंद
चमत्कारचिकित्सक
चितकबराचुगलखोर
चारमीनारचहलकदमी
चक्रव्यूहचपड़-चपड़
चक्रव्यूहचंद्रशेखर
चेतावनीपूर्णचंदनसार
चहलपहलचरणबद्ध
चिड़चिड़ाहटचंदनसार

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अन्य 50+ ch ke Shabd

यहां च अक्षर के कुछ शब्द (Ch Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

चालकचोरचाट
चूराचौकचंदा
चमचाचाहतचोट
चेटचैसचश्मा
चाकूचाबीचिड़िया
चित्रकारचायचुपचाप
चना चुहियाचीता
चाचाचाबीचालू
चासचलनचर्म
चसकाचाय चमकते
चटोराचखनाचोखा
चौसांचौबीसचारों
चितांचिलीचिप
चूहाचूराचटोरा
चाहिएचरस चापल
चाहतचालाकचावल

यह भी पढ़ें – बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

च अक्षर से संबंधित कुछ आसान वाक्य  

च अक्षर के कुछ वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • चोरी करना गलत बात है।
  • चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा
  • चुपचाप सुनो और सीखो। 
  • चलो चलते हैं और सफर का आनंद लेते हैं।
  • चारों तरफ खूशबू फैली हुयी है।
  • चंद्रमा आसमान में चमक रहा है।
  • चिंता मुझे तनाव में रखती है।
  • चुपचाप खड़े रहो और ध्यान दो।
  • चौबीस घंटे बाद एक दिन बीतता है।
  • चाय के साथ बिस्कुट खाना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें – ओ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट 

च अक्षर वाली कहानी

एक थी चंदा । एक बार वह अपने चाचा-चाची के घर गयी। चाची ने बहुत सुदंर चांदी की चूड़ियां पहनी थी। वो चूड़ियां चंदा को बहुत अच्छी लगी। उसने अपनी चाची से कहा। चाची इनमें से दो चूड़ियां मुझे दे दो। फिर चाची ने दो चूड़ियां चंदा को दे दीं।

च अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

Ch Se Shabd चित्र सहित

च अक्षर वाले शब्द, चित्र (Gh Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप च अक्षर वाले शब्द (Ch Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*