जानिए बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

2 minute read
जानिए बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

बीकॉम तीन वर्ष का अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को तीन वर्षों में 6 समेस्टर पढ़ने कम्पलसरी होते हैं। जिसमें एक वर्ष में दो सेमेस्टर का एग्जाम देना अनिवार्य होता हैं। बीकॉम कोर्स में स्टूडेंट्स को इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, इंग्लिश, मैथ्स, एकाउंटिंग, बिज़नस लॉ, टैक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे अहम सब्जेट्स पढ़ने कम्पलसरी होते हैं। 

बीकॉम एक पॉपुलर कोर्स है जिसमें हर साल लाखों बच्चे 12वीं कक्षा पास करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेते हैं। बीकॉम एक अकादमी कोर्स है जिसमें स्टूडेंट्स को एकाउंटिंग, टैक्स और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों को मुख्य रूप से पढ़ाया जाता हैं। जानते है बीकॉम कोर्स का कंप्लीट जानकारी। 

बीकॉम कोर्स का कंप्लीट सिलेबस

बीकॉम में कितने सब्जेक्ट होते हैं जानने के साथ साथ इस कोर्स का अब इस कोर्स का कंप्लीट सिलेबस भी जानिए। यहां बीकॉम कोर्स के तीन वर्षों के 6 सेमेस्टर का कंप्लीट सिलेबस दिया जा रहा हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

बीकॉम 1st सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 1st Semester subject in Hindi)

1. Environmental Studies
2. Economics
3. Financial Accounting
4. Computer Applications and IT
5. Maths / Computer
6. Business Organisations and Management
7. English Language
8. Elective Courses: Principles of Microeconomics, New Venture Planning

बीकॉम 2nd सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 2nd Semester subject in Hindi)

1. Business Laws
2. Financial Systems
3. Environmental Studies
4. Corporate Communication
5. Financial Systems
6. Elective Courses: Principles of Macroeconomics Foreign Exchange Markets

बीकॉम 3rd सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 3rd Semester subject in Hindi)

1. Financial Markets and Institutions
2. Banking and Insurance
3. Income Tax Laws
4. Indian Economy
5. Corporate Accounting-I
6. Microeconomics-I

बीकॉम 4th सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 4th Semester subject in Hindi)

1. Corporate accounting-II
2. Basics of cost accounting labor
3. Managerial communication
4. Elements of company Law
5. The Indian banking system and central banking
6. Overheads SPL

बीकॉम 5th सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 5th Semester subject in Hindi)

1. Cost accounting
2. Banking & Financial systems
3. Marketing Management
4. Income Tax
5. Entrepreneurship
6. Strategic Management

बीकॉम 6th सेमेस्टर सब्जेक्ट्स (B.com 6th Semester subject in Hindi)

1. Advance accounting paper 2
2. Management and Information Systems
3. Contemporary Indian economics Issue and policies
4. Mercantile Law-II
5. Marketing Management
6. Principles of Auditing
7. Elective Courses: International Business, Management Accounting, Corporate Tax Planning

बीकॉम के प्रकार

बी कॉम दो प्रकार का होता है:

  1. बीकॉम जनरल
  2. बीकॉम ऑनर्स 

बीकॉम स्पेशलाइज़ेशन लिस्ट

बी कॉम के स्पेशलाइज़ेशन लिस्ट नीचे दिए गए हैं- 

  •  बीकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स
  •  बीकॉम अर्थशास्त्र
  •  बीकॉम मार्केटिंग
  •  बीकॉम अकाउंटेंसी
  •  बीकॉम फाइनेंस
  •  बीकॉम एकाउंटिंग और फाइनेंस
  •  बीकॉम बैंकिंग और फाइनेंस
  •  बीकॉम बैंकिंग मैनेजमेंट
  •  बीकॉम बैंकिंग और इंश्योरेंस
  •  बीकॉम इंश्योरेंस मैनेजमेंट
  •  बीकॉम पर्यटन और यात्रा प्रबंधन
  •  बीकॉम बिजनेस इकोनॉमिक्स
  •  बीकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  •  बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन
  •  बीकॉम कॉर्पोरेट सेक्रेटरीशिप
  •  बीकॉम ई-कॉमर्स
  •  बीकॉम फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  •  बीकॉम फाइनेंशियल एकाउंटिंग
  •  बीकॉम फॉरेन ट्रेड मैनेजमेंट
  •  बीकॉम प्रोफेशनल
  •  बीकॉम मैनेजमेंट स्टडीज
  •  बीकॉम स्टेटिस्टिक्स
  •  बीकॉम सप्लाई चेन मैनेजमेंट
  •  बीकॉम टैक्स प्रोसेस एंड प्रैक्टिस
  •  बीकॉम टैक्सेशन
  •  बीकॉम कैपिटल मार्केट
  •  बीकॉम कंप्यूटर साइंस
  •  बीकॉम अकाउंटिंग

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि बीकॉम ने कितने सब्जेक्ट होते हैं और इससे संबंधित सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। अगर आप विदेश में बीकॉम करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*