अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ (Andhe Ki Lathi Muhavare Ka Arth) होता है, जब आप किसी व्यक्ति का एकमात्र सहारा बन जाते हैं या होते हैं। तो हम कहते हैं तुम मेरे अंधे की लाठी हो। इस ब्लॉग के जरिये हम अंधे की लाठी मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है। इसे हम किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं नीचे देखें। हम इस लेख में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण मुहावरों को हिंदी वर्णमाला के क्रम में आपको बताएंगे।
अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ क्या है?
अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ (Andhe Ki Lathi Muhavare Ka Arth) होता है- एकमात्र सहारा आदि।
अंधे की लाठी पर व्याख्या
रमेश और अन्य किसानों की फसल मौसम की वजह से बर्बाद हो गयी अब मुआवजा ही उन किसानों के लिए अंधे की लाठी है।
अंधे की लाठी मुहावरे का वाक्य प्रयोग
- इस भवसागर को पार करने के लिए सिर्फ भगवान ही मुझे अंधे की लाठी है और कोई नहीं होता।
- मुसीबत के वक़्त अंधे की लाठी सिर्फ परिवार होता है।
- पूरे परिवार में सिर्फ महेश ही था जो उनके अंधे की लाठी है।
- प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति के लिए बचे हुए पैसे ही अंधे की लाठी होते हैं।
उम्मीद है, अंधे की लाठी मुहावरे का अर्थ (Andhe Ki Lathi Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।