BSW Course Details in Hindi: जानिए BSW कोर्स क्या है और कैसे करें?

2 minute read
BSW Course Details in Hindi

समाजसेवा एक बहुत ही अच्छा काम माना जाता है। कुछ लोग हॉबी के तौर पर या धर्म से जोड़कर समाजसेवा का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे करियर भी बनाया जा सकता है। इससे जुड़े दो डिग्री कोर्सेस होते हैं। डिग्री लेवल पर BSW और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर MSW। इस ब्लॉग में BSW course details in Hindi में बताया गया है। BSW एक तीन साल का बैचलर कोर्स है जिसमें सोशल वर्क से जुड़ा सिलेबस पढ़ाया जाता है। यहाँ इस कोर्स से संबन्धित सम्पूर्ण  जानकारी विस्तार से दी जा रही है। BSW course details in hindi के बारे में जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़ें।  

कोर्स BSW  
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ सोशल वर्क 
कोर्स की अवधि तीन साल 
कोर्स टाइप बैचलर डिग्री 
फील्ड सोशल वर्क 

BSW कोर्स क्या है?

BSW course details in Hindi एक तीन साल का बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में समाज कल्याण के कार्यों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इसमें में तीन साल की अवधि में यह पढ़ाने की कोशिश की जाती है कि किस तरह से प्रोफेशनल तरीके से सामाजिक समस्याओं को सुलझाया जा सकता है और एक बेहतर समाज बनाने की कोशिश की जा सकती है। 

BSW कोर्स क्यों करें?

BSW course details in Hindi क्यों करें इस बारे में आप नीचे दी जा रही जानकारी की मदद से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं: 

  • यदि आपको समाज सेवा से जुड़े कामों में दिलचस्पी है तो आपको BSW कोर्स जरूर करना चाहिए। 
  • अगर आप में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून है तो यह कोर्स आप कर सकते हैं। 
  • यदि आप विदेश में जाकर नौकरी करने की सोच रखते हैं तो यह कोर्स आपके काम आ सकता है। BSW कोर्स करने के बाद विदेश में जॉब लगने की काफी संभावनाएं होती हैं । 
  • इस क्षेत्र में करियर के बहुत से विकल्प उपलब्ध है, जिनमें आप अपने करियर के साथ समाज सेवा भी कर सकते हैं।

BSW कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

BSW course details in Hindi करने के लिए निम्नलिखित स्किल्स होना ज़रूरी है : 

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • समाज कल्याण की सोच 
  • क्रिटिकल थिंकिंग 
  • जागरूकता 
  • ईमानदारी 
  • भावनात्मक बौद्धिक क्षमता 
  • अच्छा श्रोता 
  • सहिष्णुता 
  • सबको साथ लेकर चलने की क्षमता 
  • मैनेजमेंट स्किल्स 

BSW कोर्स सिलेबस

BSW कोर्स का सिलेबस इस प्रकार है : 

  • ह्यूमेनिटीज़ एंड सोशल साइंसेस 
  • साइकोलॉजी 
  • सेक्शुअल हेल्थ एजुकेशन 
  • सब्सटेन्स एब्यूज 
  • काउंसलिंग

BSW के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी

BSW course details in Hindi की पढ़ाई करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ इस प्रकार हैं : 

BSW कोर्स के लिए भारत के प्रमुख संस्थान

BSW कोर्स के लिए भारत के प्रमुख संसथान इस प्रकार हैं : 

  • जामिया मिलिया इस्लामिया 
  • अमेठी यूनिवर्सिटी, नोएडा 
  • NIMS यूनिवर्सिटी 
  • श्याम यूनिवर्सिटी 
  • श्री सास्था ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस 

BSW कोर्स के लिए योग्यता

BSW कोर्स करने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक हैं : 

  • किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास की हो। 
  • कुछ विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए 12वीं में कम से कम 55% अंक के साथ पास होना अनिवार्य होता है।  
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।
  • कुछ यूनिवर्सिटीइज में प्रवेश लेने के लिए SAT एग्जाम या ACT एग्जाम का स्कोर भी आवश्यक होता है।  

BSW कोर्स के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंति

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

BSW कोर्स के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

BSW के लिए प्रवेश परीक्षाएं निम्नलिखित हैं : 

  • Delhi University Entrance Exam
  • Jawaharlal Nehru Entrance Exam
  • Andhra Pradesh Research Common Entrance Test
  • Presidency University Bachelor Degree Entrance Test
  • Central Universities Common Entrance Test
  • Aligarh Muslim University Entrance Test
  • Jamia Millia Islamia University Entrance Test
  • IELTS, TOEFL, SAT, ACT

बेस्ट बुक्स

BSW के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैं : 

किताब का नाम लेखक/ प्रकाशक का नाम यहाँ से खरीदें 
Social Work: An Empowering Profession Brenda L. DuBois and Karla यहाँ से खरीदें 
Generalist Social Work Practice: An Empowering ApproachKarla Krogsrud Miley, Michael W. O’Melia, and Brenda L. DuBois यहाँ से खरीदें 
Human Behavior and the Social Environment: Shifting Paradigms in Essential Knowledge for Social Work Practice Joe M. Schriverयहाँ से खरीदें 
An Introduction to Group Work Practice Ronald W. Toseland and Robert F. Rivas –यहाँ से खरीदें 
Social Work and Social Welfare: An InvitationMarla Berg-Weger यहाँ से खरीदें 

करियर स्कोप 

BSW करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में जा सकते हैं : 

  • गैर सरकारी संगठनों मैं 
  • विभिन्न कंपनियों में 
  • सरकारी संस्थानों में 
  • हेल्थ सेंटर्स 
  • हॉस्पिटल्स 
  • सरकारी कंपनियों में 

टॉप रिक्रूटर्स

टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी है:

  • UNICEF
  • CRY (Child Rights and You)
  • Smile Foundation
  • Helpage India
  • Oxfam
  • Goonj
  • Pratham
  • Nani Kali
  • Care India
  • Sammaan Foundation

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी 

BSW कोर्स के बाद लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल और सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है: 

जॉब प्रोफ़ाइल सैलरी 
सोशल वर्कर 3 से 5 लाख रूपए सालाना 
प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर 4 से 6 लाख रूपए  सालाना 
सोशल एजुकेटर 3 से 5 लाख रूपए सालाना 

FAQs 

BSW की फ़ुल फ़ॉर्म क्या होती है? 

BSW की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ सोशल वर्क होती है।  

BSW कोर्स कितने साल का होता है? 

BSW कोर्स 3 साल का होता है।  

BSW के बाद सोशल वर्क में मास्टर्स करने के लिए कौनसा कोर्स है? 

आप चाहें तो BSW के बाद MSW यानि मास्टर्स इन सोशल वर्क का कोर्स कर सकते हैं।   

उम्मीद है, BSW course details in Hindi के बारे में आपको इस ब्लॉग के माध्यम से समझ आ गया होगा। यदि आप विदेश में BSW कोर्स करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*