BA 1st Year Syllabus in Hindi: जानिए BA प्रथम वर्ष का सम्पूर्ण सिलेबस

2 minute read
BA 1st Year Syllabus in Hindi

12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद आज के समय में अधिकतर युवा बीए कोर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के सामने करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस कोर्स की महत्वपूर्ण जानकरियां देंगे और इसके साथ BA 1st Year Syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे। 

कोर्स का नाम बी.ए (B.A)
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट्स
कोर्स ड्यूरेशन 3 साल (6 सेमेस्टर)
योग्यता 40-50% प्रतिशत अंको के साथ 12वीं
प्रवेश मेरिट या एंट्रेंस एग्जाम

BA कोर्स क्या है?

बीए यानी बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है। यह 2 से 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसमें छात्र किसी भी प्रकार की डिग्री चुन सकते हैं, जैसे बीए इतिहास, बीए मनोविज्ञान, बीए अर्थशास्त्र, बीए हिंदी, बीए अंग्रेजी आदि। यह भारत के सबसे लोकप्रिय ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम में से एक है, जिसे हाई स्कूल के बाद हर साल 90 लाख से अधिक छात्र करते हैं।

BA 1st Year का सम्पूर्ण सिलेबस क्या है?

BA 1st Year Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में छात्रों के लिए बीए पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है । आईये उसे विस्तार से जानते हैं। 

सब्जेक्ट्स सेमेस्टर 1 सेमेस्टर 2
इंग्लिश An introduction to literary studies :  What is Literature?, Reading Poetry, Reading Prose,Reading Drama, Readings: Issues in Literature, Culture, and Criticism

European classical literature : Introduction to European Classical Literature, Homer, Sophocles, Discussion: Old Comedy, Roman Comedy, The Bible, Sappho, Prescribed selections
Indian classical literature : Introduction to Indian Classical Literature, The Mahabharata, Kalidasa, Sudraka, Introduction to Atikal, Deb Sen, ‘A Woman’s Retelling of the Rama Tale

British literature 1: from medieval to the renaissance : Introduction to early and late medieval literature, The Wife’s Lamen, Poetry, Introduction to Shakespeare, Reading
हिस्ट्री भारत का इतिहास-1 : रिकंस्ट्रक्शन ऑफ़ अन्सिएंट इंडियन हिस्ट्री, प्री हिस्टोरिक हंटर गेदरर्स, अडवेंट ऑफ़ फ़ूड प्रोडशन, हड़प्पा सभ्यता, सोशल स्ट्रैटिफिकेशन, पोलिटिकल एफिलिएशन, रिलिजन एंड फिलोसफी, आर्यन प्रॉब्लम

सोशल स्ट्रक्चर एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द एन्सिएंट वर्ल्ड : एवोल्यूशन ऑफ़ मैनकाइंड, फ़ूड प्रोडक्ट्स, नोमेडिक ग्रुप्स इन सेंट्रल एंड वेस्ट एशिया, स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट ग्रीस, ब्रोंज ऐज सिविलाईजेशन, पॉलिसीस इन एन्सिएंट ग्रीस
कॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
भारत का इतिहास 2 : इकॉनमी एंड सोसाइटी (from 300 BC to AD 300), चेंजिंग पोलिटिकल पैटर्न्स (c. 300 BCE to c. 300 BCE), टुवर्ड्स अर्ली मेडिएवल इंडिया (from about CE 4th century CE to CE 750), रिलिजन, फिलोसफी एंड सोसाइटी  (circa 300 BCE–750 CE), कल्चरल डेवलपमेंट्स (circa 300 BCE – CE 750)

सोशल फार्मेशन एंड कल्चरल पैटर्न ऑफ़ द मेडिएवल वर्ल्ड : स्लेव सोसाइटी इन एन्सिएंट रोम, रिलिजन एंड कल्चर इन एन्सिएंट रोम, क्राइसिस ऑफ़ द रोमन एम्पायर, इकनोमिक डेवलपमेंट इन यूरोप फ्रॉम 7th टू 14th सेंचुरी, रिलिजन एंड कल्चर इन मेडिएवल यूरोप, सोसाइटी इन द सेंट्रल इस्लामिक लैंडकॉनकर्रेंट एबिलिटी लैंग्वेज
इकोनॉमिक्स इंट्रोडक्टरी माइक्रोइकोनॉमिक्स : एक्सप्लोरिंग द सब्जेक्ट्स ऑफ़ इकोनॉमिक्स, मार्केट्स एंड वेलफेयर, फैमिली, फर्म एंड परफेक्ट, मार्केट स्ट्रक्चर, इमपरफेक्ट मार्केट स्ट्रक्चर, इनपुट मार्केट

मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 1 : इनिशियल, फंक्शन ऑफ़ रियल वेरिएबल, सिंगल वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन, इंटीग्रेशन ऑफ़ फंक्शन, डिफरेंशियल एक्वेशन
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-Iजनरल इलेक्टिव Course-I
इंट्रोडक्टरी मैक्रोइकॉनॉमिक्स : इंट्रोडक्शन टू मैक्रोइकॉनॉमिक्स एंड नेशनल इनकम एकाउंटिंग, वेल्थ, इन्फ्लेशन, क्लोज्ड इकॉनमी इन द शार्ट रन

मैथमेटिकल मेथड्स फॉर इकोनॉमिक्स- 2 : डिफरेंशियल एक्वेशन, लीनियर एल्जेब्रा, फंक्शन ऑफ़ सेवरल रियल वेरिएबल, मल्टी वेरिएबल ऑप्टिमाइजेशन, 
कंपल्सरी कोर्स (AECC)-IIजनरल इलेक्टिव Course-II
सोशिओलॉजीइंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-I : नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी , सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन 

सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –I : इंट्रोडक्शन, सोशल इंस्टीट्यूशन, विसुअल प्रोग्राम
इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी-II: नेचर एंड स्कोप ऑफ़ सोशियोलॉजी- सोशियोलॉजी एंड इट्स रिलेशनशिप विद अदर सोशल साइंस, सोशियोलॉजिकल कॉन्सेप्ट्स, थेओरिटिकल ओरिएंटेशन 

सोशियोलॉजी ऑफ़ इंडिया –II : इंडिया एस एन ऑब्जेक्ट ऑफ़ नॉलेज, सोशल चेंज, कम्युनलिस्म, सेकुलरिज्म एंड नेशनलिस्म, कंटेम्पररी सोर्स ऑन इंडियन सोसाइटी
साइकोलॉजीइंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी: इंट्रोडक्शन, फीलिंग, लर्निंग एंड इंस्पिरेशन, मेमोरी

स्टैटिस्टिकल मेथड्स फॉर साइकोलॉजिकल रिसर्च-1: इंट्रोडक्शन, फ़्रीक्वेंसी डिस्ट्रीब्यूशन, पर्सेंटाइल और परसेंटाइल रैंक, ग्राफ़िक रिप्रजेंटेशन ऑफ़ डाटा, मेसर सेंट्रल टेन्डेन्सी, मेसर ऑफ़ वरिएबिलिटी, स्टैंडर्ड (जेड) स्कोर, नॉर्मल प्रोबैबिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन, कोरिलेशन, रैंडम सैंपलिंग एंड सैंपलिंग डिस्ट्रीब्यूशन, एनवायर्नमेंटल साइंस 
बायोसाइकोलॉजी : इंट्रोडक्शन टू बायोसाइकोलॉजी, वर्किंग ब्रेन, आर्गेनाइजेशन ऑफ़ द नर्वस सिस्टम, न्यूरोएंडोक्राइन सिस्टम

साइकोलॉजी ऑफ़ इंडिविजुअल डिफरेंसेस : पेर्सोना, इंटेलिजेंस, इंडियन पर्सपेक्टिव, एन्हैंस इंडिविजुअल एबिलिटी, इंग्लिश कम्युनिकेशन 


पॉलिटिकल साइंस अंडरस्टैंडिंग पॉलिटिकल थ्योरी, कंस्टीट्यूशनल गवर्नमेंट एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया, इंग्लिश लैंग्वेज, एनवायर्नमेंटल साइंस
जनरल इलेक्टिव-
पोलिटिकल थ्योरी – कॉन्सेप्ट्स एंड डिबेट, पॉलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया
जनरल इलेक्टिव-II 
जियोग्राफी जिओमोरफोलॉजी: प्रोसेस एंड डेवलपमेंटकार्टोग्राफिक टेक्निक्स ( प्रैक्टिकल) जनरल इलेक्टिव सब्जेक्टह्यूमन जियोग्राफी : पॉपुलेशन, स्पेस एंड सोसाइटी सेट्लमेंट्सथीमैटिक कार्टोग्राफी (प्रैक्टिकल)जनरल इलेक्टिव सब्जेक्ट

यूनिवर्सिटी के अनुसार BA 1st Year Syllabus in Hindi

यूनिवर्सिटी के अनुसार BA 1st Year Syllabus in Hindi की पीडीएफ नीचे दी जा रही है: 

BA 1st Year Syllabus in Hindi 2023

यूनिवर्सिटी सिलेबस PDF लिंक 
शेखावाटी यूनिवर्सिटी Download
राजस्थान यूनिवर्सिटीDownload
JNVU यूनिवर्सिटी Download
MLSU यूनिवर्सिटी Download
MDSU यूनिवर्सिटी Download
Brij यूनिवर्सिटी Download
GGTU यूनिवर्सिटी Download
MJPRU यूनिवर्सिटी Download
MGKVP यूनिवर्सिटी Download
VBSPU यूनिवर्सिटी Download
अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी Download
CCS यूनिवर्सिटी Download
कानपूर यूनिवर्सिटी Download
आगरा यूनिवर्सिटी Download

B.A. (PASS COURSE) PART-1st

सब्जेक्ट सिलेबस PDF लिंक 
B.A. (Pass Course) Part-IDownload
B.A. (Hons.) Part-IDownload
B.A. (Deaf, Dumb & Blind) (Part-I)Download

BA के लिए जरूरी योग्यता

बीए कोर्स करने के लिए योग्यता इस प्रकार है:-

  • इस कोर्स में अप्लाई करने के लिए उम्मीद्वारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से अच्छे अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जो छात्र भारत में इस कोर्स का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें प्रवेश परीक्षा CUET के लिए उपस्थित होना होगा। वहीं अधिकतर विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं।
  • विदेशी विश्वविद्यालयों के मामले में, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में IELTS या TOEFL या PTE आदि के टेस्ट स्कोर जरूरी होते हैं।

BA के परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

BA के परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको निम्नलिखित कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हे आप अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं-

  • उम्मीद्वारों को सिलेबस से अपडेट रहना बहुत ही जरूरी है। 
  • अभ्यास करते रहे ताकि आप सिलेबस से वाकिफ हो जाए।  
  • अपनी वोकैबुलरी में सुधार करें, क्योंकि बीए कोर्स करने वाले छात्रों के पास अच्छी कम्युनिकेशन और राइटिंग स्किल होना आवश्यक है। 
  • ठीक से अध्ययन करने के लिए एक टाइम टेबल बनाये और उसी के अकॉर्डिंग चलें।  
  • रिविज़न करें।  

BA 1st Year के लिए बेस्ट बुक्स

BA 1st Year के लिए बेस्ट बुक्स निम्नलिखित है:-

किताब का नाम लेखक यहाँ से खरीदे 
B.A 1st year Indian History – Culture Telugu Akademiयहाँ से खरीदे 
B.A First Year Sociology Telugu Akademiयहाँ से खरीदे 
English 1st Year BAChethana Book Houseयहाँ से खरीदे 
B.A / B.Sc First Year Physical GeographyT Pratigna यहाँ से खरीदे 
English Prose and Writing Skills Dr AK Dikshit, Rakesh Kumarयहाँ से खरीदे 

FAQs

बीए में कितने विषय होते हैं?

बीए के पाठ्यक्रम में लगभग 5 विषय होते हैं।

बीए के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

बीए अर्थशास्त्र और बीए राजनीति विज्ञान सबसे अच्छे विकल्प माने जाते हैं। भारत के अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए उच्च कटऑफ है। 

बीए में आसान विषय कौन से हैं?

शारीरिक शिक्षा, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र और गृह विज्ञान अन्य विषयों की तुलना में बीए के आसान विषय माने जाते हैं।

बीए के लिए योग्यता क्या है?

इसके लिए छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त परीक्षा बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

BA करने के क्या फायदे हैं?

BA करने के बाद आपके सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं।  जैसे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी की  तैयारी कर सकते हैं। या आप टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि बन सकते है। 

आशा करते हैं कि आपको BA 1st Year Syllabus in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। सिलेबस से जुड़े ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

4 comments