CBSE Class 9 Hindi Syllabus: सीबीएसई क्लास 9 हिंदी सिलेबस

2 minute read
CBSE Class 9 Hindi Syllabus

CBSE Class 9 Hindi Syllabus: कक्षा 9 हिंदी का सिलेबस कोर्स A और कोर्स B में विभाजित है। सभी आवधिक परीक्षाएँ और अंतिम परीक्षा इसी सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाएँगी। सीबीएसई के सभी छात्रों के लिए हिंदी सिलेबस के ज्ञान आवश्यक है। सीबीएसई के कक्षा 9 के अपडेटेड हिंदी सिलेबस को जानने से वे अपनी पढ़ाई को बेहतर ढंग से योजना बना सकते हैं। इस ब्लॉग सीबीएसई के सिलेबस (CBSE Class 9 Hindi Syllabus) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

सीबीएसई क्लास 9 हिंदी सिलेबस

CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम को दो खंडों हिंदी ‘पाठ्यक्रम ए’ और हिंदी ‘पाठ्यक्रम बी’ में विभाजित किया गया है। हालांकि दोनों का सिलेबस समान है लेकिन दोनों की मार्किंग अलग-अलग होती है।

सीबीएसई हिंदी सिलेबस-A

Class-9 Hindi Syllabus में सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम ऐ प्रश्न पत्र डिजाइन इस प्रकार हैं:

1) अपठित गद्यांश – अतिलघुआत्मक एवं लघुआत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रश्नोत्तर

एक अपठित गद्यांश 100 से 150 शब्दों के (1×2) + (2×4=8) = कुल अंक 10

2) व्याकरण प्रश्न 1×16= 16 अंक

1. शब्द निर्माण (8 अंक)

    (उपसर्ग – 2 अंक)

    (प्रत्यय – 2 अंक) 

    (समास – 4 अंक)

2. अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद – 4 अंक 

3. अलंकार (शब्दलंकार, अनुप्रास ,यमक ,श्लेष) (अर्थालंकार : उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा अतिशयोक्ति, मानविकरण) – 4 अंक

3) पाठ्य पुस्तक क्षितिज भाग 1 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग 1

A) गद्य खंड  – 14 अंक

1. क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विषय वस्तु का ज्ञान बोध, अभिव्यक्ति से (2×3) = 6 अंक

2. क्षितिज से निर्धारित गद्य पाठों के आधार पर विद्यार्थियों की उच्च चिंतन क्षमताओं आयर अभिव्यक्ति का आंकलन करने हेतु (2×4) प्रश्न विकल्प सहित = 8 अंक

B) काव्य खंड – 14 अंक

1. क्षितिज से निर्धारित कविताओं में काव्यांश के आधार पर तीन प्रश्न पूछे जाएंगे (2×3) = 6 अंक

2. क्षितिज से निर्धारित कविताओं के आधार पर विद्यार्थियों का काव्य बोध परखने हेतु 4 प्रश्न पूछे जाएंगे (2×4) ऑप्शन सहित = 8 अंक

C) पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग – 1 – 6 अंक

1. कृतिका के निर्धारित पाठों के आधार पर 2 प्रश्न (ऑप्शन सहित) पूछे जाएंगे (3×2) = 6 अंक

4) लेखन – 20 अंक

किन्हीं तीन विषयों पर 80 से 100 शब्दों में किसी एक विषय पर अनुच्छेद (5×1) = 5 अंक
औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र (5×1)= 5 अंक
संवाद लेखन (Dialogue Writing) विकल्प सहित (5×1) = 5 अंक

लघु कथा लेखन (Short Story Writing) पर 100-120 शब्दों में विकल्प सहित 
5 अंक

श्रवण तथा वाचन (Listening and Reading) – 10 अंक

परियोजना (Assignment) – 10 अंक

यह भी पढ़ें: बेहतरीन हिंदी भाषण विषय

सीबीएसई हिंदी सिलेबस-B

Class-9 Hindi Syllabus में सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम बी प्रश्न पत्र डिजाइन इस प्रकार हैं:

1) अपठित गद्यांश अतिलघु आत्मक (Very short questions) एवं लघु आत्मक (short questions) प्रश्न पूछे जाएंगे 

प्रश्नोत्तर – 10 अंक (100 से 150 शब्दों के)

(1 अंक के 2 प्रश्न = 2 अंक) ( 2 अंक के 4 प्रश्न= 8 अंक)

2) व्याकरण  (1 अंक x 16 प्रश्न) = 16 अंक 

शब्द और पद (Words and Phrases) = 2 अंक

अनुस्वार 1 अंक

अनुनासिक 1 अंक

उपसर्ग 2 अंक

प्रत्यय 2 अंक

श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द – 2 अंक

पर्यायवाची- 2 अंक

विलोम-2 अंक

अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद 2 अंक

3) पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग 1 तथा पूरक पाठ्यपुस्तक संचन (Supplementary Textbook collection) भाग 1

A) गद्य खंड = 11 अंक

    लघु प्रश्न (Short Questions) (2 अंक x 3 प्रश्न) = 6 अंक

    गद्य पर एक निबंधात्मक प्रश्न विकल्प सहित (5 अंक x 1 प्रश्न) = 5 अंक

B) काव्य खंड = 11 marks

     काव्य खंड के आधार पर लघु प्रश्न (2 अंक x 3 प्रश्न) = 6 अंक

     कविता प्रश्न विकल्प सहित (5 अंक x 1 प्रश्न) = 5 अंक

C) संचयन के दो प्रश्न पूछे जाएंगे विकल्प सहित (3 अंक x 2 प्रश्न) = 6 अंक

4) लेखन – 26 अंक

A) एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद (Article) विकल्प सहित ( 6 अंक x 1 प्रश्न) = 6 अंक

B) किन्हीं तीन विषय पर 80 से 100  शब्दों में किसी एक विषय पर अनुच्छेद (5 x 1) = 5 अंक

C) औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र (5 x 1) = 5 अंक

D) संवाद लेखन विकल्प सहित (5 x 1)= 5 अंक

E) लघु कथा लेखन 100-120 शब्दों में विकल्प सहित (5 x 1) = 5 अंक

5) A) श्रवण कथा वाचन – 10 अंक

    B) परियोजना – 10 अंक

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद फॉरेंसिक साइंस

CBSE क्लास 9 हिंदी सिलेबस कैसे डाउनलोड करें ?

CBSE क्लास 9 हिंदी सिलेबस इस प्रकार डाउनलोड करें:

  1. सीबीएसई शैक्षणिक की आधिकारिक वेबसाइट – https://cbseac.nic.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज में, “Curriculum” टैब पर क्लिक करें ।
  3. ड्रॉप-डाउन मेनू से “संशोधित Curriculum 2020-21” चुनें।
  4. “संशोधित माध्यमिक पाठ्यक्रम (IX-X)” लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब लिंक पर क्लिक करें “संशोधित भाषाएँ – (समूह-एल)”।
  6. यहां लिंक “REVISED – हिंदी कोर्स-ए” और “संशोधित – हिंदी कोर्स-बी” लिंक पर क्लिक करें।
  7. कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम ए या कोर्स बी सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा। डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  8. कक्षा 9 हिंदी ए और बी परीक्षा पैटर्न आपके लिए डाउनलोड हो जाएगा।

सीबीएसई क्लास 9 हिंदी सिलेबस PDF लिंक 

सीबीएसई क्लास 9 हिंदी सिलेबस PDF लिंक यहाँ दिए गए हैं:

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी ए सिलेबस परीक्षा पैटर्न

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी ए सिलेबस (CBSE Class 9 Hindi Syllabus) परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

विषय कुल अंक
अपठित अंश10
व्याकरण के लिए निर्धारित विषय-वस्तु का बोध भाषिक बिंदु / सरहाना आदि पर प्रश्न16
पाठ्य पाठ्यक क्षितिज भाग -1 और अनुपूरक पाठ्य सामग्रीक कृतिका भाग 134
लेखन20
Total80

यह भी पढ़ें: अच्छे विद्यार्थी के 10 गुण

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी बी सिलेबस परीक्षा पैटर्न

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी बी सिलेबस (CBSE Class 9 Hindi Syllabus) परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

Subject matterTotal Marks
अपठित गद्यांश10
व्याकरण16
पाठ पाठ्यक्रमक स्पर्श भाग 1 व पूरक पाठ पाठ्यक्रमक संचयन भाग 128
लेखन26
Total80

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी सिलेबस की तैयारी कैसे करें?

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी सिलेबस (CBSE Class 9 Hindi Syllabus) की तैयारी इस प्रकार से कर सकते हैं:

  • सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी सिलेबस के अनुसार सभी अध्यायों और व्याकरण के विषयों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • क्षितिज, कृतिका, स्पर्श और संचयन पुस्तकों से सभी गद्य और पद्य अध्यायों का गहन अध्ययन करें।
  • निबंध, पत्र, अनुच्छेद और संवाद लेखन का नियमित अभ्यास करें ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।
  • समास, संधि, विलोम, पर्यायवाची, अलंकार, काल, वाक्य संरचना जैसे व्याकरणीय विषयों का नियमित अभ्यास करें।
  • प्रत्येक कविता के मुख्य भावार्थ और महत्वपूर्ण पंक्तियों को याद कर, उनके संदर्भ और व्याख्या को स्पष्ट करें।
  • सीबीएसई द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के पेपरों को हल करें, ताकि परीक्षा पैटर्न को समझा जा सके।
  • प्रत्येक कहानी और कविता के लेखक, उनकी लेखन शैली और पाठ का संदेश समझने का प्रयास करें।
  • पढ़ाई के लिए एक प्रभावी योजना बनाएं और हर दिन हिंदी विषय को पर्याप्त समय दें।
  • सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें, जिससे परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें।

FAQ

सीबीएसई हिंदी ए और हिंदी बी के बीच क्या अंतर है?

दोनों सीबीएसई पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। लेकिन, हिंदी A को हिंदी B से अधिक कठिन माना जाता है।

सीबीएसई कक्षा 9 की हिंदी पुस्तक का नाम बताइए?

सीबीएसई कक्षा 9वीं सीबीएसई की चार किताबों के नाम हैं: कृतिका, क्षितिज, संचार और स्पर्श।

सीबीएसई हिंदी सिलेबस के पाठ्यक्रम के मुख्य घटक क्या हैं?

पाठ्यक्रम में साहित्य (गद्य, पद्य और पूरक पठन), व्याकरण (वाक्य के भाग, काल रूप, वाक्य परिवर्तन, आदि) और लेखन कार्य (निबंध, पत्र, डायरी प्रविष्टियाँ, आदि) शामिल हैं।

कक्षा 9 हिंदी का सीबीएसई सिलेबस कितने भागों में बंटा होता है?

कक्षा 9 हिंदी का सिलेबस दो भागों में विभाजित है – हिंदी कोर्स A और हिंदी कोर्स B

सीबीएसई हिंदी कोर्स A और हिंदी कोर्स B में क्या अंतर है?

हिंदी कोर्स A साहित्यिक और भाषाई दृष्टि से गहन अध्ययन के लिए बनाया गया है। इसमें क्षितिज भाग- (मुख्य पुस्तक) और कृतिका भाग-1 (पूरक पुस्तक) शामिल हैं। हिंदी कोर्स B उन छात्रों के लिए अधिक उपयुक्त है जो हिंदी को द्वितीय भाषा के रूप में पढ़ते हैं। इसमें स्पर्श भाग-1 (मुख्य पुस्तक) और संचयन भाग-1 (पूरक पुस्तक) शामिल हैं।

क्या कक्षा 9 हिंदी का सिलेबस हर साल बदलता है?

सीबीएसई समय-समय पर पाठ्यक्रम में संशोधन करता है। नवीनतम सिलेबस के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करना चाहिए।

क्या सीबीएसई हिंदी कोर्स-ए लेना अनिवार्य है?

नहीं, सीबीएसई हिंदी कोर्स-ए लेना अनिवार्य नहीं है। सीबीएसई कक्षा 9 से आगे के छात्रों के लिए वैकल्पिक विषय के रुप में हिंदी प्रदान करता है।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी (CBSE Class 9 Hindi Syllabus) के बारे में रोचक जानकारी मिल गयी होगी। कोर्स एंड सिलेबस से जुड़े ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*