CBSE Class 9 Hindi Syllabus: जानिए सीबीएसई क्लास 9 हिंदी सिलेबस विस्तार से

2 minute read
CBSE Class 9 Hindi Syllabus

सीबीएसई क्लास 9 हिंदी के सिलेबस में पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ बुनियादी चेंज देखने को मिले हैं। इनकी मार्किंग स्कीम में भी बदलाव आया है। कुछ चैप्टर कम और कुछ रिवाइज़ किए गए हैं। इसमें हिंदी ए (A) और बी (B) दोनों शामिल हैं। CBSE Class 9 Hindi Syllabus के इस ब्लॉग में विस्तार से आप जानेंगे कि हिंदी विषय में कौनसे नए टॉपिक जुड़े है और कौनसे टॉपिक हटे हैं।

Check it: 12वीं के बाद फॉरेंसिक साइंस

CBSE Class 9 Hindi Syllabus

CBSE Class 9 Hindi Syllabus, CBSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम को दो खंडों हिंदी ‘पाठ्यक्रम ए’ और हिंदी ‘पाठ्यक्रम बी’ में विभाजित किया गया है। हालांकि दोनों का सिलेबस समान है लेकिन दोनों की मार्किंग अलग-अलग होती है।

Hindi Syllabus-A Question Paper Design

Hindi Syllabus-A Question Paper Design के बारे में नीचे बताया गया है।

CBSE Class 9 Hindi Syllabus का परीक्षा भार विभाजन (Exam Weight Division)

1) अपठित गद्यांश – अतिलघुआत्मक एवं लघुआत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे

प्रश्नोत्तर

एक अपठित गद्यांश 100 से 150 शब्दों के (1×2) + (2×4=8) = कुल अंक 10

2) व्याकरण प्रश्न 1×16= 16 अंक

1. शब्द निर्माण (8 अंक)

    (उपसर्ग – 2 अंक)

    (प्रत्यय – 2 अंक) 

    (समास – 4 अंक)

2. अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद – 4 अंक 

3. अलंकार (शब्दलंकार, अनुप्रास ,यमक ,श्लेष) (अर्थालंकार : उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा अतिशयोक्ति, मानविकरण) – 4 अंक

3) पाठ्य पुस्तक क्षितिज भाग 1 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग 1

A) गद्य खंड  – 14 अंक

1. क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विषय वस्तु का ज्ञान बोध, अभिव्यक्ति से (2×3) = 6 अंक

2. क्षितिज से निर्धारित गद्य पाठों के आधार पर विद्यार्थियों की उच्च चिंतन क्षमताओं आयर अभिव्यक्ति का आंकलन करने हेतु (2×4) प्रश्न विकल्प सहित = 8 अंक

B) काव्य खंड – 14 अंक

1. क्षितिज से निर्धारित कविताओं में काव्यांश के आधार पर तीन प्रश्न पूछे जाएंगे (2×3) = 6 अंक

2. क्षितिज से निर्धारित कविताओं के आधार पर विद्यार्थियों का काव्य बोध परखने हेतु 4 प्रश्न पूछे जाएंगे (2×4) ऑप्शन सहित = 8 अंक

C) पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग – 1 – 6 अंक

1. कृतिका के निर्धारित पाठों के आधार पर 2 प्रश्न (ऑप्शन सहित) पूछे जाएंगे (3×2) = 6 अंक

4) लेखन – 20 अंक

किन्हीं तीन विषयों पर 80 से 100 शब्दों में किसी एक विषय पर अनुच्छेद (5×1) = 5 अंक
औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र (5×1)= 5 अंक
संवाद लेखन (Dialogue Writing) विकल्प सहित (5×1) = 5 अंक

लघु कथा लेखन (Short Story Writing) पर 100-120 शब्दों में विकल्प सहित 
5 अंक

श्रवण तथा वाचन (Listening and Reading) – 10 अंक

परियोजना (Assignment) – 10 अंक

Check it: Hindi ASL Topics 

Hindi Syllabus-B Question Paper Design

Class-9 Hindi Syllabus में सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम बी प्रश्न पत्र डिजाइन इस प्रकार हैं:

Exam Weight Division

1) अपठित गद्यांश अतिलघु आत्मक (Very short questions) एवं लघु आत्मक (short questions) प्रश्न पूछे जाएंगे 

प्रश्नोत्तर – 10 अंक (100 से 150 शब्दों के)

(1 अंक के 2 प्रश्न = 2 अंक) ( 2 अंक के 4 प्रश्न= 8 अंक)

2) व्याकरण  (1 अंक x 16 प्रश्न) = 16 अंक 

शब्द और पद (Words and Phrases) = 2 अंक

अनुस्वार 1 अंक

अनुनासिक 1 अंक

उपसर्ग 2 अंक

प्रत्यय 2 अंक

श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द – 2 अंक

पर्यायवाची- 2 अंक

विलोम-2 अंक

अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद 2 अंक

3) पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग 1 तथा पूरक पाठ्यपुस्तक संचन (Supplementary Textbook collection) भाग 1

A) गद्य खंड = 11 अंक

    लघु प्रश्न (Short Questions) (2 अंक x 3 प्रश्न) = 6 अंक

    गद्य पर एक निबंधात्मक प्रश्न विकल्प सहित (5 अंक x 1 प्रश्न) = 5 अंक

B) काव्य खंड = 11 marks

     काव्य खंड के आधार पर लघु प्रश्न (2 अंक x 3 प्रश्न) = 6 अंक

     कविता प्रश्न विकल्प सहित (5 अंक x 1 प्रश्न) = 5 अंक

C) संचयन के दो प्रश्न पूछे जाएंगे विकल्प सहित (3 अंक x 2 प्रश्न) = 6 अंक

4) लेखन – 26 अंक

A) एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद (Article) विकल्प सहित ( 6 अंक x 1 प्रश्न) = 6 अंक

B) किन्हीं तीन विषय पर 80 से 100  शब्दों में किसी एक विषय पर अनुच्छेद (5 x 1) = 5 अंक

C) औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर पत्र (5 x 1) = 5 अंक

D) संवाद लेखन विकल्प सहित (5 x 1)= 5 अंक

E) लघु कथा लेखन 100-120 शब्दों में विकल्प सहित (5 x 1) = 5 अंक

5) A) श्रवण कथा वाचन – 10 अंक

    B) परियोजना – 10 अंक

Class-9 Hindi Syllabus में हिंदी पाठ्यक्रम बी पाठ्यक्रम – निर्धारित पुस्तकें

Spiy (भाग – 1)धीरज मालवे – वैज्ञानिक चेतना के वाहकचद्रशेखर वेंकट रमनरामधारी सिंह दिनकर- गीत-अगीत, काका कालेलकर-कीचड़ काव्य, स्वामी कमांड-वेंकट के समान दर्शक, दर्शक अमीर अकबरी-मन नामहरिवंशराय बच्चन-अजित पंडित और अर्जुनपार्थ में..
ध्यानयन (भाग – 1)कल्लू कुम्हार की उनाकोटी, मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय

Source: Personality Development Tips in Hindi

CBSE Class 9 Hindi Syllabus कैसे करें डाउनलोड?

सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम ए और कोर्स बी पाठ्यक्रम को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए नीचे सूचीबद्ध प्रक्रिया का पालन करें:

  1. सीबीएसई शैक्षणिक की आधिकारिक वेबसाइट – https://cbseac.nic.in/ पर जाएं।
  2. होमपेज में, “Curriculum” टैब पर क्लिक करें ।
  3. ड्रॉप-डाउन मेनू से “संशोधित Curriculum 2020-21” चुनें।
  4. “संशोधित माध्यमिक पाठ्यक्रम (IX-X)” लिंक पर क्लिक करें।
  5. अब लिंक पर क्लिक करें “संशोधित भाषाएँ – (समूह-एल)”।
  6. यहां लिंक “REVISED – हिंदी कोर्स-ए” और “संशोधित – हिंदी कोर्स-बी” लिंक पर क्लिक करें।
  7. कक्षा 9 हिंदी पाठ्यक्रम ए या कोर्स बी सिलेबस 2020-21 पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देगा। डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
  8. कक्षा 9 हिंदी ए और बी परीक्षा पैटर्न आपके लिए डाउनलोड हो जाएगा।

Class-9 Hindi Syllabus में कक्षा 9 हिंदी ए परीक्षा पैटर्न

यहां इस खंड में, हमने कक्षा 9 हिंदी ए परीक्षा पैटर्न (परीक्षा भरण विभाजन) का उल्लेख किया है। छात्र शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 9 हिंदी-ए परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

Subject matterTotal Marks
अपठित अंश10
व्याकरण के लिए निर्धारित विषय-वस्तु का बोध भाषिक बिंदु / सरहाना आदि पर प्रश्न16
पाठ्य पाठ्यक क्षितिज भाग -1 और अनुपूरक पाठ्य सामग्रीक कृतिका भाग 134
लेखन20
Total80

Check out: अच्छे विद्यार्थी के 10 गुण

Class-9 Hindi Syllabus में कक्षा 9 हिंदी बी परीक्षा पैटर्न

इस खंड में, हमने कक्षा 9 हिंदी बी परीक्षा पैटर्न परीक्षा भरण विभाजन (exam fill division) का उल्लेख किया है। छात्र शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 9 हिंदी-बी परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

Subject matterTotal Marks
अपठित गद्यांश10
व्याकरण16
पाठ पाठ्यक्रमक स्पर्श भाग 1 व पूरक पाठ पाठ्यक्रमक संचयन भाग 128
लेखन26
Total80

विषय – हिंदी (कोस ‘अ’ ) 

विषय कोड – 002

कक्षा नौवीं पाठ्यक्रम से निम्नलिखित पाठ हटा दिए गए हैं-

क्षितिज भाग 1काव्य खंड





गद्य खंड
कबीर साखीया व शब्द पाठ से शब्द सुमित्रा नंदन पंत ग्राम श्री केदारनाथ अग्रवाल चंद्र ग्रहण से लौटती बेर सर्वेश्वर दयाल सक्सेना मेघ आए चंद्रकांत देवताले यमराज की दिशा
श्यामाचरण दुबे – उपभोक्तावाद की संस्कृति चपला देवी – नाना साहेब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया, महादेवी वर्मा मेरे बचपन के दिन, हजारी प्रसाद द्विवेदी एक कुत्ता और एक मैना
कृतिका भाग 1फणीश्वर नाथ रेणु इस जल प्रलय में, शमशेर बहादुर सिंह किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

विषय हिंदी ( कोर्स ब)

विषय कोड 085

कक्षा नौवीं से निम्नलिखित पाठ हटा दिए गए हैं

स्पर्श भाग 1निरंजन मालवे- वैज्ञानिक चेतना के वाहक चंद्रशेखर वेंकट रामनरामधारी सिंह दिनकर गीत अगीतकाका कालेलकर कीचड़ का काव्यस्वामी आनंद शुक्र तारे के समाननसीब अब अकबराबादी आदमी नामाहरिवंश राय बच्चन अग्निपथअरुण कमल नए इलाके में
संचयन भाग 1कल्लू कुमार की उनाकोटी, मेरा छोटा सा निजी पुस्तकालय

Revised Syllabus of Class 9 CBSE 2021

CBSE Class 9 Hindi Syllabus
Source – CBSE
CBSE Class 9 Hindi Syllabus
Source – CBSE

CBSE Class 9 Hindi Deleted Syllabus

क्षितिज, भाग-1

काव्य खंड

  • कबीर- साखियां व सबद पाठ से सबद-2
  • सुमित्रानंदन पंत- ग्राम श्री
  • केदारनाथ अग्रवाल- चंद्र गहना से लौटती बेर
  • सर्वेश्वर दयाल सक्सेना- मेघ आए
  • चंद्रकांत देवताले – यमराज की दिशा

गद्य खंड

  • श्यामाचरण दूबे – उपभोक्तावाद की संस्कृति
  • चपला देवी – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
  • महादेवी वर्मा – मेरे बचपन के दिन
  • हजा़री प्रसाद द्विवेदी – एक कुत्ता और एक मैना

कृतिका, भाग –1

फणीश्वर नाथ रेणु – इस जल प्रलय में

शमशेर बहादुर सिंह – किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

Check Out: बेस्ट एब्रॉड यूनिवर्टीज

मार्किंग स्कीम क्या होती है?

मार्किंग स्कीम का मतलब होता है किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में सही उत्तरों के लिए या प्रोफिशिएंसी के लिए अंक देने की एक प्रणाली।

Check it: भारत के बेस्ट एक्टिंग कॉलेज (Best Acting Colleges in India)

Reduced Syllabus क्या होता है?

पाठ्यक्रम को उसके पिछले स्तर से कम कर देना। पाठ्यक्रम से विषयों या चैप्टर को विशेष रूप से कुछ खामियों का या किसी अन्य कारण से कम कर देना।

Check it: ये है बेस्ट Sanskrit Colleges

Revised Syllabus क्या होता है?

संशोधित पाठ्यक्रम में परीक्षा में किसी भी विषय को जोड़ना और हटाना शामिल है। यह किसी भी विषय का हो सकता है और किसी भी मामले से संबंधित हो सकता है।

Check it: भारत के बेस्ट फार्मेसी कॉलेज (Best Pharmacy Colleges in India)

FAQ

प्रश्न 1: हिंदी ए और हिंदी बी के बीच क्या अंतर है?

उत्तर: दोनों सीबीएसई पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। लेकिन, हिंदी A को हिंदी B से अधिक कठिन माना जाता है।

प्रश्न 2: हिंदी A के लिए किसे चुनना चाहिए?

उत्तर: आमतौर पर, जो छात्र कक्षा 1 से हिंदी पढ़ रहे हैं, वे हिंदी-ए का विकल्प चुनते हैं क्योंकि सीबीएसई कक्षा 9 हिंदी ए पाठ्यक्रम हिंदी-बी की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन है।

प्रश्न 3: क्या हिंदी-ए और बी का सिलेबस समान है?

उत्तर: नहीं, CBSE वर्ग 9 हिंदी पाठ्यक्रम 2020-21 उन दोनों के लिए अलग है। इसलिए संबंधित सिलेबस को देखें और उसी के अनुसार तैयारी करें।

प्रश्न 4: सीबीएसई कक्षा 9 की हिंदी पुस्तक का नाम बताइए?

उत्तर: कक्षा 9वीं सीबीएसई की चार किताबों के नाम हैं: कृतिका, क्षितिज, संचार और स्पर्श।

प्रश्न 5: प्रश्न: 9वीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में कितने चैप्टर हैं?

उत्तर: 9वीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में कुल 17 चैप्टर हैं।

प्रश्न 6: कक्षा 9 में 100% स्कोर कैसे करूं?

1. अपनी खुद की लिखावट में हर अध्याय के लिए विस्तृत नोट्स बनाएं।
2. नियमित अंतराल पर उन नोटों को संशोधित करें।
3. सभी प्रश्नों को कई-कई बार हल करें।
4. छात्र कोचिंग जा रहे हैं या नहीं आत्म-अध्ययन बहुत मायने रखता है।
5. अपनी पाठ्यपुस्तकों के अलावा अन्य अच्छी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें।
6. जो आपने अपने दोस्तों और दूसरों से सीखा है उससे सीखने की कोशिश करें, इससे बेहतर समझने में मदद मिलेगी।
7. स्पष्ट होने के लिए अपने मन में कोई संदेह न करें।

Check it: भारत में लाइब्रेरी साइंस कॉलेज [Library Science Colleges in India]

CBSE Class-9 Hindi Syllabus के इस ब्लॉग में आपने जाना हिंदी कोर्स ए और बी का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, Reduced Syllabus, Revised Syllabus क्या होता है, आदि। हमें उम्मीद है कि CBSE Class-9 Hindi Syllabus के इस ब्लॉग से आप इन सभी चीज़ों को आसानी से समझ गए होंगे, और इसे आगे भी शेयर कीजिए जिससे यह अन्य छात्रों तक भी पहुंचे। आपको इसी तरह या और तरह के ब्लॉग्स पढ़ने हैं तो आप हमारी Leverage Edu वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*